Showing posts with label alliance. Show all posts
Showing posts with label alliance. Show all posts

उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर घिरी I.N.D.I.A.: कोट पर जनेऊ पहनने वाले राहुल गाँधी खामोश क्यों? क्या वोट बैंक के लिए हिंदू धर्म का करवा रहे विरोध?

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन विरोधी बयान पर बीजेपी नेताओं ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर करारा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि वोटों की चाहत में यह गठबंधन हिंदुओं का विरोध कर रही है।

Zee News पर ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज ने कहा कि यदि इस तरह का बयान किसी अन्य मजहब के लिए दिया होता, भूल जाते किसका बेटा हूँ। सनातन धर्म पर हमला करना इनको भाता है। I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल समस्त पार्टियों को स्टालिन का विरोध कर DMK को अलग करना होगा, वरना परिणाम अच्छे नहीं होंगे।  

भाजपा नेताओं ने राहुल गाँधी समेत गठबंधन के सभी नेताओं की चुप्पी को शर्मनाक बताया। दिल्ली बीजेपी ने तमिलनाडु भवन के सामने प्रदर्शन भी किया है।

मंदिर घूमने वाले राहुल क्यों नहीं बोल रहे?

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, “उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ अपने बेशर्मी भरे बयान को दोहराया है। वे सनातन धर्म की तुलना डेंगू, कोरोना और मलेरिया से कर रहे हैं। लेकिन राहुल गाँधी खामोश हैं, जबकि यही राहुल गाँधी मंदिर-मंदिर घूमते हैं, जल चढ़ाते हैं, अपने गोत्र की बात करते हैं। इस मामले पर नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव भी चुप हैं। साफ है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए घमंडिया संगठन हिंदू धर्म का विरोध कर रही है। इनकी बुनियादी सोच हिंदू विरोधी है।”
प्रसाद ने कहा कि स्टालिन की टिप्पणी हिंदुओं के खिलाफ नफरत और घृणा को बढ़ावा देती है। यह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए अपमानजनक है। भारत के संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है।

अनुराग ठाकुर बोले- सनातन हमेशा रहेगा

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही खाक हो गए। हिंदुओं को मिटाने के ख्वाब पाले कितने ही राख हो गए। उन्होंने कहा, “घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें या ना रहें। सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाने के मकसद से इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
वहीं, वाराणसी में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उदयनिधि को ऐसा बयान देने से पहले सोचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ ऐसी बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
उदयनिधि स्टालिन ने एक सम्मेलन में कहा था, “ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा। मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीजें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा। सनातन भी ऐसा ही है।”