Showing posts with label #Shambhu Temple. Show all posts
Showing posts with label #Shambhu Temple. Show all posts

जम्मू के आप शंभू मंदिर के भीतर नहीं घुस पाई जेहादी पाकिस्तानी की नापाक मिसाइल, दरवाजे पर ही हुए टुकड़े

                जम्मू कश्मीर का आप शंभु मंदिर (लेफ्ट), सिरसा में ही 'फतेह-2' को मार गिराया (राइट)
इतिहास लिखा नहीं जाता दोहराया जाता है। गाज़ियों(मुग़ल) के कदमों पर चलते पाकिस्तान की जेहादी जहरीली मानसिकता को देख पाकिस्तानपरस्तों को होश में आना चाहिए। इजराइल को गालियां देने वालों अपने लाडले पाकिस्तान की जहरीली हरकतों पर क्यों नहीं बोलते? क्यों नहीं पाकिस्तान जाकर उससे पूछते कि क्यों स्कूलों और शहरी इलाकों में बमबारी कर बेकसूर नागरिकों को मारा जा रहा है? पाकिस्तान की जहरीली हरकत को रक्षा मंत्री 
ख्वाजा आसिफ ने अपनी ही पार्लियामेंट में कहा कि "जरुरत पड़ने पर मदरसों के लड़कों को भी सरहद पर भेजा जा सकता है।" पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मदरसों में दी जाने वाली तालीम को कबूल कर लिया है। 
हमारा प्रधानमंत्री बुजदिल है मोदी का नाम लेने से डरता है--पाकिस्तानी सांसद, संसद में   

दूसरे, भारत में पल रहे पाकिस्तानपरस्तों को पाकिस्तान संसद में उनके ही सांसद अपने प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।  

भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी सांसद अपने प्रधानमंत्री को बुजदिल बता रहा है। यह वीडियो पाकिस्तानी संसद का है। इस वीडियो में वहां के सांसद शाहिद खट्टर अपने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की तुलना गीदड़ से कर रहे हैं और उन्हें बुजदिल बता रहे हैं। शाहिद खट्टर ने यह भी कहा कि हमारे पीएम तो नरेन्द्र मोदी का नाम भी नहीं ले सकते हैं, उन्हें डर लगता है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो के शेयर कर पाकिस्तानी पीएम पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए…

खैर, आतंकी पाकिस्तान जिस तरह मन्दिरों और गुरुद्वारों को निशाना बना रहा है। 1965 में भी जेहादी पाकिस्तान ने जम्मू में माता वैष्णो मन्दिर पर हमला किया था। भारत में पाकिस्तान के दलाल जो अपनी कुर्सी की खातिर सनातन को कलंकित करने का कोई मौका नहीं चूकते उन्हें देखना चाहिए कि जम्मू के आप शम्भू मंदिर में दागी मिसाइल मंदिर के द्वार पर ही टुकड़े-टुकड़े हो गयी। इतना ही नहीं राजस्थान एक मंदिर में भी दागे गए बमों का अम्बार देखा जा सकता है। मंदिर में इतने बम दागे गए लेकिन फटा एक भी नहीं।        

शुक्रवार (9 मई 2025) की रात अचानक एक खबर फैली कि पाकिस्तान ने दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ फतेह-2 नाम की एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। इस खबर से लोगों में डर और गलत जानकारी फैलने लगी। इसकी पुष्टि दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत की और इस खबर को गलत साथ ही गैर-जिम्मेदाराना बताया है।

उन्होंने लोगों से अपील की है, कि हमले से जुड़ी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। इसके अलावा सही खबरों के लिए सिर्फ आधिकारिक सोर्स पर ही भरोसा करें। एयरपोर्ट पर उड़ानें सामान्य रूप से जारी रहीं और कामकाज में कोई रुकावट नहीं आई।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने जो मिसाइल दागी थी, वह दिल्ली तक पहुँची ही नहीं। उसे हरियाणा के सिरसा के ऊपर ही भारत के हवाई सुरक्षा सिस्टम से मार गिराया गया है। इससे किसी भी आम नागरिक या जरूरी जगह को कोई खतरा नहीं हुआ।

पाकिस्तान माहौल खराब करने के लिए ऐसी झूठी अफवाह फैला रहा है। भारतीय सेना ने यह भी बताया कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर ड्रोन की गतिविधियाँ और गोलाबारी भी बढ़ गई है।

सेना के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के कई ठिकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हर बार उनके हमले नाकाम कर दिए गए। कड़ी निगरानी और तैयारी की वजह से पंजाब और जम्मू में हमारे हवाई सुरक्षा सिस्टम ने दुश्मन के ड्रोन और दूसरे हवाई खतरों को मार गिराया।

जम्मू कश्मीर के आप शंभु मंदिर पर भी पाकिस्तान द्वारा हमले की खबर सामने आई है। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने शंभु मंदिर के ठीक सामने गेट पर मिसाइल से हमले कर दिया। लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। शुकवार (9 मई 2025) को ही पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक के 26 स्थानों पर ड्रोन से हमला किया। रक्षा मंत्रालय का दावा है कि हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों किए गए हमलों को हवा में ही विफल कर दिया गया। इसकी वीडियो भी जारी हुई है। वीडियो में स्थान जम्मू कश्मीर बताया गया है और उधमपुर के डिब्बर इलाके से जोरदार धमाके के बाद धुआँ उठता दिखाई दे रहा है। इसके बाद हवाई सायरन बजाए गए।

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुछ संवेदनशील इलाकों में रात के समय ब्लैकआउट के नियम लागू कर दिए गए हैं और निगरानी ड्रोन लगातार संदिग्ध इलाकों पर नजर रख रहे हैं।

हालाँकि, रक्षा अधिकारियों ने लोगों को विश्वाश दिलाया कि भारत के सभी हवाई ठिकाने सुरक्षित हैं और एयरपोर्ट समेत भीड़भाड़ वाले एरिया को किसी भी प्रकार का सीधा खतरा नहीं है।