Showing posts with label #Asia Cup match. Show all posts
Showing posts with label #Asia Cup match. Show all posts

अर्शदीप को ‘खालिस्तानी’ बताने का मामला : ‘पाकिस्तानियों से जुबैर की मिलीभगत, सिखों के खिलाफ फैलाई नफरत’

        मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दिल्ली गरुद्वारा कमिटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दर्ज कराई शिकायत
अभी नूपुर शर्मा विवाद समाप्त भी नहीं हुआ कि इस पाकिस्तानी स्लीपर सेल मोहम्मद जुबेर ने  क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को मोहरा बनाकर सिखों के विरुद्ध जहर फैलाकर फिर से देश में उपद्रव मचवाने का दुस्साहस किया है। जिस तरह नेता अर्शदीप के मुद्दे को लेकर जुबेर के खिलाफ खड़े हुए हैं, यदि इसी तरह नूपुर के पक्ष में खड़े होकर जुबेर पर कार्यवाही की मांग की होती, कोई कट्टरपंथी 'सिर तन से जुदा' का शोर मचाने का साहस ही नहीं कर पाता। अब सरकार और पुलिस को इस उपद्रवी पत्रकार पर सख्त कार्यवाही करते हुए इसके सारे बैंक खाते सील करने चाहिए।  

युवा क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को ‘खालिस्तानी’ कहे जाने पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने 5 सितंबर, 2022 को ‘ऑल्ट न्यूज’ के मोहम्मद जुबैर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ कथित तौर पर पाकिस्तान एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने और कैच छोड़ने पर क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को ‘खालिस्तानी’ कहने का आरोप लगाया है।

पुलिस शिकायत में सिरसा ने बताया कि जुबैर द्वारा शेयर किए गए कुछ ट्वीट ऐसे अकाउंट से किए गए से थे, जिन्हें क्रिकेटर को ‘खालिस्तानी’ कहने और उनके खिलाफ नैरेटिव बनाने के उद्देश्य से बनाया गया था। उन्होंने कहा कि कैसे जुबैर के ट्वीट को पाकिस्तानियों द्वारा सिख विरोधी भावनाओं को भड़काने और भारत को बदनाम करने के साथ-साथ अशांति फैलाने के लिए आगे बढ़ाया गया था। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से जुबैर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जाँच शुरू करने का अनुरोध किया है।

सिरसा ने आगे बताया कि कैसे मोहम्मद जुबैर ने क्रिकेटर को ‘खालिस्तानी’ कहने वाले स्क्रीनशॉट ढूँढने में मेहनत की और उसे अपने ट्विटर पर साझा किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 4 सितंबर को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान से हारने के बाद नाराज भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप को गाली दे रहे हैं और उन्हें खालिस्तानी कह रहे हैं। सिरसा ने कहा कि जुबैर के ट्वीट का इस्तेमाल पाकिस्तानी एजेंसियों ने भारत को बदनाम करने और देश में सिखों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया।

उन्होंने कहा कि जुबैर का यह कदम भारत में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की एक सोची-समझी साजिश थी। सिरसा ने इस बात की भी जाँच कराने की माँग की कि इस ‘खालिस्तानी’ एजेंडे को बनाने में किसने जुबैर का साथ दिया।

पाकिस्तान और अरब देशों से किए गए ट्वीट

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्शदीप ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद में आसिफ अली का कैच छोड़ा था, जिसके बाद देखा गया कि अचानक उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। कुछ अकॉउंट्स से उन्हें देश विरोधी जैसे शब्द तक कहे गए। जो ट्वीट अर्शदीप को देशद्रोही आदि बताते हुए किए गए हैं, वो अधिकतर पाकिस्तान और अरब देशों के लोगों ने भारतीय बनकर किए हैं।
अवलोकन करें :-
क्रिकेट : नूपुर शर्मा के बाद अर्शदीप सिंह को बदनाम करता मोहम्मद जुबेर :फैक्टचेक की जगह AltNews के जुब
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
क्रिकेट : नूपुर शर्मा के बाद अर्शदीप सिंह को बदनाम करता मोहम्मद जुबेर :फैक्टचेक की जगह AltNews के जुब
भारत सरकार को मोहम्मद जुबेर की गंभीरता से जाँच कर जेल में डालना चाहिए। ये वही जुबेर ने जिसके गलत वीडियो के माध्यम स....

विकिपीडिया पर भी अर्शदीप का डाटा बदला

पाकिस्तानियों ने केवल सोशल मीडिया पर ही अर्शदीप को खालिस्तानी दिखाने की कोशिश नहीं की। बल्कि उन्होंने विकिपीडिया पर भी अर्शदीप का डाटा बदला। देख सकते हैं कि जहाँ-जहाँ अर्शदीप के नाम के साथ भारतीय होना चाहिए वहाँ जानबूझकर खालिस्तान लिखा गया।
अंशुल सक्सेना के ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में स्क्रीनशॉट हैं। इनसे पता चलता है कि पहले अर्शदीप को खालिस्तान स्क्वॉड का बताया गया और फिर हर जगह भारत हटाकर उनके नाम के साथ खालिस्तान जोड़ा गया। ये सारी एडिटिंग जिस आईपी एड्रेस से की गई, वो सर्च करने पर देखा जा सकता है कि पाकिस्तान का मिला है। ‘केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY)’ ने इस मामले में विकिपीडिया को समन भी किया है।