Showing posts with label Bill Gates. Show all posts
Showing posts with label Bill Gates. Show all posts

अमेरिका में बीती रात ट्विटर पर साइबर हमला, हैकर्स ने लोगों को ऐसे लगाया लाखों का चूना

बराक ओबामा समेत दिग्गजों के एकाउंटर हैक
बराक ओबामा समेत दिग्गजों के एकाउंटर हैक
बीती रात माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साइबर हमला हुआ। बराक ओबामा, बिल गेट्स समेत दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया जिसके बाद कई घंटों तक ट्विटर ने कुछ ब्लू टिक वाले अकाउंट्स का एक्सेस अपने हाथों में ले लिया जिससे वो ट्वीट नहीं कर पाए। हैकर्स ने इन एकाउंट्स को हैक कर पैसा मांगना शुरू कर दिया। ये पैसा बिटकॉइन के रूप में मांगा जा रहा था। फिलहाल के लिए ट्विटर ने इस समस्या को आंशिक तौर पर ठीक कर लिया है लेकिन इसका स्थाई समाधान निकालने की जरूरत है
जानकारी के मुताबिक बीती रात अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन के प्रमुख और सीईओ जेफ बेजोस, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स समेत ना जाने कितने दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट एक साथ हैक कर लिया गया। इनमें हर अकाउंट से एक ही ट्वीट किया गया, आप बिटकॉइन के जरिए पैसा भेजिए और हम आपको दोगुना पैसा देंगे। 
इसके अलावा ट्वीट में ये भी लिखा गया कि अब वक्त आ गया है कि हमने समाज से जो कमाया है, उसे वापस लौटाएं। इन्हीं ट्वीट के साथ बिटकॉइन के जरिए पैसा देने की बात कही गई। उदाहरण के तौर पर बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि हर कोई मुझसे कह रहा है कि ये समाज को वापस देने का वक्त है, तो मैं कहना चाहता हूं कि अगले तीस मिनट में जो पेमेंट मुझे भेजी जाएगी मैं उसका दोगुना लौटाऊंगा। आप 1000 डॉलर का बिटकॉइन भेजो, मैं 2000 डॉलर वापस भेजूंगा
ट्विटर के सीईओ जैक की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि आज ट्विटर में बहुत ही मुश्किल भरा दिन था, जो हैकिंग हुई उसे हमने रोकने का प्रयास किया। इसके लिए काफी अकाउंट्स को बंद कर दिया गया था, हालांकि अब अकाउंट फिर शुरू किए जा चुके हैं। ये हैकिंग कैसे हुई और इसके पीछे कौन था, इसकी पड़ताल जारी है

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बेंजामिन नेतन्याहू, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लोगों से पैसा मांगा गया। साइबर सिक्योरिटी हेड करने वाले अल्पेरोविच का कहना है कि आम लोगों को कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है। इस हैक के बीच हैकर्स करीब 300 लोगों से 1 लाख 10 हजार डॉलर बिटक्वाइन निकाल पाए हैं
अब आप सोच रहे होंगे कि ये बिटकॉइन क्या बला है? दरअसल जिस तरह से रुपये और डॉलर से लेनदेन होता है उसी तरह अब बिटकॉइन से भी लेनदेन होता हैं। ये एक डिजिटल करेंसी है, जिसे डिजिटिल बैंक में ही रखा जा सकता है। अभी इसे कुछ ही देशों में लागू किया गया है और हर जगह एक बिटकॉइन की कीमत काफी अधिक है। निवेश के लिहाज से लोगों को ये काफी लुभावना लगता है

कोरोना वैक्सीन में नैनो-चिप लगा कर मुसलमानों की नस्ल खत्म करना चाहता है बिल गेट्स : ज़ैद हामिद, पाकिस्तानी विश्लेषक

