Showing posts with label #SC tribal. Show all posts
Showing posts with label #SC tribal. Show all posts

दिल्ली विश्वविद्यालय में दलित छात्रा के जवाब से राहुल गाँधी की किरकिरी, Video वायरल


कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। ताजा प्रकरण एक हिंदू दलित छात्रा से जुड़ा हुआ है जिसके जवाब ने राहुल को ट्रोल कर दिया।

दिल्ली विश्वविद्यालय में मंगलवार (27 मई 2025) को राहुल गाँधी छात्र संगठन को लोगों से चर्चा कर रहे थे। छात्रों के बीच राहुल अपनी पार्टी और खुद को मसीहा साबित करने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा, “हमने तेलंगाना राज्य में दिए गए कॉन्ट्रैक्ट की सूची मँगाई। उसे चेक किया तो पाया कि कोई भी कॉन्ट्रैक्ट दलितों, पिछड़ों या आदिवासियों को नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में आप लोग राजनीति कैसे करेंगे या राजनीति में कैसे आएंगे?”

राहुल गाँधी की बात छात्रा बड़े ध्यान से सुन रही थी। राहुल की बात खत्म होने के तुरंत बाद उसने पलटवार कर दिया। किसी लाग लपेट के उसने राहुल गाँधी से कह दिया, “हम राजनीति कर भी नहीं रहे सर, राजनीति में यूज (इस्तेमाल) हो रहे हैं।”

छात्रा की इस बात से राहुल ने बात पलटते हुए कहा कि वो दूसरी बात है। हालाँकि इतने में ही उनकी अच्छी खासी किरकिरी हो चुकी थी।