![]() |
अगस्त 5 को भूमिपूजन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत |
परन्तु वर्तमान सन्दर्भ में अयोध्या मुद्दा समुद्र मंथन की भूमिका में है। मन्दिर से पक्ष में वर्षों से रुकवाया गया निर्णय आने से विरोधी कोई न कोई उत्तेजित बयान दे रहे हैं, लेकिन भूल रहे हैं कि केंद्र में कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित सरकार नहीं। जो इनकी धमकी से डर जाएगी। वर्तमान सरकार का संकल्प मुग़ल आक्रांताओं और पिछली सरकारों की तुष्टिकरण नीति के वजह से खोई भारतीय संस्कृति को वापस मूलरूप में लाना है। खुदाई में मिले मंदिर प्रमाणों को अपनी कुर्सी की खातिर जनता और कोर्ट से छुपाया गया। इतना ही नहीं मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से पक्ष में आये निर्णय तक लागू करने में पूर्णरूप से असफल हुए। 1964 में आए अंतिम निर्णय से पूर्व पिछले पांचों निर्णय श्रीकृष्ण जन्मभूमि के ही पक्ष में आये हैं। आखिर अपनी अस्मिता को दांव पर लगा कर कुर्सी की खातिर तुष्टिकरण करना केवल मजहब के आगे नतमस्तक होना न कहा जाए तो क्या कहा जाए।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के साथ ही भारत में मौजूद पाकिस्तान समर्थित आतंकी बौखलाए हुए हैं। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने हमलों और दंगों की साजिश रची है। ये खुलासा टाइम्स नाऊ ने किया है।
न्यूज चैनल का दावा है कि उनके हाथ इंटेलीजेंस की खुफिया रिपोर्ट लगी है। इससे पता चलता है कि इस्लामिक आतंकी इस बार भी साल 1993 जैसा साम्प्रदायिक माहौल बनाने की फिराक में हैं। केंद्र ने इसी कारण 2 राज्यों को रेड अलर्ट पर भी रखा है।
EXPOSED: Ram Mandir revenge plot. ‘Top Secret’ intelligence accessed by TIMES NOW. Report claims ‘Islamist Terror’ assets activated, deadly 1993 communal plot re-run.— TIMES NOW (@TimesNow) August 20, 2020
Centre places 2 states on RED ALERT.
Up next on India Upfront with Rahul Shivshankar. | #RamMandirRevengePlot pic.twitter.com/I784iUgxam
इसके अलावा रिपोर्ट यह भी बताती है कि यह आतंकी मंदिर को मुद्दा बनाकर आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद समेत दक्षिणपंथी समूहों के नेताओं के साथ भाजपा नेताओं को मारने और दंगे भड़काने की साजिश रच रहे हैं। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में कई राज्यों को अलर्ट कर दिया है।
7 days after Ram Mandir construction starts, TIMES NOW accesses shocking intelligence report. Pakistan’s ‘Indian assets’ will use Temple to provoke, plan to kill Hindu leaders, & spark riots.— TIMES NOW (@TimesNow) August 20, 2020
Watch @thenewshour AGENDA with Padmaja Joshi at 10pm. | #RamMandirRevengePlot pic.twitter.com/MbEWQ5gpQZ
The construction of Shri Ram Janmbhoomi Mandir has begun. Engineers from CBRI Roorkee, IIT Madras along with L&T are now testing the soil at the mandir site. The construction work is expected to finish in 36-40 months.— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 20, 2020
टाइम्स नाऊ के पत्रकार निकुंज ने बताया है कि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि पाकिस्तान के आतंकी और पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकियों को इस कार्य के लिए निर्देश मिल चुका है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की निंदा से बचने के लिए पाकिस्तान ने इस बार सीमा पार से आतंकियों को नहीं भेजा है। वह भारत में मौजूद अपने लोगों के सहारे ही आतंकी मंसूबों को पूरा करने की फिराक में है
#Breaking | EXPOSED: Ram Mandir revenge plot. ‘Top Secret’ intelligence accessed by TIMES NOW. Report claims ‘Islamist Terror’ assets activated.— TIMES NOW (@TimesNow) August 20, 2020
Centre places 2 states on RED ALERT.
Nikunj Garg with details on India Upfront with Rahul Shivshankar. | #RamMandirRevengePlot pic.twitter.com/AenoJN8BXb
।@AmitShah @narendramodi @rajnathsingh until this country called Pak is not finished we will see all these nuisance being pushed by Pak army.— Angad Singh Khanna (@bahriangadkhann) August 20, 2020
राम मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। भूमि पूजन की तारीख के ऐलान के बाद से ही खुफिया एजेंसियों के पास हमले को लेकर अलर्ट है। एजेंसियों ने अयोध्या में 5 अगस्त से 15 अगस्त के बीच बड़ी आतंकी साजिश का अंदेशा जताया था। इसके बाद यूपी के सभी जिलों के बस स्टैंड्स, रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। स्वयं भूमि पूजन से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा को लेकर बैठक की थी और हर जिले में सतर्कता के साथ सभी असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा था।
No comments:
Post a Comment