Showing posts with label #pakistan supporters. Show all posts
Showing posts with label #pakistan supporters. Show all posts

‘मुसलमानों से मत जुड़ो’ – पिता ने दी थी सलाह

ओवैसी, पाकिस्तान जिंदाबाद
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 
बेंगलुरु में सीएए के ख़िलाफ़ ओवैसी की आयोजित रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपित लड़की को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं आरोपित लड़की के पिता ने कहा है कि उसके गुनाह को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
जैसाकि अपने लेख शीर्षक "CAA पर विरोधियों का साथ देने वाले हिन्दुओं का गलत इस्तेमाल हो सकता है" सत्यापित हो रहा है। क्योकि अब यही कहा जाएगा कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा किसी मुसलमान नहीं, बल्कि हिन्दू ने लगाया था और वह अपने उद्देश्य में सफल हो गए।  
फरवरी 20 को बेंगलुरू के फ्रीडम पार्क में CAA के खिलाफ हुई रैली में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की अमूल्य लियोन के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपित महिला को पुलिस पूछताछ के बाद 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
फरवरी 20 को बेंगलुरु में सीएए के खिलाफ विशाल रैली का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी लोगों को संबोधित करने के लिए मंच पर मौजूद थे, लेकिन इसी बीच अचानक से मंच पर आई अमूल्य नाम की लड़की ने माइक हाथ में लेकर पहले हिंदुस्तान जिंदाबाद और फिर बाद में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए। इसके बाद मंच पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और मंच पर मौजूद लोगों ने लड़की के हाथ से माइक को छीन लिया। इसके बाद भी लड़की बिना माइक के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाती रही।

वहीं तत्काल हरकत में आई बेंगलुरु पुलिस ने महिला को मंच से हिरासत में ले लिया और उसे अपने साथ नजदीकी थाने ले गई। पुलिस जानकारी के मुताबिक आरोपित लड़की अमूल्य लियोन के ख़िलाफ पुलिस ने धारा 124 ए (देशद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया है।
अमूल्या की नारेबाजी पर उसके पिता ने नाराजगी जताई है। अमूल्या लियोन के पिता ने कहा, “मेरी बेटी ने एंटी सीएए रैली में जो किया, वह बिल्कुल गलत था। उसने जो कहा, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने कई बार उससे कहा कि वो मुसलमानों से न जुड़े। उसने मेरी बात नहीं सुनी। मैंने उसे कई बार भड़काऊ बयान नहीं देने के लिए भी कहा, लेकिन उसने एक नहीं सुनी।”
अवलोकन करें:-
About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
मौलाना तौकीर रजा आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार नागरिकता संशोधक कानून के विरोध में देश में जो अराजकता फैलाई जा रही ह....
@ShobhaBJP नाम की यूजर ने आरोप लगाते हुए कहा, “यह तथाकथित स्टूडेंट एक्टिविस्ट है, जो अपने छिपे हुए एजेंडे को उजागर करने में लगे हुए हैं। रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना, ये विरोध CAA के खिलाफ नहीं है, यह एक साजिश है। देश में अशांति पैदा करने के लिए पाक समर्थकों की।”

दक्षिण कोरिया में भारत और मोदी विरोधी नारे, जाकर भिड़ गईं शाजिया इल्मी

Shazia Ilmiसियोल: दक्षिण कोरिया के सियोल में शुक्रवार(अगस्त 16) को भारत विरोधी नारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग करने वाले लोगों के एक समूह को शाजिया इल्मी सहित भाजपा और आरएसएस नेताओं के एक समूह का आमना-सामना करन पड़ा। ANI के एक वीडियो में पाकिस्तान के झंडे लिए लोगों का एक समूह भारत विरोधी और मोदी विरोधी नारे लगाते हुए दिखता है।
3 मिनट 25 सेकंड के वीडियो में शाजिया इल्मी के साथ कुछ अन्य लोगों को एक टैक्सी से निकलते हुए और समूह की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। इस समूह के सदस्य 'हक है हमारी आजादी' और 'हम ले के रहेंगे आजादी' जैसे नारे लगा रहे हैं। बीजेपी नेता इल्मी उनसे प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का उपयोग नहीं करने का अनुरोध करती हैं।
 
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने भारत को 'आतंकवादी' कहना शुरू कर दिया, जिस पर भाजपा नेता और उसके साथ मौजूद अन्य लोग भारत जिंदाबाद ने नारे लगाने लगे। स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उस जगह से शाजिया और उनके सहयोगियों को निकाला। भारत और मोदी के खिलाफ ये प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को लेकर है।
 
इस वाक्ये पर शाजिया ने कहा, 'ग्लोबल सिटीजन फोरम के प्रतिनिधिमंडल के रूप में यूनाइटेड पीस फेडरेशन सम्मेलन के लिए मैं और 2 अन्य सियोल में थे। सम्मेलन के बाद हम अपने राजदूत से मिलने के लिए भारतीय दूतावास गए। रास्ते में हमने एक अनियंत्रित भीड़ द्वारा पाकिस्तानी झंडे लिए, भारत और हमारे पीएम के खिलाफ एक आक्रामक विरोध देखा। वे मोदी को आतंकवादी, भारत को आतंकवादी कहते रहे। हमें लगा कि हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें कहें कि हमारे देश या हमारे पीएम को गाली न दें।'

इसके लिए शाजिया इल्मी की जमकर तारीफ भी हो रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, '3 बनाम 300। कल 16 अगस्त तीन हिंदुस्तानी नागरिकों ने 300 पाकिस्तानी भीड़ को  कोरिया की राजधानी सियोल में चैलेंज किया। एक उग्र पाकिस्तानी भीड़ काले झंडे और शर्मनाक पोस्टर लिए हुए धारा 370 हटाने के विपक्ष में एक अभद्रता पूर्ण प्रदर्शन कर रहे।'