पश्चिम बंगाल में अब लेफ्ट ने भी टीएमसी पर लगाया हिंसा का आरोप (साभार: @aishe_ghosh) |
पश्चिम बंगाल में मई 2, 2021 को हुई मतगणना में TMC की जीत के साथ ही सत्ताधारी दल के गुंडों पर हिंसा के आरोप लग रहे हैं। भाजपा के दफ्तरों में आग लगाने, कार्यकर्ताओं की हत्या, उनके घरों को तहस-नहस करने की खबरें आ चुकी है। बीजेपी ने अपनी 2 महिला पोल एजेंट के साथ गैंगरेप का भी दावा किया है। ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)’ ने भी अपने दफ्तरों और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के आरोप टीएमसी के गुंडों पर लगाए हैं।
आरोप है कि राजधानी कोलकाता में स्थित ABVP के दफ्तर में तृणमूल कार्यकर्ता घुस गए और उन्होंने वहाँ जम कर तोड़फोड़ मचाई। साथ ही वहाँ मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी हुई। ABVP ने ये भी आरोप लगाया है कि TMC के गुंडों ने जान-बूझकर माँ काली और भगवान हनुमान की प्रतिमाओं के साथ तोड़फोड़ की। ABVP की महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि जिन्होंने भी ममता बनर्जी के खिलाफ बोला, उनका खून बहाया जा रहा है।
उनका कहना है कि कोलकाता में ABVP के प्रान्त कार्यालय में 150 की संख्या में TMC के गुंडे नारेबाजी और हूटिंग करते हुए आए, जिन्होंने जम कर उपद्रव किया। इसके बाद सोमवार को दोपहर में 15-20 गुंडे भीतर घुस गए और कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों के साथ गाली-गलौज व हाथापाई की। दफ्तर में मौजूद श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सुभाष चंद्र बोस और रवीन्द्रनाथ टैगोर की तस्वीरों को तोड़ डाला गया।
National General Secretary of ABVP @nidhitripathi92 speaks about attack on @ABVPBanga office in Kolkata by Mamata Banerjee's TMC goons pic.twitter.com/fOicZqhSTe
— ABVP (@ABVPVoice) May 3, 2021
TMC is repeating the history of communists. They can do anything to take control of power.
— Arvind Maurya (@Arvind_Maurya79) May 3, 2021
tmc की मुखिया के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को खुले आम उकसा कर भाजपा व विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओ व समर्थको व हिन्दुओ के ऊपर हमले व उनकी हत्या के लिए उत्प्रेरित किये जाने का अभियोग पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की कृपा करें ।
— नरेश मिश्रा एडवोकेट (@nareshrelm) May 3, 2021
निधि त्रिपाठी के अनुसार, माँ काली और भगवान हनुमान की प्रतिमाओं को नीचे गिरा कर उन्हें पैरों तले रौंदा भी गया। उन्होंने कहा कि 100 के करीब गुंडे ABVP के कार्यालय को घेर कर खड़े थे। उन्होंने बताया कि TMC के गुंडे ये कहते हुए हमला कर रहे थे कि जिन्होंने ममता दीदी के चेहरे पर कालिख लगाई है और उनके खिलाफ बोला है, उन्हें हम बंगाल में नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि बदला लेने पर उतारू तृणमूल वाले खून बहा रहे हैं।
— Aishe (ঐশী) (@aishe_ghosh) May 3, 2021
At least now we should have the guts to tell the truth. It's jehadi Muslims against hindus for supporting BJP. TMC is just a facade in their game plan.
— Raju1968 (@Raju19683) May 3, 2021
. I wish to ask educated Bengalis like you whether as a society, have you ever questioned your parties, why your state is so lagging behind in development? Why no industries? Why no jobs? I have been to Kolkata few times to meet family it looks like it is in a time warp of 70s+
— Mohini (@mohini23451) May 3, 2021
अब सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि वामपंथी नेता भी आरोप लगा रहे हैं कि उनके दफ्तरों पर हमले किए जा रहे हैं, कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा हो रही है और आगजनी की जा रही है। JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि TMC को जनादेश स्वीकार करना चाहिए और ये जनादेश लोगों के लिए काम करने के लिए मिला है, हिंसा के लिए नहीं। उहोंने कहा कि ममता बनर्जी के कार्यकर्ता विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
Are these reports of gruesome violence in Bengal TMC’s ‘victory celebrations’?Condemnable.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 3, 2021
Will be resisted & rebuffed.
Instead of focusing on combating the pandemic TMC unleashes such mayhem.
CPI(M), as always, will be with the people to protect, assist, providing relief. pic.twitter.com/zZUSfNH4wn
बंगाल की शेरनी कही जाने वाली महिला, नरभक्षी बनने पर आमादा है, वो बूढ़े, कमजोर, भूखे लोगों पर हमला कर नंदीग्राम की हार का बदला ले रही है ? pic.twitter.com/xvSXK7Xja5
— harish kanotra🇮🇳 (@KanotraHarish) May 3, 2021
पार्थ उठो
— हिन्दू अशोक गोयल (@AshokGo46043024) May 3, 2021
अपना कर्तव्य निभाओ
सामने अपना प्रिय है यह सोचकर वक्त ना गंवाओ
सामने शत्रु की सेना है
वार करो
Condition so bad even communists are condemning violence
— Dr. Scar (@YourRishbh) May 3, 2021
No comments:
Post a Comment