कोरोना वैक्सीन इस्लाम , बिल गेट्स
पाकिस्तानी विश्लेषक ज़ैद हामिद ने बिल गेट्स पर लगाए अजीब आरोप
पाकिस्तान बनने से आज तक यह देश अपनी दोहरी मानसिकता की सोंच से बाहर नहीं आ पाया और न ही कोशिश की; और अगर जिस किसी ने कोशिश भी की उसे मुसलमान का दुश्मन करार दे दिया जाता है, जैसे कि तारिक फ़तेह आदि। लगता है यह इनके DNA में है। 
पाकिस्तानियों को यह नहीं मालूम की आज समूचा विश्व कोरोना से लड़ रहा है, परन्तु इससे बचने के लिए कोई सार्थक कदम उठाने की बजाए दूसरे के प्रयासों पर ही संदेह किया जा रहा है।   
पाकिस्तान में कोरोना वायरस और इसके इलाज के लिए बन रही वैक्सीन को लेकर अजीबोगरीब दावे हो रहे हैं। पाकिस्तानी विश्लेषक ज़ैद हामिद ने एक न्यूज़ चैनल पर बात करते हुए कहा कि ‘वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन’ व अन्य संस्थाओं ने कोरोना वायरस को लेकर जानबूझ कर खौफ और दशहत फैलाया, जिसके तहत पूरी दुनिया को बंद कर दिया गया। हामिद ने कहा कि इस वायरस को लैब में बनाया गया, ताकि इस्लाम को ख़त्म करके यहूदियों का राज कायम किया जा सके। उन्होंने इसे बायोलॉजिकल हमला करार दिया
ज़ैद हामिद से जब पूछा गया कि चूँकि ये वायरस चीन से शुरू हुआ है, इसीलिए क्या इसमें वह भी शामिल है तो उन्होंने कहा कि इसे पूरी दुनिया में एक साथ फैलाया गया और अमेरिका के दुश्मनों को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में फ्लू से हर साल 80 हजार लोग मरते हैं और पाकिस्तान में तो फ्लू से एक भी आदमी नहीं मरता। उन्होंने दावा किया कि लोग इस बात से हैरान हैं कि पाकिस्तान और भारत में इतने ज्यादा लोग क्यों नहीं मरे।
‘न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’ की बात करते हुए कहा कि बिल गेट्स वैक्सीन बना रहे हैं क्योंकि दुनिया को तब तक लॉकडाउन रखना है, जब तक ये तैयार नहीं हो जाती। उनका इंटरव्यू ले रहे एंकर ने भी दावा किया कि बिल गेट्स की वैक्सीन में ट्रांसपेरेंट नैनो ट्रैकर लगा होगा। ज़ैद ने कहा :
“ये बात डॉक्युमेंटेड है, इसके साक्ष्य हैं कि नैनो टेक्नोलॉजी के तहत वैक्सीन के अंदर छोटे-छोटे ट्रैकर लगे होंगे। मुसलमानों के अंदर से खुदाई रूह निकाल दिया जाएगा, इस्लाम का जज्बा ख़त्म कर दिया जाएगा- ऐसा बिल गेट्स ने एक ख़ुफ़िया प्रेजेंटेशन में कहा था। इस बात से आज तक कोई इनकार नहीं कर सका। पहले से सैटेलाइट्स से लेकर सारी चीजें बना कर रखी गई हैं, स्पेस में इतने रॉकेट भेजे हैं, ये सब एक प्लान के तहत हो रहा है।”
ज़ैद ने अजोबोग़रीब दावा करते हुए कहा कि आगे ये नियम बना दिया जाएगा कि बिना वैक्सीन लिए मुसलमानों को कहीं एंट्री नहीं मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि आजकल हॉस्पिटल जाने वाले हर आदमी को कोरोना साबित कर दिया जा रहा है। ये भी दावा किया कि बिल गेट्स और WHO डॉक्टरों को रुपए दे रहा है, ताकि मरीजों को कोरोना पॉजिटिव साबित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कोई वैक्सीन की ज़रूरत नहीं है, इंटरनेशनल सिस्टम से हटना पड़ेगा।
ज़ैद ने दावा किया कि एक बार आइसोलेट हो जाएँ तो किसी भी इंटरनेशनल निर्देशों का पालन करने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बिल गेट्स की वैक्सीन दुनिया भर के मुसलमानों को गुलाम बना देगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन तो बस एक आगाज है, जिसके तहत मुसलमानों की नस्ल ही ख़त्म कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना 50 तरह के हैं, दुनिया के हर इंसान को ये हो चुका है और ये जुकाम का ही एक दूसरा नाम है।

मोदी को ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’, बिल गेट्स ने दिया स्वच्छता को समर्पित सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड, अमेरिका, बिल गेट्सभारत में स्वच्छ भारत अभियान चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बुधवार तड़के प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री को मोदी को यह अवार्ड स्वयं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रदान किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का हैं, जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है। महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर मुझे ये अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है।"
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी को मिला ये सम्मान, हर साल तय किए गए 17 लक्ष्यों में से किसी भी एक पर अच्छा काम करने वाले शख्स को दिया जाता है। अब चूँकि देश में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधानमंत्री मोदी ने हर ओर साफ-सफाई को लेकर जागरुकता फैलाई है, तो वह इसके हकदार हैं।
24 सितंबर को फाउंडेशन ने चौथे वार्षिक ‘गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स अवार्ड्स’ का आयोजन करते हुए कहा, “इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे राजनीतिक नेता को विशेष सम्मान प्रदान करना है, जिन्होंने अपने देश में या विश्व स्तर पर प्रभावशाली कार्यों के माध्यम से ‘ग्लोबल गोल्स के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।"


यहाँ बता दें कि प्रधानमंत्री को यह अवार्ड देश में स्वच्छता अभियान चलाने और उसको सफल बनाने के लिए किए गए अथक प्रयासों के लिए दिया गया है। आज उनकी नीतियों के कारण ही भारत के अधिकांश गाँवों तक शौचालय की सुविधा पहुँची हैं और स्वच्छता को केंद्र में रख कर चलाए गए कई अभियानों के कारण देश में खुले में शौच करने वालों की संख्या में भारी कमी आई है। जिसका लोहा खुद गेट्स फाउंडेशन ने भी माना है।
फाउंडेशन ने पीएम मोदी को अवार्ड दिए जाने पर विरोध करने वालों से एक टूक कहा था कि वह विरोध करने वालों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने 50 करोड़ लोगों तक स्वच्छता सम्बंधित सुविधाएँ पहुँचाई हैं और इसीलिए उन्हें अवॉर्ड दिया जाएगा।