मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दिल्ली गरुद्वारा कमिटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दर्ज कराई शिकायत
अभी नूपुर शर्मा विवाद समाप्त भी नहीं हुआ कि इस पाकिस्तानी स्लीपर सेल मोहम्मद जुबेर ने क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को मोहरा बनाकर सिखों के विरुद्ध जहर फैलाकर फिर से देश में उपद्रव मचवाने का दुस्साहस किया है। जिस तरह नेता अर्शदीप के मुद्दे को लेकर जुबेर के खिलाफ खड़े हुए हैं, यदि इसी तरह नूपुर के पक्ष में खड़े होकर जुबेर पर कार्यवाही की मांग की होती, कोई कट्टरपंथी 'सिर तन से जुदा' का शोर मचाने का साहस ही नहीं कर पाता। अब सरकार और पुलिस को इस उपद्रवी पत्रकार पर सख्त कार्यवाही करते हुए इसके सारे बैंक खाते सील करने चाहिए।
युवा क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को ‘खालिस्तानी’ कहे जाने पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने 5 सितंबर, 2022 को ‘ऑल्ट न्यूज’ के मोहम्मद जुबैर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ कथित तौर पर पाकिस्तान एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने और कैच छोड़ने पर क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को ‘खालिस्तानी’ कहने का आरोप लगाया है।
Police complaint agnst @zoo_bear who worked with Pak agencies to set “Khalistani” narrative agnst #ArshdeepSingh in India. Zubair’s screenshots were used by Pak handles to defame India and fuel hate campaign against Sikhs in India. He was a part of planned conspiracy agnst Sikhs pic.twitter.com/wtQAdr8May
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 5, 2022
पुलिस शिकायत में सिरसा ने बताया कि जुबैर द्वारा शेयर किए गए कुछ ट्वीट ऐसे अकाउंट से किए गए से थे, जिन्हें क्रिकेटर को ‘खालिस्तानी’ कहने और उनके खिलाफ नैरेटिव बनाने के उद्देश्य से बनाया गया था। उन्होंने कहा कि कैसे जुबैर के ट्वीट को पाकिस्तानियों द्वारा सिख विरोधी भावनाओं को भड़काने और भारत को बदनाम करने के साथ-साथ अशांति फैलाने के लिए आगे बढ़ाया गया था। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से जुबैर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जाँच शुरू करने का अनुरोध किया है।
सिरसा ने आगे बताया कि कैसे मोहम्मद जुबैर ने क्रिकेटर को ‘खालिस्तानी’ कहने वाले स्क्रीनशॉट ढूँढने में मेहनत की और उसे अपने ट्विटर पर साझा किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 4 सितंबर को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान से हारने के बाद नाराज भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप को गाली दे रहे हैं और उन्हें खालिस्तानी कह रहे हैं। सिरसा ने कहा कि जुबैर के ट्वीट का इस्तेमाल पाकिस्तानी एजेंसियों ने भारत को बदनाम करने और देश में सिखों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया।
His screenshots were used by Pak handles to defame India and fuel hate campaign against Sikhs in India. This is a planned conspiracy to create communal disharmony in our nation. We demand an enquiry into who supported Zubair in creating this “Khalistani” agenda@ANI @PTI_News pic.twitter.com/DeXoOHrIqK
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 5, 2022
He is again engaging in anti India activities. Btw, that is his core competency https://t.co/1123WTjTR9
— Tithi Mishra 🇮🇳 🐣🐤🐥 (@Tithi_Mishra) September 5, 2022
उन्होंने कहा कि जुबैर का यह कदम भारत में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की एक सोची-समझी साजिश थी। सिरसा ने इस बात की भी जाँच कराने की माँग की कि इस ‘खालिस्तानी’ एजेंडे को बनाने में किसने जुबैर का साथ दिया।