मजहबी कट्टरपंथ पर अक्सर बेबाक टिप्पणी देने वाली लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश के मस्जिद-मदरसों में हर दिन बलात्कार होते हैं। तस्लीमा नसरीन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बांग्लादेश के मस्जिद-मदरसों की स्थिति को लेकर यह बयान दिया है।
तस्लीमा नसरीन ने लिखा, “बांग्लादेश में रोजाना मस्जिद-मदरसे में बलात्कार हो रहे हैं। अल्लाह के नाम पर बलात्कार हो रहे हैं। मदरसे के बलात्कारी-शिक्षक, बलात्कारी-मस्जिद के इमामों का मानना है कि अगर वो पाँच वक्त की नमाज अदा करेंगे तो उनके गुनाह आजाद होंगे, क्योंकि अल्लाह माफ कर रहा है।”
तस्लीमा ने कहा है- ‘बांग्लादेश के मस्जिद और मदरसों में रोजाना बलात्कार की घटनाएँ हो रही हैं।'
हालाँकि, तस्लीमा का यह बयान एक बार फिर विवाद का विषय बनता नजर आ रहा है लेकिन वास्तविकता यह है कि अक्सर ऐसे कई मामले देखे गए हैं जब मदरसे या फिर किसी मजहबी जगह पर मजहब विशेष के लोग बलात्कार या सामाजिक अपराध की किसी घटना को अंजाम देते हुए पाए गए हैं। सोशल मीडिया के दौर में ऐसे अपराध फौरन ही सबके सामने भी आ जाते हैं।
Imams and Madrasa teachers have been raping children in mosques and madrasas in Bangladesh everyday. They rape in the name of Allah. They know Allah is merciful, so Allah will forgive their sins only if they pray 5 times a day. https://t.co/Yeq13ldxrb
— taslima nasreen (@taslimanasreen) December 7, 2020
UK Police charge 32 Pakistani men from West Yorkshire with more than 150 child sex offences. https://t.co/jbWj7z4EYl
— Tarek Fatah (@TarekFatah) December 11, 2020
One jamitha teacher in Kerala an ex Muslim has been issueing several videos
— Thripunithura Priyan (@nandanan45) December 7, 2020
On this topic in daily basis This things are happening in Kerala for years
Really shameful ,why those women do not remove shameful body part of Mulla by which henious act is done. Is Alla gender biased who allows triple talak ,Halala still ? Why Alla wants blasphemy law for His protection & a tool of violence against non Mulzims in Ilzamic countries.
— Aniruddh Misra (@aniruddh3026) December 7, 2020
I completely agree
— 🔥 Eraser 🔥 (@KhalidLovesU1) December 7, 2020
ये सही बोल रही हे पर ,
— Minu jk (@MJK530) December 9, 2020
तसलीमा जानती नहीं ,
एसी कई विडियो हिंदी में हे ..ओर इमाम मार खा चुके हे अब हंगामा नहीं होता बच्चे खुद ही समझदार हे माँ बाप को बता देते जेसे इसने बताया हे
विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन अक्सर मजहब विशेष के आडम्बरों के खिलाफ अपनी आवाज उठाती हैं। यही वजह भी है कि कट्टरपंथियों ने कई बार उनके खिलाफ फतवे जारी कर उनकी हत्या तक की भी धमकी दी है। इस कारण उन्हें अपना देश बांग्लादेश छोड़ना पड़ा और अब वो निर्वासित होकर भारत में रह रही हैं।
कुछ ही समय पहले लेखिका ने एआर रहमान की बेटी खतीजा द्वारा बुर्का पहनने पर भी सवाल उठाया था और कहा था कि उनकी बेटी को ऐसा देख मुझे घुटन होती है। जिसके बाद एआर रहमान की बेटी ने तस्लीमा को जवाब दिया कि अगर मुझे देखकर आपको घुटन होती है तो उन्हें ताजी हवा में साँस लेनी चाहिए।

No comments:
Post a Comment