मुंबई पुलिस ने 2025 में 1000+ बांग्लादेशी घुसपैठियों को भेजा वापस, 401 पर क्रिमिनल केस दर्ज: पिछले साल की तुलना में 6 गुना, 2023 के मुकाबले 16 गुना अधिक

            2025 में 1000 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को भेजा वापस (फोटो साभार : indianexpress)
देशभर में अवैध घुसपैठ पर चल रही कड़ी कार्रवाई के बीच मुंबई पुलिस ने इस साल 17 नवंबर 2025 तक 1,001 बांग्लादेशी नागरिकों को डीपोर्ट किया है। यह संख्या पिछले साल की तुलना में छह गुना और 2023 के मुकाबले 16 गुना ज्यादा है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, जनवरी 2025 से अब तक अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ 401 क्रिमिनल केस दर्ज किए गए। कई संदिग्धों को अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया, जिनकी जाँच में नकली आधार कार्ड और अन्य भारतीय दस्तावेज भी मिले।

पुलिस अब नई रणनीति अपना रही है। कई मामलों में FIR दर्ज कर कोर्ट की अनुमति ली जा रही है, जबकि कुछ मामलों में कानून के विशेष प्रावधानों के तहत सीधे डीपोर्ट किया जा रहा है। पकड़े गए लोगों को पहले मुंबई से पुणे भेजा गया और फिर विशेष एयरफोर्स विमान से उन्हें असम-बांग्लादेश बॉर्डर पर ले जाकर वहाँ की सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा गया।

यह अभियान फरवरी से तेज हुआ, जब पहले 12 लोगों को सीमा पार भेजा गया। इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोप में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक शरिफुल इस्लाम के पास नकली आधार और भारतीय सिम मिलने के बाद कार्रवाई और सख्त हो गई। 

No comments: