टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (TV Actress Sweta Tiwari) हिंदू भावनाओं को आहत करने के मामले में विवादों में घिर गई हैं। इस मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में मामले की पूरी जाँच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मिश्रा ने कहा कि हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला श्वेता तिवारी का हालिया बयान उन्होंने देखा और सुना है और वे इसकी कड़ी निंदा करते हैं। दरअसल, मनीष हरिशंकर की वेब सीरीज ‘शो-स्टॉपर्स’ के प्रमोशन के लिए सीरीज प्रोडक्शन की पूरी यूनिट भोपाल आई हुई थी। इसको लेकर प्रोडक्शन टीम द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शो स्टॉपर फैशन से जुड़ी एक वेब सीरीज है जिसमें सौरभ राज जैन एक ‘ब्रा फिटर’ की भूमिका निभा रहे हैं। कथित तौर पर, उन्होंने सौरभ के संदर्भ में मजाक में बयान दिया, जो टीवी शो महाभारत में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने के लिये जाने जाते हैं।
श्वेता के बयान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और अब भगवान का मजाक उड़ाने और उसी वाक्य में उनके इनरवियर का जिक्र करने के लिए उनकी आलोचना हो रही है।
एक्ट्रेस #ShwetaTiwari का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 27, 2022
भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।@DGP_MP pic.twitter.com/76IzK9lqDt
26 जनवरी 2022 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बेव सीरीज और स्टार कास्ट को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी जा रही थी। इसी दौरान श्वेता तिवारी ने कहा, “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।” इतना कहने के बाद वो अपने बगल में बैठी दूसरी एक्ट्रेस के साथ हँसने लगती हैं। उल्लेखनीय है कि इस वेब सीरीज में श्वेता तिवारी के साथ रोहित रॉय नजर आने वाले हैं।
Video: भोपाल में श्वेता तिवारी के विवादित बयान पर भड़के लोग, कहा-मेरी ब्रा का साइज ..#Bhopal #ShwetaTiwari @Live_Hindustan pic.twitter.com/uKjAdbV62h
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) January 27, 2022
बहरहाल एक्ट्रेस के इस बयान को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताते हुए भोपाल में शूटिंग नहीं करने देने की चेतावनी दी है। वहीं, संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने अभिनेत्री से सार्वजनिक तौर पर माफी माँगने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री मिश्रा से श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की भी माँग की। उनका कहना है कि फिल्म निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भगवान के अपमान का ठेका ले रखा है।
श्वेता तिवारी इससे पहले भी विवादों में रही हैं। अपने पारिवारिक मसले को लेकर चर्चा में रहने वाली श्वेता तिवारी अपने पहले पति राजा चौधरी और दूसरे पति अभिनव कोहली से विवादों को लेकर सुर्खियों में रही थीं।
उनकी बेटी पलक तिवारी ने भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है। हार्डी संधू के हिट गाने बिजली बिजली में दिखाई देने के बाद वह फेमस हो गई है। इसके अलावा, वह विवेक ओबेरॉय के साथ रोज़ी द केसर चैप्टर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, वह सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डेट पर जाने के बाद सुर्खियों में आई थीं।