Showing posts with label misbehaved. Show all posts
Showing posts with label misbehaved. Show all posts

किसान महापंचायत में अल्लाह-हु-अकबर नारों का क्या मतलब?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत हो रही है, किसान संगठनों ने दावा किया है कि इस महापंचायत में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से किसान आये हैं, इस महापंचायत में अपने सम्बोधन के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाए और उन्होंने  कहा कि ये नारे हमेशा लगते रहेंगे। किसान महापंचायत में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए राकेश टिकैत ने कहा, वो तोड़ने का काम करेंगे, हम जोड़ने का काम करेंगे।

ऐसे में सवाल यह है कि किसान आंदोलन अथवा महापंचायत में कभी खालिस्तान, कभी दिल्ली दंगों में गिरफ्तार दंगाइयों को रिहा करने की मांग, बक्कल उतर देंगे, और अब अल्लाह-हु-अकबर अपने आपमें सबसे बड़ा प्रमाण है कि किसान के नाम पर हो रहे जमावड़े का कृषि कानूनों से दूर तक कोई वास्ता नहीं, बल्कि राजनीती का अखाडा बन गया है।  

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश राकेश टिकैत ने कहा, जब भारत सरकार हमें बातचीत के लिए आमंत्रित करेगी, हम जाएंगे। जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, आजादी के लिए 90 साल तक संघर्ष चला था, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह आंदोलन कब तक चलेगा।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस को किसानों द्वारा की गई हिंसा को लेकर टिकैत ने कहा, ये कहते हैं कि लाल किले पर किसान गया। लाल किले पर नहीं, किसान अगर जाता तो संसद जाता जहां क़ानून बने हैं। लाल किले पर धोखे से लेकर गए हैं आप हमको। हमारे लोग नहीं गए, धोखे से लेकर आप लोग गए हैं..

इसके बाद बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए टिकैत ने कहा, ये तोड़ने का काम करते हैं, हम जोड़ने का काम करेंगे, इसके बाद टिकैत किसानों के मंच से अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगाए।

किसान पंचायत में हुई पत्रकार चित्रा त्रिपाठी के साथ बदसलूकी

मुजफ़्फ़रनगर में हो रही किसान महापंचायत को कवर करने के लिए मीडिया के लोग भी भारी तादाद में पहुंचे हुए हैं, समाचार चैनल आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी भी पहुँची थी, जहाँ भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी की..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चित्रा त्रिपाठी किसी तरह भीड़ से बचकर निकलती दिखाई दे रही हैं, हजारों की भीड़ ने चित्रा त्रिपाठी को चौतरफा घेर लिया और अनाप-शनाप नारेबाजी की. देखें वीडियो।

किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ ने कहा, मुजफ्फरनगर में हो रही महापंचायत योगी-मोदी सरकारों को किसानों, खेत मजदूरों और कृषि आंदोलन के समर्थकों की ताकत का एहसास कराएगा.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, किसान आंदोलन तब तक चलेगा जब तक भारत सरकार चलवाएगी। जब तक वे बात नहीं मानेंगे आंदोलन चलता रहेगा। जब सरकार बातचीत करेगी तो हम करेंगे। देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है.

