Showing posts with label #Lok Sabha Election 2024 result. Show all posts
Showing posts with label #Lok Sabha Election 2024 result. Show all posts

मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही कांग्रेस - आज फिर से EVM का चरित्र हनन कर ही दिया -

सुभाष चन्द्र 

नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और सरकार का गठन करने के बाद फिर से EVM का रोना याद करा रहा है भारत में हुए पहले चुनाव की। जब रामपुर से हिन्दू महासभा के उम्मीदवार विशन सेठ ने कांग्रेस उम्मीदवार मौलाना आज़ाद को 6000+ वोटों से हराना दिया, सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री गोविन्द बल्लब पंत को साम, दाम, दंड भेद अपनाकर चुनाव परिणाम को पलटने का कहा। पंत ने अपने आका के हुकुम करते हारे हुए मौलाना आज़ाद को विजयी घोषित करवा दिया। यह लेख शीर्षक है "जवाहर लाल नेहरू: बूथ कैप्चरिंग का मास्टरमइंड" चुनावों के धांधली करने के कांग्रेस इतिहास को बता रहा है। जिसे विस्तार से निम्न लिंक पर पढ़ा जा सकता है। https://nigamrajendra.blogspot.com/2018/11/blog-post_45.html       

कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है कि बस मोदी सरकार तो जब मर्जी गिर सकती है और फिर हम बैठेंगे सत्ता में। कांग्रेस ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का झांसा देकर अपनी गठबंधन में लाने की कोशिश की लेकिन नीतीश बहकावे में आए नहीं क्योंकि नीतीश कुमार को  तो कांग्रेस ने गठबंधन का संयोजक भी बनाने से मना कर दिया था

लेखक 
चर्चित YouTuber
 
नीतीश को पता था 4 दिन की चांदनी दिखा कर फिर उसके जीवन में अंधेरा कर देगी सोनिया गांधी जैसा उसकी सास इंदिरा ने किया चरण सिंह के साथ, पति राजीव ने किया चंद्रशेखर के साथ और सीताराम केसरी ने किया देव गौड़ा और गुजराल के साथ

कांग्रेस के कुनबे में कह रहे हैं 233 लोग हैं, ममता भी इसमें शामिल की हुई है उसे कैसे शामिल कर सकते हैं क्योंकि वह तो इंडी ठगबंधन छोड़ चुकी है तब ही तो कांग्रेस TMC के खिलाफ लड़ी बंगाल में अब ममता PM बनेगी तब ही इनके साथ रहेगी लेकिन न उसे कोई प्रधानमंत्री बनाना चाहता और न राहुल गांधी को, पर फिर भी वह सपना देख रहा है मुंगेरीलाल का कि मोदी की सरकार तो गिर ही जाएगी

पहली बात तो सरकार कैसे बनाओगे और बनाओगे तो करोड़ों महिलाओं को khata khata khat 1 लाख रूपया कैसे दोगे? यही कारण है कांग्रेस अब सरकार बनाना ही नहीं चाहती

233 में ममता के 29 सांसद निकाल दो तो इंडी के केवल 204 रह जाते हैं, फिर नीतीश के 12 और नायडू के 16 मिलकर भी 232 बनते हैं फिर कांग्रेस क्यों भूल जाती है कि जो खेल तुम भाजपा के साथियों के साथ करना चाहते हो, वह भाजपा भी तुम्हारे साथ कर सकती है

कांग्रेस के बड़े चौधरी खड़गे ने कहा है - “मोदी सरकार तो गलती से बन गई है, ये minority govt है, कभी भी गिर सकती है” बड़े मियां खरगे साहब आप तो अपना विपक्ष का नेता भी नहीं बना पा रहे हो “गलती से” जिसे कह रहे हो, राहुल को, कि घोड़ी चढ़ जा, वो 10 दिन बाद भी फैसला नहीं कर पा रहा कि Opposition leader की कुर्सी पर बैठूं या नहीं क्योंकि PM की कुर्सी तो खाली है नहीं; और आज फिर EVM को Black Box कह कर उस पर बदनामी का दाग लगा दिया राहुल गांधी ने मतलब घूम फिर कर ठीकरा EVM पर ही फोड़ देते हो

