Showing posts with label #Deputy PM Ishaq Dar. Show all posts
Showing posts with label #Deputy PM Ishaq Dar. Show all posts

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से घबराए पाकिस्तान ने सऊदी अरब से लगाई थी गुहार, ‘भाईजान’ से सीजफायर के लिए रोए थे डिप्टी PM: लाइव TV पर किया खुलासा; क्या पाकिस्तान ने इस्लाम को ATM बनाया हुआ है? ईरान की जासूसी करने ड्रोन भेजने पर पाकिस्तान ने कितने में किससे सौदा किया है?

इशाक डार (बाएँ) ने स्वीकार किया है कि उन्होंने सऊदी अरब से मदद माँगी थी (साभार: India Today & Dawn)
भारत में जिन लोगों का पाकिस्तान के लिए दिल धड़कता है उन्हें समझना होगा कि क्या पाकिस्तान इस्लाम को ATM की तरह इस्तेमाल कर सबको पागल बनाए हुए है? पाकिस्तान कंगाल नहीं है, सभी इस्लामिक मुल्क जानते है कि पाकिस्तान की आर्मी और सियासतखोर इस्लाम के नाम पर चंदा लेकर विदेशों में अपना आशियाना बना रखे हैं। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हो रहे हमलों पर अमेरिका, चीन और तुर्की आदि को छोड़ कोई मुस्लिम देश पाकिस्तान के साथ कहीं दूर तक नज़र नहीं आया। इन पाकिस्तान के हमदर्दों को सोंचना चाहिए।  

यह कोई आरोप नहीं, कटु सच्चाई है, "हाथ कंगन को आरसी क्या पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या", अभी पाकिस्तान आर्मी मुख्य असीम मुनीर अमेरिका में है, क्यों? अमेरिकन राष्ट्रपति White House में बैठाकर खाना खिलाने की आड़ में क्या सौदा हो रहा है? अमेरिका को मालूम है कि पाकिस्तान को आर्मी चलाती है कोई सियासत पार्टी नहीं। इतना ही नहीं चर्चा है कि जून 19 को ईरान की जासूसी करने गए पाकिस्तानी ड्रोन को ईरान ने मार गिराया।      

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत के हमलों से डरा-सहमा पाकिस्तान सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि सऊदी अरब के पास भी पहुँचा था। उसने सऊदी अरब से भारत के हमले रुकवाने और सीजफायर को कहा था। यह खुलासा पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने लाइव टीवी पर किया है।

इशाक डार ने यह खुलासा पाकिस्तान के जियो टीवी पर किया है। उन्होंने पत्रकार हामिद मीर के शो कैपिटल टॉक में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सऊदी अरब के शाही परिवार के एक राजकुमार से हुई बातचीत का जिक्र किया है। इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है।

इशाक डार इसमें कहते हैं, “भारत ने 6-7 मई, 2025 की रात को शोरकोट एयरबेस और नूर खान एयरबेस पर हमला कर दिया। इसके 45 मिनट के भीतर मुझे सऊदी के राजकुमार फैसल बिन सलमान का फोन आया।”

आगे इशाक डार ने बताया, “उन्होंने मुझसे कहा कि भाईजान मुझे पता चला है कि आपकी बात रुबियो (अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो) से हुई है लेकिन क्या मैं जयशंकर (भारतीय विदेश मंत्री) से बात कर सकता हूँ कि आप लोग अपनी कार्रवाई रोकने को तैयार हो।”

इशाक डार ने कहा, “मैंने कहा कि जी भाईजान बिलकुल हम कुछ नहीं करेंगे आप उन्हें यह सन्देश पहुँचा सकते हैं। इसके 20-25 मिनट बाद फिर उन्होंने मुझे फोन किया कि मैंने जयशंकर साहब को यह बात कह दी है।”

इशाक डार ने इस दौरान कहा कि सऊदी चाहें तो भारत और पाकिस्तान के बीच कथित सीजफायर का क्रेडिट ले सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान ने सऊदी अरब से इस मामले में मदद माँगने का खुलासा किया है।

साथ ही पाकिस्तान ने पहली बार यह बात स्वीकारी है कि उसके पंजाब में स्थित एयरबेस नूर खान और एयरबेस शोरकोट पर भारत ने बड़े हमले किए थे। पाकिस्तान ने इससे भारत की कार्रवाई पर मुहर लगा दी है और अब तक आई सैटेलाईट इमेज से निकली जानकारी भी स्वीकार कर ली है।

पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुआ हमला कितना ताकतवर था, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसका रहीम यार खान एयरबेस अभी तक नहीं चालू हो पाया है। पाकिस्तान ने इसे एक बार फिर 4 जुलाई, 2025 तक बंद करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने सिंध स्थित रहीम यार खान एयरबेस पर बड़े हमले किए थे और इस हमले में पाकिस्तान के एक स्क्वाड्रन लीडर समेत 4 वायुसेना कर्मी मारे गए थे। भारत का रहीम यार खान पर हमला इतना जबरदस्त था कि इसके रनवे पर बड़ा गड्ढा भी बन गया था।

भारत ने 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय शहरों निशाना बनाने का प्रयास किया था लेकिन भारत ने तब तक उसके एयरबेस उड़ाने चालू कर दिए थे।