Showing posts with label within 10-days. Show all posts
Showing posts with label within 10-days. Show all posts

उत्तर प्रदेश : 10 दिन में इस्तीफा दें योगी आदित्यनाथ, नहीं तो बाबा सिद्दीकी की तरह हत्या कर देंगे: मुख्यमंत्री को धमकी, मुंबई पुलिस को आया मैसेज; क्या योगी हत्या विपक्ष और सनातन विरोधियों को कोप भवन में भेज देगी?


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक धमकी भेजी गई है। धमकी में कहा गया है कि यदि योगी आदित्यनाथ 10 दिन के भीतर इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। यह धमकी मुंबई पुलिस की ट्रैफिक डिविजन को मिली है।

योगी को धमकी मिलने पर I.N.D.I. गठबंधन की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है। अगर धमकी सच हो गयी, उत्तर प्रदेश ही नहीं पुरे देश में इतना तनाव हो सकता है जिसे नियंत्रण करना अति कठिन होगा। विपक्ष द्वारा पहले ही भारत में बांग्लादेश होने की बात कर चुका है। अगर किसी कारणवश योगी की हत्या होती है उसके बाद विपक्ष की क्या दर्दनाक स्थिति होगी, कहना मुश्किल है। देश में इतना जबरदस्त ध्रुवीकरण होगा जो विपक्ष में जरुरत से ज्यादा नुकसानदेह होगा। यह केवल एक ही चुनाव में नहीं देश में होने वाले चुनावों में भी विपक्ष को अपना चेहरा छिपाना मुश्किल हो सकता। 

मुंबई पुलिस को यह धमकी शनिवार (31 अक्टूबर, 2024) को मिली है। अभी धमकी देने वाले का पता नहीं चल पाया है। मुंबई पुलिस धमकी भेजने वाली जानकारी निकालने में जुटी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी जानकारी लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने और धमकी देने वाले को ट्रैक करने का काम चालू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ को इससे पहले कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं। उनके सांसद रहते उन पर हमला भी हो चुका है। सीएम के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में भी एक बार एक इस्लामी कट्टरपंथी चाकू लेकर घुस गया था।