राहुल गांधी तुमसे न हो पायेगा तुम तो इटली चले जाओ, तुम्हारी ननिहाल है मम्मी से कहो मेलोनी के साथ तुम्हारा लगन करा दे वो 47 की है और तुम 54 के क्या perfect जोड़ी बनेगी, हो सकता है वो तुम्हे इटली का PM बनवा दे जैसे सोनिया भारत का PM बनने के फिराग में थी

खड़गे की उम्र 81 साल हो गई है लगता है उन्हें Memory Loss की बीमारी हो गई है

खरगे तो इतना भी याद नहीं कि 1984 के बाद 10 चुनावों में कांग्रेस की आज तक कभी 240 सीट भी नहीं आई जो इस बार भाजपा की आई लेकिन तुम उसकी सरकार को Minority की सरकार कह रहे हो। 

1991 की नरसिम्हा राव की 232 सीट की सरकार, 2004 और 2009 में मनमोहन सिंह की सरकार जो 145 और 216 सीट पर बनी, वह कैसे Majority की सरकार थी, जब ये सभी सरकारें चली पूरे 5 साल तो मोदी की 240 सीट की सरकार क्यों नहीं चल सकती?

99 सीट से जीत नशे ऐसे झूम गए कि रजत शर्मा पर आरोप लगा दिया रागिनी नाइक ने कि शर्मा ने उन्हें भद्दी गाली दी है कल दिल्ली हाई कोर्ट ने आर्डर दिया कि रागिनी, जयराम  रमेश और पवन खेड़ा X से अपनी सारी पोस्ट हटा ले  रजत शर्मा ने 100 करोड़ का केस ठोका है सौदा बहुत महंगा पड़ेगा 

इंडी के तेजस्वी यादव एक वीडियो में बुरी तरह शराब के नशे में बोल रहा है कि ललन सिंह को मोदी जी ने झुनझुना पकड़ा दिया पंचायती राज और पशुपालन मंत्रालय का मज़ाक उड़ा रहा था ये नशेड़ी देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं

इंडी वालों का ऊपर वाला ही मालिक है इस लोकसभा चुनाव ने इनका हाजमा ख़राब कर दिया है 

कैसे कैसे लोग जीते, कैसे कैसे हारे, दिमाग चकरा गया, जनता जिम्मेदार है, सरकार उनकी जरूरतें क्यों पूरी करे?

सुभाष चन्द्र

वैसे तो हर चुनाव में होता है कि अजीब परिणाम देखने को मिलते है। जो ज्यादा काम करने वाला होता है, उसे ही जनता नकार देती है और फिर पछताती भी है जिसका कोई औचित्य नहीं होता, इस चुनाव को देख कर यह साबित होता है नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग को सब कुछ दिया लेकिन फिर भी जनता ने क्या सिला दिया लानत है सब कुछ सुविधाएं लेने के बाद भी वोट न देने वालों को। 

एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 285 मकान, सब में मुस्लिम लेकिन बीजेपी को वोट मिली 00000 यानि शून्य। फ्री अनाज योजना में भी अधिकतर मुस्लिम हैं, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं।   

लेखक 
चर्चित YouTuber 
कुछ चुनाव परिणाम सच में जनता की सोच पर क्रोध करने को मजबूर करते हैं इससे पहले कुछ विवेचना करूं, एक बात बहुत साफ़ हुई है इस चुनाव में कि कुछ को छोड़ कर, मुस्लिम केवल एक लक्ष्य के लिए वोट करते हैं, मोदी से सब कुछ लेकर मोदी को हराने के लिए और और अपने इस्लाम के लिए और यह देश को फिर से विभाजित करने की सोच है अब कुछ  परिणाम देखते हैं

