Showing posts with label #anti-Sanatan remark. Show all posts
Showing posts with label #anti-Sanatan remark. Show all posts

गुजरात : रोडशो कर 1200+ कांग्रेसी भाजपा में हो गए शामिल: कहा – सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं

                      वडोदरा कांग्रेस की पूरी लीडरशिप ही भाजपा में शामिल हो गई (फोटो साभार: संदेश)
वडोदरा कांग्रेस की पूरी लीडरशिप ही भाजपा में शामिल हो गई। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल मौजूद रहे। गुजरात के समाचार पत्र ‘संदेश’ में इस बारे में कवरेज है कि सीआर पाटिल सिर्फ दो नेताओं को शामिल कराने के लिए वडोदरा पहुँचे थे, लेकिन कांग्रेसी  नेताओं ने बाकायदा पूरे शहर में रोडशो किया और शाम तक पूरे शहर की 
कांग्रेस लीडरशिप भाजपा में शामिल हो गई।

ये खबर कांग्रेस के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही मुकुल वासनिक, जिन्हें गुजरात कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है, वो वडोदरा पहुँचे थे और सभी नेताओं को भाजपा से मुकाबले की ट्रेनिंग देकर आए थे, लेकिन सभी कांग्रेसी भाजपा से मुकाबला करने की जगह खुद ही भाजपाई हो गए और कांग्रेस का झंडा उठाने वालों तक की कमीं पड़ गई।


गुजराती अखबार ‘संदेश’ में कांग्रेस लीडरशिप के भाजपा में शामिल हो जाने की कवरेज

RSS के कार्यक्रम के लिए प्लॉट दिया, तो कांग्रेस ने निकाला

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वडोदरा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश पटेल ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को किसी कार्यक्रम के लिए जगह उपलब्ध कराई थी। इस मामले में कांग्रेस लीडरशिप ने उनकी बात सुने बगैर उन पर कार्रवाई कर दी। जबकि उनकी तीन पीढ़ियाँ कांग्रेस में रही थी। उन्होंने तभी फैसला कर लिया था कि वो कांग्रेस को छोड़ देंगे। सीआर पाटिल की मौजूदगी में करीब 1200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली।

हिंदुत्व और सनातन के खिलाफ हुई कांग्रेस और INDI एलायंस, तो छोड़ी पार्टी

वडोदरा के कांग्रेस अध्यक्ष रहे प्रशांत पटेल ने 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने कहा कि I.N.D.I. गठबंधन के नेता लगातार हिंदुत्व और सनातन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने उनका विरोध करने की जगह उनका साथ दिया, चाहें वो उदयनिधि स्टालिन हों या कोई और। कांग्रेस ने उनकी निंदा तक नहीं की, ऐसे में सनातन का अपमान होता वो नहीं देख सके। प्रशांत पटेल ने कहा कि उनके लिए सनातन सबकुछ है।
                                    प्रशांत पटेल का बयान (फोटो साभार : ‘संदेश’)

जयेश ठक्कर समेत कई कांग्रेसी बने भाजपाई

जयेश ठक्कर साल 2012 में कॉन्ग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वो भी भाजपा में शामिल हो गए। उनके अलावा पूर्व पार्षद अनिल परमार समेत अनेक कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिर्फ नरेंद्र मोदी की अगुवाई में ही देश और गुजरात का कल्याण हो सकता है। बता दें कि सीआर पाटिल का वडोदरा दौरा इसलिए था कि प्रशांत पटेल और सुरेश पटेल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष थे, लेकिन उनके साथ पूरे वडोदरा के नेताओं का भाजपा में शामिल होना उनके और पार्टी के लिए बोनस जैसा साबित हुआ।

उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर घिरी I.N.D.I.A.: कोट पर जनेऊ पहनने वाले राहुल गाँधी खामोश क्यों? क्या वोट बैंक के लिए हिंदू धर्म का करवा रहे विरोध?

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन विरोधी बयान पर बीजेपी नेताओं ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर करारा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि वोटों की चाहत में यह गठबंधन हिंदुओं का विरोध कर रही है।

Zee News पर ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज ने कहा कि यदि इस तरह का बयान किसी अन्य मजहब के लिए दिया होता, भूल जाते किसका बेटा हूँ। सनातन धर्म पर हमला करना इनको भाता है। I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल समस्त पार्टियों को स्टालिन का विरोध कर DMK को अलग करना होगा, वरना परिणाम अच्छे नहीं होंगे।  

भाजपा नेताओं ने राहुल गाँधी समेत गठबंधन के सभी नेताओं की चुप्पी को शर्मनाक बताया। दिल्ली बीजेपी ने तमिलनाडु भवन के सामने प्रदर्शन भी किया है।

मंदिर घूमने वाले राहुल क्यों नहीं बोल रहे?

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, “उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ अपने बेशर्मी भरे बयान को दोहराया है। वे सनातन धर्म की तुलना डेंगू, कोरोना और मलेरिया से कर रहे हैं। लेकिन राहुल गाँधी खामोश हैं, जबकि यही राहुल गाँधी मंदिर-मंदिर घूमते हैं, जल चढ़ाते हैं, अपने गोत्र की बात करते हैं। इस मामले पर नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव भी चुप हैं। साफ है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए घमंडिया संगठन हिंदू धर्म का विरोध कर रही है। इनकी बुनियादी सोच हिंदू विरोधी है।”
प्रसाद ने कहा कि स्टालिन की टिप्पणी हिंदुओं के खिलाफ नफरत और घृणा को बढ़ावा देती है। यह सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए अपमानजनक है। भारत के संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है।

अनुराग ठाकुर बोले- सनातन हमेशा रहेगा

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही खाक हो गए। हिंदुओं को मिटाने के ख्वाब पाले कितने ही राख हो गए। उन्होंने कहा, “घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें या ना रहें। सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाने के मकसद से इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
वहीं, वाराणसी में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उदयनिधि को ऐसा बयान देने से पहले सोचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ ऐसी बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
उदयनिधि स्टालिन ने एक सम्मेलन में कहा था, “ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा। मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीजें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा। सनातन भी ऐसा ही है।”