दीपिका पादुकोण ने जब पति रणवीर सिंह को कहा था ‘सुपर ड्रग’

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार 

कहते हैं कि पत्रकारिता और फिल्में समाज का आईना होते हैं, जिसे यदा-कदा चरितार्थ भी किया जाता रहा है, लेकिन सरकार और केंद्रीय तंत्र आँखें मूंदे रहे, विपरीत इसके शिकायत करने वाले को इस ड्रग गिरोह की धमकियों का सामना करना पड़ता है। 

80 और 90 के दशक में अभिनेता, निर्माता-निर्देशक देव आनद की सदाबहार फिल्म "हरे कृष्णा हरे राम" के अलावा "नशा" आदि कई फिल्में प्रदर्शित हुई थीं, लेकिन किसी भी सरकार एवं राजनीतिक दल ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, उसी का कारण है कि ड्रग माफिया बॉलीवुड में भी अपना आसन जमा चुका है। परन्तु एक प्रश्न राष्ट्र जानना चाहता है कि आखिर चरस, अफीम, गांजा, कोकीन, स्मैक और हीरोइन आदि किस रास्ते भारत में आती हैं? हमारी सुरक्षा एजेंसीज और अन्य सीमा सुरक्षा दल क्या करती हैं? आज स्थिति इतनी भयानक हो गयी है कि गली-गली में इस्तेमाल हो रही है। भिखारी तक इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली के जमुना बाजार में पुल के नीचे इन नशेड़ियों को देखा जा सकता है। जहाँ बनी पुलिस बीट को जब देखा बंद ही देखा। क्या स्थानीय पुलिस को नहीं मालूम? दूसरे, स्थानीय पुलिस तो बाद में आती है, उससे पहले केन्द्रीय सुरक्षा का दायित्व है, इस विषम ड्रग के भारत में वितरित होने के जवाब देने का। हमारे युवा दिनों में यदि भांग खुलेआम उपलब्ध थी लेकिन कोकीन के लिए लाइसेंस बनता था। बिना परमिट के कोकीन बेचना अपराध था। परन्तु आज इस नशे के व्यापार में केंद्रीय स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक मालामाल हो रहे हैं, उन पर कार्यवाही कब? बॉलीवुड तो केवल एक झांकी है। सरकार को उन तत्वों को भी आखिर दुबई और पाकिस्तान से ड्रग किस तरह और किन लोगों के कारण भारत में आती है। 

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद ड्रग कनेक्शन में कई बॉलीवुड स्टार के नाम सामने आ रहे हैं। सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर के बाद अब दीपिका पादुकोण के नाम ने सभी को चौंका दिया है।

दीपिका पादुकोण अपनी मैनेजर करिश्मा के साथ एक चैट में पूछ रही हैं ‘माल है क्या’। इस चैट का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर दीपिका को ट्रोल किया जा रहा है।

इस बीच इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दीपिका ने अपने पति रणवीर सिंह को अपना सुपर ड्रग कहा था। इंस्टाग्राम पर 19 नवंबर 2019 को शेयर इस पोस्ट में रणवीर सिंह की टी-शर्ट पर लिखा था, लव इज ए सुपर पावर’ यानी ‘प्यार एक सुपर पॉवर है’। दीपिका ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ‘और तुम… मेरा सुपर ड्रग हो।’ अब ड्रग मामले में दीपिका का नाम आने के बाद ये तस्वीर वायरल हो रही है।

बॉलीवुड ड्रग मामले में नाम आने के बाद ट्रोल हो रहीं 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले के बाद सामने आए ड्रग कनेक्शन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का भी नाम आ रहा है। दीपिका की अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच ड्रग चैट का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर पर #चरसी_दीपिका_पादुकोण ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स उनकी फिल्मों के सीन और डायलॉग पर आधारित मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।

 

No comments: