
9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि का फैसला सुनाए जाने के कुछ ही घंटों बाद दोपहर लगभग 3:30 बजे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उनके मोबाइल फोन पर एक गुमनाम कॉल आया, जिसमें हर की पौड़ी घाट को बम से उड़ाने की धमकीa दी गई थी।
यह कॉल सीएम के प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत के पास आई थी। इस धमकी भरे कॉल के बाद, इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बस स्टॉप और रेलवे स्टेशनों के आसपास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
हरिद्वार में हरि कि पौड़ी नाम का एक घाट है, जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं।
Man calls Uttarakhand CM, threatens to blow-up Haridwar's Har Ki Pauri, arrested— ANI Digital (@ani_digital) November 11, 2019
Read @ANI story | https://t.co/WBZVxN2nvb pic.twitter.com/w2ssvQsHMS
इस धमकी भरी कॉल के बाद प्रशासन ने घाट में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है और आने-जाने वालों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस समय उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कई जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं ऐसे में धमकी भरी कॉल से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment