ईरान में इस्लामी शासन के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने एक प्रतीकात्मक डिजिटल कदम उठाया है। प्लेटफॉर्म ने ईरान के आधिकारिक झंडे के इमोजी को बदलकर उसमें 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले इस्तेमाल होने वाला ऐतिहासिक ‘शेर और सूरज’ का झंडा दिखाना शुरू कर दिया है।
अब जब भी कोई यूजर X पर ईरानी झंडे का इमोजी इस्तेमाल करता है, तो वहाँ मौजूदा इस्लामिक रिपब्लिक का झंडा नहीं बल्कि शेर और सूरज वाला पुराना झंडा दिखाई देता है।
इस बदलाव को ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है। ईरान इस समय पिछले कई वर्षों के सबसे बड़े जन आंदोलन से गुजर रहा है। दिसंबर 2025 के अंत में शुरू हुए ये प्रदर्शन अब 100 से ज्यादा शहरों में फैल चुके हैं। इसकी वजह देश की खराब अर्थव्यवस्था, रिकॉर्ड महँगाई, मुद्रा अवमूल्यन और बेरोजगारी है। अब ये आंदोलन सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को हटाने की माँग तक पहुँच गया है।
Finally!
The true flag of Iran.
Thanks @X pic.twitter.com/ljUerbvABy
प्रदर्शनों के दौरान कई जगह हड़तालें हुई हैं, सुरक्षा बलों से झड़पें हुई हैं और सरकारी प्रतीकों को जलाने जैसे विरोध के तरीके अपनाए गए हैं। कई जगह शाह की वापसी या निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी के समर्थन में नारे भी लगे हैं। प्रदर्शनकारी बड़े पैमाने पर शेर और सूरज वाले पुराने झंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
X की प्रोडक्ट हेड निकिता बियर ने इस बदलाव की पुष्टि की। एक यूज़र ने उनसे ईरान के इमोजी को अपडेट करने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने ‘कुछ घंटे दीजिए’ कहकर जवाब दिया। बाद में उन्होंने GitHub पर X के इमोजी रिपॉजिटरी का लिंक शेयर किया, जहाँ ईरानी झंडे की इमेज बदली हुई दिखाई दी। इसके बाद यह बदलाव वेब प्लेटफॉर्म पर दिखने लगा।
In progress: https://t.co/nf3txQA1VT
— Nikita Bier (@nikitabier) January 9, 2026
Should be live sometime tomorrow on web.
इस बदलाव का असर पुराने सभी पोस्ट्स पर भी पड़ा है। यहाँ तक कि ईरानी सरकारी अकाउंट्स, सरकारी मीडिया और खुद खामेनेई के प्रोफाइल पर भी अब वही इमोजी दिख रहा है। इससे बचने के लिए कई सरकारी अकाउंट्स ने अपने प्रोफाइल से झंडे का इमोजी हटा दिया है। हालाँकि, मोबाइल फोन पर अभी कई जगह पुराना झंडा दिख रहा है क्योंकि वहाँ ऑपरेटिंग सिस्टम अपने इमोजी इस्तेमाल करता है।
इमोजी कैसे काम करते हैं और X ने ईरानी झंडे का इमोजी कैसे बदला
इमोजी दरअसल Unicode के जरिए तय किए गए मानक चिन्ह होते हैं, ताकि एक ही इमोजी अलग-अलग डिजिटल सिस्टम पर पहचाना जा सके। हालाँकि, इमोजी का दिखने का तरीका हर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग हो सकता है। इसकी वजह है अलग ऑपरेटिंग सिस्टम, फॉन्ट, सॉफ्टवेयर सपोर्ट और डिजाइन स्टाइल।
जैसे आईओएस (iOS) और मैकओएस (macOS) में एप्पल का अपना इमोजी फॉन्ट ‘एप्पल क्लर इमोजी’ इस्तेमाल होता है, जो ज्यादा रंगीन और डिटेल्ड होता है। एंड्रॉयड में गूगल का ‘नोटो क्लर इमोजी’ जबकि विंडो में ‘सेगो UI इमोजी’ का इस्तेमाल किया जाता है।
X इमोजी दिखाने के लिए अपनी ओपन-सोर्स लाइब्रेरी ‘Twemoji’ का इस्तेमाल करता है। इसके जरिए Unicode इमोजी को SVG या इमेज फाइल में बदला जाता है, जिससे हर प्लेटफॉर्म पर एक-जैसा लुक मिल सके। जरूरत पड़ने परX डिवाइस के अपने इमोजी फॉन्ट को भी ओवरराइड कर देता है।
वेब वर्जन पर Twemoji सीधे टेक्स्ट में मौजूद इमोजी को पहचानकर X के सर्वर से कस्टम इमेज दिखाता है। इससे Unicode स्टैंडर्ड बदले बिना इमोजी का डिजाइन बदला जा सकता है। ईरानी झंडे का इमोजी बदलने के लिए X ने अपने Twemoji GitHub रिपॉजिटरी में डिजाइन अपडेट किया।
इस बदलाव में इस्लामिक रिपब्लिक के मौजूदा प्रतीक की जगह 1979 से पहले वाला ‘शेर और सूरज’ का ऐतिहासिक चिन्ह जोड़ा गया। यह अपडेट पहले वेब प्लेटफॉर्म पर लागू हुआ और फिर धीरे-धीरे मोबाइल डिवाइसों पर दिखने लगा।
No comments:
Post a Comment