कंगना रनौत ने यौन शोषण का गलत आरोप लगाया : आदित्य पंचोली की पत्नी ज़रीना वहाब


आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक 
अभी कुछ वर्ष पूर्व अक्षय कुमार और करीना कपूर अभिनीत फिल्म "ऐतराज" में जब पति पर कम्पनी की मालकिन द्वारा यौन शोषण का झूठा आरोप लगाया जाता है, पैसे के दम पर वकील को सबूत सहित मरवा दिया जाता है, लेकिन जब पत्नी अपने पति के पक्ष में कोर्ट में खड़ी होती है, अपने पति को बाइज्जत बचाने सफल होती है। तब विरोधी पक्ष का वकील(परेश रावेल) कहते हैं, कि "यह एक पत्नी की जीत है।"
इसी तरह जब आदित्य की पत्नी ज़रीना अपने पति के बचाव में खड़ी हो गयी है तो उचित ही होगा अपनी पब्लिसिटी के लिए उठाए गलत कदमों को पीछे कर लें। क्योकि अब मुकाबला एक औरत का दूसरी औरत के साथ है। वैसे भी फिल्मों में चर्चा में छाए रहने के लिए क्या-क्या खेल रचे जाते हैं, कहना असंभव है। 
जब स्वतन्त्र फिल्म पत्रकारिता करते, 80 के दशक में, उस समय सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ी एक नायिका ने साक्षात्कार में एक प्रश्न के उत्तर में यह कहना "फिल्म में कोई सती-सावित्री नहीं" इतना भारी पड़ा कि पारिवारिक फिल्मों की पहचान बन चुकी लुप्त ही हो गयी। इतना ही नहीं, जब देश #metoo गैंग सक्रीय था, तब एक अभिनेत्री ने भी स्पष्ट रूप से कहा था कि "अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का कहना है कि यौन उत्पीड़न के मामले में महिलाएं भी बराबर की दोषी होती हैं लेकिन वो सारा का सारा अपराध पुरुषों के सिर रख देती हैं।
उनका कहना है कि महिलाएं कुछ ज्यादा ही आरोप लगाती हैं। टिस्का का कहना है कि महिलाएं खुद ही अपने आप को शोषण की असुरक्षित स्थिति में ले जाती हैं, तो वो भी शोषण की दोषी हैं।
अक्सर ही हम सभी ने सुना है कि बॉलीवुड में काम पाने के लिए लड़कियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे ही किसी को भी बॉलीवुड में काम नहीं मिल जाता. बॉलीवुड में काम करना हर लड़की का सपना होता है और कई बार अपने उस सपने को पूरा करने के लिए लड़की को अपने जिस्म को जरिया बनाना पड़ता है. जी हाँ, कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने इस बारे में खुलासा किया है. कई अभिनेत्रियों ने यह बात बताई है कि इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने कितने पापड़ बेले और उन्हें क्या-क्या करना पड़ा. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस यह बता चुकी हैं कि उन्हें बॉलीवुड में आने के लिए प्रोडूसर से लेकर डायरेक्टर संग सोना भी पड़ा है."
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब ने हाल ही में अपने पति आदित्य पंचोली पर लगे शोषण के आरोपों को लेकर खुलकर बात की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कुछ समय पहले एक्टर आदित्य पंचोली पर रेप का आरोप लगाया था लेकिन उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जरीना वहाब हमेशा अपने पति के साथ खड़ी रहीं। उन्होंने हमेशा कंगना द्वारा अपने पति पर लगाए गए आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया। जरीना ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि वो अपने पति को दूसरे लोगों से ज्यादा जानती हैं, वो जानती हैं कि उनके पति ने कभी उनसे कुछ नहीं छुपाया।
उन्होंने अपने पति के बचाव में आगे कहा कि किसी शख्स के साथ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उसपर सिर्फ इसलिए रेप का आरोप नहीं लगाया जा सकता क्योंकि वो रिश्ता खत्म हो गया है और आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हो। मालूम हो कि कुछ समय पहले कंगना ने मुंबई वर्सोवा पुलिस को एक एप्लिकेशन भेजकर उसमें अपने साथ 13 साल पहले हुई मारपीट और शोषण का जिक्र किया था। इस मामले में आदित्य पंचोली ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। आदित्य ने कंगना के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा था कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।
अवलोकन करें:-

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ फिल्म समीक्षक अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का कहना है कि यौन उत्पीड़न के मामले में महिलाएं भी बरा.....


About this website
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के दौरान मीडिया और सोशल मीडिया पर #metoo, #mob lynching, #award vapsi आद...

कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के बीच काफी लंबे वक्त से विवाद चला आ रहा है। कंगना ने आदित्य पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद इस विवाद ने जन्म लिया था। अभी हाल ही में आदित्य पंचोली ने कंगना और उनके वकील के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि कंगना के वकील, उन्हें और उनकी पत्नी और झूठे यौन शोषण के केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद कंगना के वकील ने भी आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

No comments: