
इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस की वर्षगाँठ के मौके पर पश्चिम बंगाल के 24 परगना में हुए एक कार्यक्रम के दौरान का है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के इस वीडियो की जमकर आलोचना हो रही है। यह कार्यक्रम स्थानीय तृणमूल कांग्रेस समिति द्वारा उत्तर 24 परगना जिले डींगा के सोहाई-स्वेतपुर क्षेत्र में आयोजित किया गया था।
Independence Day celebration organised by local Trinamool Congress leaders in Deganga, North 24 Pargana district pic.twitter.com/e47m9vVxki— Indrajit Kolkata | ইন্দ্রজিৎ কলকাতা (@iindrojit) August 19, 2020
This is an insult to such an auspicious day of India.— Bikash Khaitan (@BikashKhaitan1) August 19, 2020
We remember & celebrate these day to show our respect to our National Flah & also our pride freedom fighters who fought hard to make the next generation live independent
These idiots should be not only thrown out of the party but also sued for defaming the party and @BanglarGorboMB .@itspcofficial @AITCofficial should take action against them and throw them out of party @aitcsudip— Citizen Kundu নাগরিক অর্ঘদীপ (@CitizenKundu) August 19, 2020
मंच पर जारी डांस के बीच एक स्थानीय तृणमूल नेता वीडियो में कहते है, “सोहाई-स्वेतपुर तृणमूल कांग्रेस समिति ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। हमारे पंचायत समिति के नेता जल्द ही हमें संबोधित करेंगे।”
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद टीएमसी के जिला प्रवक्ता सुनील मुखर्जी ने इस पर पार्टी की तरफ से सफाई पेश की है। उन्होंने कोरोना वायरस का हवाला तो दिया, लेकिन राष्ट्रीय के सम्मान में इस तरह के आयोजन करने पर कोई टिप्पणी नहीं की।
मुखर्जी ने कहा, “हमारे सीएम ने बार-बार पार्टी कार्यकर्ताओं से महामारी के दौरान इस तरह के आयोजन नहीं करने के लिए कहा है। मैंने व्हाट्सएप पर वीडियो देखा है। यह निस्संदेह गलत है।”
पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा एक अश्लील कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें एक लड़की तिरंगे से सजे मंच पर ‘सैंया जी गमछा बिछाई के…’ पर अश्लील डांस करते हुए नजर आ रहीं है।
इसके अलावा वीडियो में मौजूद लोग सिटी बजाते, चिल्लाते और लड़की को पैसे देते हुए भी नजर आ रहे है।
दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के जुनैद अंसारी का वीडियो वायरल हो रहा, इसकी पुष्टि तो नहीं हो पायी है की यह कब की है? परन्तु ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
ये लीजिये— पवन सक्सेना (@RealPawanSaxena) August 18, 2020
दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेता जुनैद अंसारी दिल्ली का विकास करते हुए👇😳 pic.twitter.com/p85vmkNleP
Hmm ji Conforom h— पवन सक्सेना (@RealPawanSaxena) August 18, 2020
आम आदमी पार्टी के नेता कितने भी चरित्रहीन हो सब चलेगा...— Shraddha (@ShraddhaBanso10) August 18, 2020
बस दिल्ली वालो को "मुफ्त सुविधाओं" से मतलब है ....🙂
तभी तो दिल्ली का बेड़ा गर्क हो रहा है, क्योंकि जनता का पैसा तो अय्याशी में खर्च हो रहा है विकास क्या घंटा होगा दिल्ली का!!🤔🤔 खैर मनपसंद नेता दिल्ली के, अब अपने मनपसंद काम कर रहे हैं!!😅😜😂— धर्मेंद्र वर्मा (@Dharmen33224382) August 18, 2020
दिल्ली में हुए दंगों के बाद जिस तरह से हिन्दू समुदाय पलायन कर रहा है, उससे लगता है कि मुस्लिमों को दिल्ली में AAP का खुला संरक्षण प्राप्त है, AAP के नेता भी दिल्ली दंगों और रेप में पकड़े गए हैं।— प्रदीप चौधरी हिन्दू राष्ट्रवादी 🇮🇳🚩🚩 (@Pradeep49501260) August 18, 2020
हिन्दुओं के पलायन के चलते क्या दिल्ली अब मुस्लिम बहुल राज्य बनने की तैयारी में है..??
हाँ बिल्कुल। दिल्ली की आधी आबादी मोमिनों की है।— अखिलेश कुमार (@akhilpathak27) August 19, 2020
hogi vikash karne vali— Ranjit (@Ranjit10180506) August 18, 2020
Yatha Raja tatha— Vasudev (@VasudevGyamala2) August 18, 2020
Sabhi Sathi karobari !!
Tabhi to @alkalambaaaa @ArvindKejriwal langoor ko
Chodkar bhag gayi!
तो इसमें ताज्जुब क्या है❓— 🇮🇳Raman 🇮🇳⛳ (@RamanJagtap3) August 18, 2020
केजरीवाल ने पहले ही बता दिया था कि उन्होंने पार्टी में सब एक से बढ़कर एक छांटे हुए प्रतिभाशाली लोगों को शामिल किया है 👏👏👏
No comments:
Post a Comment