- अब्दुल राशिद शेख, बारामुला से उमर अब्दुल्ला को 2 लाख वोट से हरा कर जीता है उसे 45% वोट मिले और अब्दुल्ला को केवल 26% अब्दुल राशिद पर आतंकवाद के लिए UAPA और NSA लगा है और वो 2019 से जेल में बंद है चार्जशीट दायर हो चुकी है;

-अफ़ज़ाल अंसारी को गाज़ीपुर से सपा की टिकट पर 46.8% वोट (539912 वोट) मिले और उन्होंने भाजपा के पारस नाथ राय हराया जिन्हें 36% वोट (415051 वोट) मिले, यानी 125000 वोट से हराया;

इस अफ़ज़ल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा हुई थी और इसकी लोकसभा सदस्यता ख़त्म हो गई थी सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर 13 दिसंबर, 2023 को रोक लगाकर सदस्यता बहाल कर दी लेकिन अंतिम फैसला करने की जरूरत नहीं समझी 

-बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से हमारे मतभेद हो सकते हैं लेकिन 25 साल से सांसद को अबकी बार ममता के क्रिकेटर यूसुफ पठान ने मुर्शिदाबाद से हरा दिया पठान को 37.9% (524516 वोट) मिले और अधीर रंजन चौधरी को 31.7% (439484) दुखी अधीर कह रहे हैं - मैं न हिन्दू हो सका और न मुसलमान मुर्शिदाबाद में 66% मुस्लिम हैं और 33% हिन्दू कुछ भी हो Pathan is no match for Adhir Ranjan;

-अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब से 38.6% (404430 वोट) लेकर कांग्रेस के कुलबीर सिंह ज़िरा को हरा कर जीत गया वह UAPA-NSA में डिब्रूगढ़ जेल में बंद है आज पंजाब के गोल्डन टेम्पल में बड़ा नज़ारा दिखाई दे गया खालिस्तान जिंदाबाद और पंजाब बनेगा खालिस्तान के नारों से;

- DMK के गणपति राजकुमार को Coimbatore सीट पर 5,34,243 वोट मिले और उन्होंने भाजपा के एक पूर्व IPS  Annamalai को हरा दिया जिन्हें  4,24,128 वोट मिले यानी एक लाख से ज्यादा वोट से हराया; सनातन धर्म को नष्ट करने वाले की जीत हुई;

-अमेठी की जनता की गज़ब कहानी है जनता ने इतना भी अंदाजा नहीं लगाया कि राहुल गांधी ने 2004 से 2014 तक वहां से सांसद होते हुए क्या किया और स्मृति ईरानी ने 5 साल में क्या किया जो उसे एक लाख 67,000 वोट से हरा दिया;

-आतंकियों को जेल पहुंचाने वाले उज्जवल निकम को Mumbai North Central सीट से 15000 वोट से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने हरा दिया मुंबई वाले भूल गए कसाब को निकम ने फांसी तक पहुंचाया था क्या ये बेहतर होता कि कसाब और भयंकर मौत का खेल खेलता मुंबई वालों के साथ;

-मोदी की बोटी बोटी करने वाला इमरान मसूद ने सहारनपुर से  44.6 % (547967 वोट) लेकर भाजपा के राघव लखनपाल -39.3% (483425) को हरा दिया और कल रात उसके लोगों ने सड़कों पर तांडव मचा दिया

लेकिन मजे की और बात है कि कांग्रेस 2014 में 10 साल बाद 216 से 44 सीट पर आ गई और आज 99 सीट पर ले कर भी लेकिन भाजपा के 10 साल बाद भी 240 सीट पर बैठने पर भी कह रही है कि जनता ने भाजपा को नकार दिया क्या तमाशा है!