किसान महापंचायत में अल्लाह-हु-अकबर नारों का क्या मतलब?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत हो रही है, किसान संगठनों ने दावा किया है कि इस महापंचायत में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से किसान आये हैं, इस महापंचायत में अपने सम्बोधन के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाए और उन्होंने  कहा कि ये नारे हमेशा लगते रहेंगे। किसान महापंचायत में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए राकेश टिकैत ने कहा, वो तोड़ने का काम करेंगे, हम जोड़ने का काम करेंगे।

ऐसे में सवाल यह है कि किसान आंदोलन अथवा महापंचायत में कभी खालिस्तान, कभी दिल्ली दंगों में गिरफ्तार दंगाइयों को रिहा करने की मांग, बक्कल उतर देंगे, और अब अल्लाह-हु-अकबर अपने आपमें सबसे बड़ा प्रमाण है कि किसान के नाम पर हो रहे जमावड़े का कृषि कानूनों से दूर तक कोई वास्ता नहीं, बल्कि राजनीती का अखाडा बन गया है।  

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश राकेश टिकैत ने कहा, जब भारत सरकार हमें बातचीत के लिए आमंत्रित करेगी, हम जाएंगे। जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, आजादी के लिए 90 साल तक संघर्ष चला था, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह आंदोलन कब तक चलेगा।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस को किसानों द्वारा की गई हिंसा को लेकर टिकैत ने कहा, ये कहते हैं कि लाल किले पर किसान गया। लाल किले पर नहीं, किसान अगर जाता तो संसद जाता जहां क़ानून बने हैं। लाल किले पर धोखे से लेकर गए हैं आप हमको। हमारे लोग नहीं गए, धोखे से लेकर आप लोग गए हैं..

इसके बाद बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए टिकैत ने कहा, ये तोड़ने का काम करते हैं, हम जोड़ने का काम करेंगे, इसके बाद टिकैत किसानों के मंच से अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगाए।

किसान पंचायत में हुई पत्रकार चित्रा त्रिपाठी के साथ बदसलूकी

मुजफ़्फ़रनगर में हो रही किसान महापंचायत को कवर करने के लिए मीडिया के लोग भी भारी तादाद में पहुंचे हुए हैं, समाचार चैनल आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी भी पहुँची थी, जहाँ भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी की..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चित्रा त्रिपाठी किसी तरह भीड़ से बचकर निकलती दिखाई दे रही हैं, हजारों की भीड़ ने चित्रा त्रिपाठी को चौतरफा घेर लिया और अनाप-शनाप नारेबाजी की. देखें वीडियो।

किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ ने कहा, मुजफ्फरनगर में हो रही महापंचायत योगी-मोदी सरकारों को किसानों, खेत मजदूरों और कृषि आंदोलन के समर्थकों की ताकत का एहसास कराएगा.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, किसान आंदोलन तब तक चलेगा जब तक भारत सरकार चलवाएगी। जब तक वे बात नहीं मानेंगे आंदोलन चलता रहेगा। जब सरकार बातचीत करेगी तो हम करेंगे। देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है.

No comments: