भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने ठीक ही कहा है "विनाश काल विपरीत बुद्धि", यह INDI गठबंधन में कांग्रेस के साथ शामिल पार्टियों पर सटीक बैठ रही है। कांग्रेस जो अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय दलों की बैसाखी का सहारा लिए हुआ है। जीता-जागता उदाहरण बिहार में देखिए। जमीन राष्ट्रीय जनता दल की, कार्यकर्ता आरजेडी का, लेकिन वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गाँधी आगे रहे और तेजस्वी यादव पीछे, क्यों? जो राहुल अकेले दम पर मोदी सरकार से टक्कर लेने में पूरी तरह फेल होने की वजह से क्षेत्रीय दलों के कन्धों पर बैठ उछल रहे हैं, जिसका फायदा न कांग्रेस को हो रहा है और न ही क्षेत्रीय दलों को। बरहाल, कांग्रेस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताश्री को गाली देने से आरजेडी ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। अगर तेजस्वी अकेले प्रचार करते बीजेपी को टक्कर दे सकते थे, लेकिन नाकामयाब राहुल कांग्रेस के साथ-साथ आरजेडी का भी नुकसान कर दिया यानि हम तो डूबेंगे सनम तुम को भी लेकर डूबेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने राजनीतिक करियर में अब तक 111वीं गाली पड़ चुकी है। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी के मंच से उनकी माँ को गाली दी गई। इस पर मोदी भावुक भी नजर आए। गालियों की इस फेहरिस्त की शुरुआत कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी की ‘मौत के सौदागर’ से शुरू होती है।
मोदी की माँ हीराबेन मोदी को गाली दिए जाने के मुद्दे पर एनडीए ने 4 सितंबर को ‘बिहार बंद’ का ऐलान किया। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक यानी 5 घंटे के लिए ये बंद बुलाया गया है। बंद के दौरान अस्पताल, एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाएँ चालू रहेंगी। एनडीए का कहना है कि ये विरोध लोकतंत्र की गरिमा बचाने के लिए है।
दरअसल दरभंगा में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की माँ को गाली दी गई थी। राहुल गाँधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंच से पीएम और उनकी माँ के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो वायरल हो गया था। मंच पर राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे थे। गाली देने वाले शख्स मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पीएम मोदी ने चीन दौरे से लौटने के बाद सार्वजनिक तौर पर इस पर दुख जताते हुए भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “माँ के अपमान के लिए मैं आरजेडी-कांग्रेस को क्षमा कर सकता हूँ, लेकिन बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी।” पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी माँ को गालियाँ दी गईं। ये गालियाँ सिर्फ मेरी माँ का अपमान नहीं है। ये देश की माँ-बहन-बेटी का अपमान है।
मोदी को पड़ी 111 गालियाँ
ये कोई पहला मामला नहीं है, जब पीएम मोदी को कांग्रेस ने गाली दी हो। एनडीटीवी के मुताबिक, ‘मौत का सौदागर’ से लेकर ‘माँ की गाली’ तक पीएम मोदी को 111वीं बार गाली दी गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सितंबर 2024 में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को उस वक्त तक दी गई गालियों और अपमानजनक शब्दों की सूची उन्हें पकड़ाई थी।
इनमें ‘मौत का सौदागर’, ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, ‘नीच’, ‘कमीना’, ‘ज़हरीला सांप’, ‘बिच्छु’, ‘चूहा’, ‘रावण’, ‘भस्मासुर’,‘नालायक’,‘कुत्ते की मौत मरेगा’,‘मोदी को ज़मीन में गाड़ देंगे’, ‘राक्षस’, ‘दुष्ट’, ‘कातिल’, ‘हिंदू जिन्ना’, ‘जनरल डायर’,‘जेबकतरा’, ‘गंदी नाली का कीड़ा’, ‘काला अंग्रेज़’,‘कायर’, ‘औरंगज़ेब का आधुनिक अवतार’,‘दुर्योधन’,‘हिंदू आतंकवादी’,‘गदहा’, ‘नामर्द’, ‘चौकीदार चोर है’,‘तुगलक’, ‘मोदी की बोटी-बोटी काट देंगे’,‘साला मोदी’,‘नमक हराम’, ‘गंवार’,‘निकम्मा’ ‘पागल कुत्ता’, ‘भष्मासूर’ शामिल हैं।
सोनिया गाँधी ने कहा था ‘मौत का सौदागर’
पीएम मोदी को अपशब्द करने की शुरुआत कॉन्ग्रेस नेता सोनिया गाँधी ने शुरू की थी। 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘झूठे, बेईमान और मौत का सौदागर’ कहा था। इसके बाद गुजरात की जनता ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ रही बीजेपी को 182 में से 117 सीटें देकर इस गाली का जवाब दिया था।
लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान पड़ी गालियाँ
2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं में पहली बार केन्द्र की राजनीति में आए नरेन्द्र मोदी को गाली देने की जैसे प्रतियोगिता ही लग गई। कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने मोदी को ‘पागल कुत्ता’ कहा, वहीं गुलाम नबी आजाद ने गंगूतेली कह कर संबोधित किया। जयराम रमेश ने ‘भस्मासुर’, रेणुका चौधरी ने ‘वायरस’, सलमान खुर्शीद ने ‘बंदर’, संजय निरुपम ने ‘अनपढ़-गंवार’ तो जिग्नेश मेवाणी ने ‘नमक हराम’ कहा था। इमरान मसूद ने ‘ बोटी-बोटी काट देंगे’ कहा।
‘नीच आदमी’ से लेकर ‘चायवाला’ तक
2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को ‘नीच आदमी’ कहा था। इससे पहले उन्होंने ‘चायवाला’ भी कहा था। मणिशंकर अय्यर ने ‘चाय बेचने’ को लेकर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस मुख्यालय के सामने टपरी खुलवा देंगे।
राहुल गाँधी ने कहा ‘चौकीदार चोर है।’
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गाँधी ने रफाल सौदे को लेकर पीएम मोदी को ‘चौकीदार चोर है’ कहना शुरू किया। इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने ‘गंदी नाली का कीड़ा’ कहा था. यहाँ तक कि मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी की तुलना ‘रावण’ से की थी।
बिहार में ‘वोट चोर’ और माँ को दी गाली
बिहार विधानसभा चुनाव में दमखम लगा रहे राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को ‘वोट चोर’ कहा। हर मंच, हर रैली में ‘वोट चोर’ का नारा बुलंद कर रही कांग्रेस अब मोदी की माँ को गाली देने पर उतर आई है। इसका जवाब तो विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता देगी।
No comments:
Post a Comment