‘हैदराबाद चलो, वहाँ जन्नत की सैर कराऊँगा’ – नर्सों को देख सीटी बजाते

                                                                                          साभार 
एक तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस संकट से लड़ने में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ तबलीगी जमात के कुछ सदस्य अपनी बेहूदगी से बाज नहीं आ रहे। ये जमाती अस्पताल की नर्सों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। बता दें कि गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में नर्सों के साथ बदतमीजी करने, अश्लील इशारे करने और बिना कपड़ों के घूमने के बाद अब इन तबलीगी जमात के सदस्यों ने सुंदरदीप आयुर्वेदिक कॉलेज की महिला कर्मियों के साथ अभद्रता की है। 
जमाती इनके साथ बदतमीजी करने के साथ ही अश्लील टिप्पणियाँ भी कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि हैदराबाद चलो, वहाँ जन्नत की सैर कराएँगे, तो वहीं कोई कुछ और कह रहा है। सुंदरदीप आयुर्वेदिक कॉलेज ने इस संबंध में कॉलेज प्रशासन से शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि सभी आरोपित मरकज से निकले हुए हैं और ये तरह-तरह से नर्सिंग कर्मियों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। इलाज के दौरान ये जमाती कभी इन्हें हाथ लगाने की कोशिश करते हैं तो कभी इनको देखकर सीटी बजाते हैं, जन्नत दिखाने की बात कहते हैं। इसके अलावा भी कई अन्य तरीके से ये जमाती इनके साथ अभद्रता कर रहे हैं।
इस मामले पर गाजियाबाद के सीएमओ डॉ एनके गुप्ता का कहना है कि सुंदरदीप आयुर्वेदिक चिकित्सालय में महिला स्टाफ के साथ अभद्रता की सूचना मिली है। पूरे मामले की जाँच कराई जा रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला स्टाफ के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में निजामुद्दीन के मरकज से लौटे जमातियों के अलावा अन्य कई जमातों से लौटे करीब दो दर्जन से अधिक जमाती क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किए गए हैं।
इससे पहले एमएमजी हॉस्पिटल में इस तरह की हरकतें सामने आई थी, जिसके बाद नर्स के सामने नंगा होने और बीड़ी-सिगरेट की डिमांड करने को लेकर जमात के 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही इन्हें एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी शिफ्ट कर दिया गया।
यूपी सरकार ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए इनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही यह फैसला किया गया है कि प्रदेश में जहाँ भी तबलीगी जमात के लोगों को क्वारंटाइन किया गया है या फिर आइसोलेशन में रखा गया है, वहाँ न तो महिला स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी लगेगी और न ही किसी महिला पुलिसकर्मी की तैनाती होगी।
नर्सों के साथ दुर्व्यवहार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, “ये ना कानून को मानेंगे, ना व्यवस्था को मानेंगे। ये मानवता के दुश्मन हैं। इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जो किया है वो जघन्य अपराध है। इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जा रहा है। हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।” 
गाजियाबाद हॉस्पिटल, तबलीगी जमात
पुलिसिया जाँच में भी नंगे हुए जमाती
गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमात के सदस्यों द्वारा नर्सों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया था। एडीएम सिटी और एसपी ने इसकी जॉंच की। जॉंच में नर्सों के आरोप सही पाए गए हैं। तबलीगी जमात के 5 लोगों के ख़िलाफ़ अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। जाँच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है जो आगे की कार्रवाई तय करेंगे। अस्पताल में इस्लामी संगठन के लोगों ने नर्सों पर ओछी टिप्पणी की थी। उनके सामने कपड़े उतार कर घूम रहे थे।
मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन सभी के ख़िलाफ़ ‘नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA)’ के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। सभी आरोपितों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से एक प्राइवेट शैक्षिक संस्थान में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। ये सभी जमाती उन हज़ारों मुसलमानों में शामिल हैं, जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज़ में हुए मजहबी कार्यक्रमों में शिरकत की थी। इनमें से कई काफ़ी दिनों तक लॉकडाउन को धता बताते हुए छिपे हुए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी को ‘मानवता का दुश्मन’ करार दिया था। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोग न तो क़ानून का पालन करते हैं और ही व्यवस्था का अनुसरण करते हैं। उन्होंने कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि महिलाओं के साथ उन्होंने जो भी किया है, वो घृणित अपराध की श्रेणी में आता है। चीफ मेडिकल ऑफिसर द्वारा लिखित में शिकायत दाखिल किए जाने के बाद जीटी रोड कोतवाली थाना में इन सभी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया। एसपी कलानिधि नैथानी ने आश्वासन दिया है कि उन सभी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जमात के ये सभी लोग हॉस्पिटल में न तो दवा खा रहे थे और न ही अपने बिस्तर पर रह रहे थे। वो नर्सों को देख कर अश्लील गाने भी गए रहे थे। वो स्टाफ से बीड़ी-सिगरेट और पान मसाले की माँग कर रहे थे। ये सभी जमाती मसूरी के रहने वाले हैं। जाँच के दौरान नर्सों ने अधिकारियों को बताया कि जमाती उनकी तरफ देख कर अश्लील इशारे कर रहे थे और हँस रहे थे। उन्हें समझाने की कोशिश भी की गई लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद सीएमओ से शिकायत की गई।
अवलोकन करें:-
About this website

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
उत्तराखंड के एक गाँव में मिले 98 जमाती (फोटो साभार: NBT) आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार तबलीगी जमात की लापरवाही ने भारत की ...
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमातियों द्वारा हॉस्पिटल में बदतमीजी किए जाने की ख़बरें आ रही हैं। बिजनौर में 8 इंडोनेशियाई जमातियों ने अंडा-करी और बिरयानी की माँग की थी। साथ ही उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की थी। बस्ती और आगरा में भी बिरयानी माँग कर हॉस्पिटल कर्मचारियों को परेशान किया। मुरादाबाद में जमातियों ने दाल-रोटी खाने से इनकार कर दिया।