कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से निपटने में विफल रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने अपनी नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की कोशिश की। उन्होंने दिल्ली के लिए जरूरत से ज्यादा मैट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की। केजरीवाल ने पहले कहा कि दिल्ली को 700 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, फिर उनकी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने कहा कि दिल्ली में 976 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन तो मंगा लिया, लेकिन दिल्ली के पास ना तो इसे रखने, ना ही वितरण की कोई व्यवस्था थी। केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन भेजने वाली कंपनियों को इसे अपने पास ही रखने को कहा। इसको लेकर अस्पताल और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियों ने शिकायत की। इसपर जब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से ऑक्सीजन ऑडिट की मांग की तो केजरीवाल ने मामले से ध्यान हटाने के लिए वैक्सीन का रोना शुरू कर दिया और आनन-फानन में केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी कि उसके पास सरप्लस ऑक्सीजन हैं जिसे जरूरतमंद राज्यों को दे दिया जाए।
केजरीवाल सरकार की इस लापरवाही पर लोगों नें काफी नाराजगी है। वे सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण लोगों की मौत हुई है तो क्यों ना उनपर आपराधिक मुकदमा दायर हो?
जो भी कह रहा है भारत की वैक्सीन का फार्मूला पब्लिक कर दो
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 11, 2021
वो चीन का दलाल हैं
मुकदमा नहीं... हत्त्याओं के मुकदमे चलने चाहिए...
— Ajay Pathak (@ap_ajaypathak) May 15, 2021
इतना गिरफ्तार होने की हिम्मत है तो बेल लेकर क्यों घूम रहे हो , करवा लो जमानत रद्द
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 16, 2021
बोलो हैं हिम्मत ? https://t.co/ZmERANRTU4
क्या पब्लिक की ये डिमांड सही है ?? pic.twitter.com/bLBo61EZ9t
— Neelkant Bakshi (@neelkantbakshi) May 16, 2021
ये वाले पोस्टर लगा सकते है क्या ? pic.twitter.com/E289DB89Gv
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) May 16, 2021
एक तरफ़ तो दिल्ली सरकार ऑक्सिजन ऑक्सिजन चिल्ला रही थी की केंद्र हमारे साथ भेद भाव कर रही है।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) May 15, 2021
दूसरी तरफ़ आप ख़ुद पढ़ लीजिए 👇रिपोर्ट वो ऑक्सिजन कम्पनी को लाया हुआ ऑक्सिजन वापस कर रही थी।
कारण- दिल्ली सरकार के पास storage की शमता ही नहीं थी।
यह क्रिमिनल नेग्लिजेन्स का केस है। pic.twitter.com/dBvkhFMth7
एक तरफ़ तो दिल्ली सरकार ऑक्सिजन ऑक्सिजन चिल्ला रही थी की केंद्र हमारे साथ भेद भाव कर रही है।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) May 15, 2021
दूसरी तरफ़ आप ख़ुद पढ़ लीजिए 👇रिपोर्ट वो ऑक्सिजन कम्पनी को लाया हुआ ऑक्सिजन वापस कर रही थी।
कारण- दिल्ली सरकार के पास storage की शमता ही नहीं थी।
यह क्रिमिनल नेग्लिजेन्स का केस है। pic.twitter.com/dBvkhFMth7
यहाँ भी pic.twitter.com/k7IFWKbC1d
— IndiaFirst (@bigbbhushan) May 15, 2021
केस लाक्डाउन के कारण कम हुए
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 15, 2021
- न तो @ArvindKejriwal ने एक भी वेंटिलेटर एक साल में ख़रीदा
- न होम आयसोलेशन में डॉक्टर और टेस्ट मरीज़ों के घरों पर भेज पाया
- न अभी तक फ़्रान्स के 21 प्लांट लगे
- न एक भी क्राईजोनिक टैंकर ख़रीद पाया
- न दिल्लीवालों को बचा पाया
- कुछ नहीं कर पाया
Thanks to #ArvindKejriwal for World Class Mohalla Clinic. pic.twitter.com/Gb724FQn73
— ROHIT CHAHAL (@rohit_chahal) May 15, 2021
@ArvindKejriwal @SanjayAzadSln @AamAadmiParty
— Rajiv Ojha राजीव ओझा (@rajivojha9) May 15, 2021
अन्ना के मंच पर ही लगा गया था की ये केजरीवाल सबको पोपट बनाएगा. अब इसने और इसके गैंग ने सब को पोपट बना दिया. अब जाकर पता चला पोपट साड़ी मिर्ची खुद खा गया. मंच से जो कहा वो किया @myogiadityanath @Mbholebaba @UPPukareYogi @PositiveUP3 pic.twitter.com/mSO9TyxMSq
@ArvindKejriwal public ko kitna chootya banaoge? Logon ko jindagi se khelna band karo pic.twitter.com/VgOO4W6Mer
— Ashish (@KaalaChaashma) May 15, 2021
— Shiv Kumar (@ShivKum69799511) May 15, 2021
Your real face pic.twitter.com/fQnF2PN4bA
— Abhu 💔 (@Abhu_Code_001) May 15, 2021
— Karni-Sena-Delhi (@KarniDelhi) May 15, 2021
अवलोकन करें:-@msisodia that's y we call u c***r party ka neta. #KejriwalFailsDelhi #Kejriwal_Exposed https://t.co/NWKrWJ4pQj
— Prakash Negi (@PrakashPnegi) May 15, 2021
No comments:
Post a Comment