यूट्यूबर मरिधास (बाएँ) और शिवाभाई अहीर (साभार: इंडिया.कॉम/आजतक)
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत को लेकर जहाँ पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इसको लेकर कुछ लोग आशंका जाहिर कर रहे हैं तो कुछ ऐसे लोग अपनी भड़ास निकालते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर हैं। ऐसी ही तमिलनाडु के एक ट्यूबर ने डीएमके पर सरकार पर सवाल खड़े किए तो उसे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, दिवंगत नायकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर गुजरात के एक सपा समर्थक को गिरफ्तार किया गया है।
पहली घटना तमिलनाडु के मदुरई के रहने वाले यूट्यूबर मरिधास की है। उसने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर राज्य की डीएमके सरकार पर सवाल उठाया तो प्रशासन को नागवार गुजरा। मरिधास ने ट्वीट किया कि डीएमके के शासन में तमिलनाडु देश का नया कश्मीर बन रहा है। इसके बाद कुछ लोगों ने उनकी शिकायत की और मदुरै पुलिस उनके सूर्य नगर स्थित घर पहुँची, लेकिन बीजेपी नेताओं के भारी विरोध की वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
इस गद्दार के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जाए
— Arun Yadav (@beingarun28) December 8, 2021
फेसबुक पोस्ट लिंक - https://t.co/bhgdrYyyEU pic.twitter.com/7fvmqtGRob
ऐसे सपोलों का फन कुचलना जरूरी नही अतिआवश्यक है
— 🅸'🅼 🅷🅸🅽🅳🆄 🆁🅰🅼♕ (@ramsaini16) December 8, 2021
गद्दार है, हरामखोर है
देश द्रोही है
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) December 8, 2021
Person was from Gujarat state,Gujarat police crime branch team arrested him 1 hour ago. pic.twitter.com/2gTEiyVgmG
— Narendrasinh (@zala3627) December 9, 2021
😡😡😡😡😡
— sameer sharma (@bobby_sameers) December 9, 2021
😡😡😡😡😡
इन कुत्तों की खुशी देखो एक बार , फिर ये लोग कहते है कि हमारी देशभक्ति पर शक क्यों किया जाता है ??क्योंकि ऐ पैदाइशी नमकहराम और गद्दार ही है
इस दुर्घटना में शहीद हुए सभी लोगो को भावपूर्ण श्रधांजलि 😥 ,🙏 pic.twitter.com/rrl9FqoIuL
आरोपित मरिधास ने इस हादसे में साजिश की आशंका जताते हुए अलगाववादी ताकतों को रोकने के लिए देश के लोगों से साथ आने की अपील की थी। उन्होंने एक अलग ट्वीट में लिखा था कि सीडीएस रावत की मौत का डीएमके और डीके समर्थकों ने मजाक उड़ाया था। सूत्रों का कहना है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर संदेह जताते हुए उन्होंने दावा किया था कि डीएमके अलगाववादियों के लिए अब अच्छा विकल्प बन गई है।
पुलिस ने मरिधास पर आईपीसी की कई धाराओं के अंतर्गत उन पर मुकदमा दर्ज किया है और पूछताछ के लिए हिरासत में ले ली है। वहीं, भाजपा समर्थक पुलिस थाने पहुँचकर मरिधास को हिरासत में लेने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
वहीं, सीडीएस रावत की मौत को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले गुजरात के शिवाभाई अहीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अहीर ने अपने आपत्तिजनक पोस्ट में कहा था, “पुलवामा द्रोही मनोहर पार्रिकर और सेना प्रमुख बिपिन रावत के बाद अब डोभाल की बारी है।” इस विवादित ट्वीट के मामले में हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता अरुण यादव ने आरोपित के खिलाफ शिकायत की थी।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने आरोपित शिवाभाई अहीर को गिरफ्तार कर लिया है।