Showing posts with label labour forced to migrate from delhi. Show all posts
Showing posts with label labour forced to migrate from delhi. Show all posts

दिल्ली से यूपी बिहार के मजदूरों को भगाने वाले उप मुख्यमंत्री सिसोदिया लखनऊ पहुंचते ही घिर गए

कोरोना काल में यूपी-बिहार के मजदूरों को दिल्ली से भगाने वाले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मंगलवार को लखनऊ में पत्रकारों के बीच फंस गए। सिसोदिया पत्रकारों के हर सवाल को टालते रहे और कहते रहे कि आपके हिसाब से जवाब नहीं दे सकते ना। इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।

कोरोना लॉक डाउन में रोहिंग्यों का पालन-पोषण करने बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों को दिल्ली छोड़ने पर मजबूर करने वाली आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश जाकर जनता को गुमराह करने में लग गयी है। यदि कोरोना काल में पार्टी ने दिल्ली में इन मजदूरों को ढंग से रखा होता, जान जोखिम में डाल कर दिल्ली छोड़ने को मजबूर नहीं किया होता, बिहार चुनाव से अपने आपको दूर नहीं रखती। इतना ही नहीं हैदराबाद निकाय चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार आज़ाद उम्मीदवार की हैसियत से उतारे। क्योकि दिल्ली वालों से अधिक दिल्ली से बाहर की जनता इस पार्टी की लूटमारी से अच्छी तरह परिचित हो चुकी है।