प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के बाद एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसकी भविष्यवाणी I.N.D.I. Alliance के प्रमुख सहयोगी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में एक तरह से 2024 में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भले ही वे इस साल लोकसभा चुनाव जीत जाए, 2029 में आम आदमी पार्टी देश को बीजेपी से मुक्त कराएगी। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि आज बीजेपी के लिए सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी नहीं हारी तो आम आदमी पार्टी 2029 में देश को बीजेपी से मुक्ति दिलाएगी।
वैसे तथाकथित किसान आंदोलन को समर्थन देकर, मोदी को हराने केजरीवाल अपने तरकश के हर तीर का इस्तेमाल जरूर कर रहे हैं, लेकिन हताशा दिखाई पड़नी शुरू हो चुकी है, क्योकि विपक्ष को सबसे बड़ा डर यह है कि नरेंद्र मोदी इस आंदोलन को धराशाही करने कब कौन-सा पैंतरा चल सभी समर्थकों को भी पटकनी देकर इन्ही तथाकथित किसानों की भी वोट अपनी झोली में डाल लें।
AAP 2029 के चुनावों में देश को बीजेपी से मुक्त कर देगी, भले ही वे इस साल का लोकसभा चुनाव जीत जाएं: दिल्ली के सीएम केजरीवाल
— Rohit Jain (@Rohitjain9999) February 17, 2024
दिया बुझने से पहले जोर से फड़फड़ाता है।@capt_mishra @sar402 pic.twitter.com/OQEmoiq6kz
2024 में हार मान ली.... https://t.co/z8EkaTZK9s
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) February 17, 2024
केजरीवाल जी @ArvindKejriwal, 2029 के बाद देश को झाड़ू की जरूरत नहीं होगी।
— Manoj Kumar Jain (@immanojjain) February 17, 2024
और माफ कीजिएगा लेकिन बोलना पड़ेगा, आप देश चलाने योग्य नहीं हैं।#KejriwalFailsDelhi https://t.co/3Zjo0b2PEy
"🤣🤣🤣🤣🤣🤣 Udata Punjab"
— InquisitiveHari🇮🇳 (@Madan2014Madan) February 17, 2024
2024 में Surrendered, भगोड़ा इस बार फिर भाग गया! डरपोक !! लगता है कि उन्हें समझ आ गई है कि चुनाव से पहले उनकी भी Tihar Yatra निश्चित है. pic.twitter.com/p4lktHNf74
इसके पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में स्वीकार किया कि बीजेपी 400 पार जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में खरगे ने राज्यसभा में कहा कि आपका इतना बहुमत है, पहले 300- 334 थी, अब तो 400 पार हो रहा है।