बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) द्वारा सिख पगड़ी पर शेयर की गई एक तस्वीर विवादों का विषय बन गई है। सोनम कपूर ने हिज़ाब और पगड़ी की तुलना करते हुए इंस्टाग्राम पर पगड़ी पहने एक सिख और हिजाब पहनी हुई एक महिला की तस्वीर शेयर की। इस पर विवाद बढ़ने और इसकी आलोचनाओं होने के बाद उन्होंने यह स्टोरी डिलीट कर दी। सोनम कपूर द्वारा किया गया इंस्टाग्राम पोस्ट
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने ट्विटर पर सोनम कपूर को टैग करते हुए लिखा, “दस्त-ए-यार यानि कि भगवान का हाथ। ये चॉइस नहीं, बल्कि गुरू गोबिंद सिंह जी का आशीर्वाद और सिख पहचान का अभिन्न अंग है। इस संदर्भ में दस्तर और हिजाब की तुलना गलत और अवांछित है। हर मामले में सिखों की भावानाओं को चोट पहुँचाना बंद करो।”
Dastar is not a choice!
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 11, 2022
It is a blessing of Sri Guru Gobind Singh ji & an integral part of Sikhs’ identity. Comparing Dastar & Hijab are unjustified & unwanted in this context @sonamakapoor
Stop hurting Sikhs with you “whataboutery” in every issue@ANI @PTI_News #HijabRow https://t.co/ETZMERjBCL pic.twitter.com/fg8ivsSoqp
She should know hijab is not part of the religion pic.twitter.com/CwRrlSzK5m
— बाटी चूरमा (@KiranPrakashg20) February 12, 2022
मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो में कहा, “सोनम कपूर ने एक बेहद विवादित पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला। ये दिखाया कि जो दस्तार है, इसकी च्वॉइस हो सकती है देश में, लेकिन हिजाब की नहीं है। सोनम कपूर को कहना चाहता हूँ कि 2 धर्मों को आपस में भिड़ाना गलत है। दस्तार सिख के लिए जरूरी है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने ये जो हमें बख्शीश दी है, ये हर सिख के लिए जरूरी है और ये हमारे शरीर का हिस्सा है, कोई पहनावा नहीं है। सब धर्मों की अपनी मान्यताएँ हैं, जो कायम रहनी चाहिए। सोनम कपूर ने ये जो शरारत की है, जो ये जान-बूझ कर लोगों को उकसाया जा रहा है, ये बहुत गलत है। मैं सोनम कपूर को कहना चाहता हूँ कि तुम्हारा काम कलाकार वाला है। तुम अपना कलाकार वाला काम करो, लेकिन ऐसे मसलों के अंदर जो बड़े संवेदनशील मुद्दे हो सकते हैं उनमें तुम्हारी दखलंदाजी ये दिखाती है कि तुम किसी पार्टी के एजेंडे पर काम कर रही हो। ये गलत है। हिसाब और दस्तार की तुलना की मैं निंदा करता हूँ।”
भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने भी सोनम कपूर के तर्क को गलत बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “गलत तर्क। सिखों के लिए पगड़ी अनिवार्य है। धर्मनिरपेक्ष भारत में हिजाब का प्रोपोगेंडा चलाया जा रहा है, खासतौर पर इस्लामी एजेंडे के तहत। इसे स्कूलों में मान्यता नहीं दिया जा सकता।”
Wrong argument.Turban is essence of Sikh religion & hence compulsory. Hijab is being propagated in secular India mainly as part of the Pan-Islamic agenda.Can’t be allowed in schools.
— Uday Mahurkar (@UdayMahurkar) February 11, 2022
Sonam Kapoor On Hijab Row: If Turban Can Be A Choice, Then Why Not Hijab https://t.co/J4V6AjyTrm
That’s right. Turban finds space in constitution but not Hijab, which comes under Muslim personal law!
— Dr Narain Rupani ( surgeon ) (@DrRupani) February 11, 2022
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के नेता विकास प्रीतम सिन्हा ने लिखा, “मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा और उनके शोषण के मुद्दे पर कभी आती हैं ये बिकिनी ब्रिगेड आगे? ख़ुद भी शिक्षित नहीं हैं इसलिए कपड़ों से ऊपर किसी मुद्दे पर कभी इनका कोई ओपिनियन हो ही नहीं सकता।” उन्होंने कहा कि ऐसी ही जिद और जाहिलियत रही तो आने वाले सालों में भारत में सेक्युलरिज्म इतना बढ़ जाएगा कि ‘पृथ्वी गोल है’ पढ़ाना भी कम्युनल माना जाने लगेगा।
मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा और उनके शोषण के मुद्दे पर कभी आती हैं ये बिकिनी ब्रिगेड आगे ? ख़ुद भी शिक्षित नहीं हैं इसलिए कपड़ों से ऊपर किसी मुद्दे पर कभी इनका कोई ओपिनियन हो ही नहीं सकता. https://t.co/vCqTpRy0Zo
— विकास प्रीतम सिन्हा (@VikashPreetam) February 12, 2022
हिजाब विवाद पर मद्रास हाईकोर्ट का सवाल...
— Manish Mishra (@ManishMPahal) February 11, 2022
पहले क्या जरूरी है.. राष्ट्र या धर्म??
सवाल तो यह भी बनाता था.. शिक्षा या बुर्का??
हिजाब के बिना भी दुआ कबूल होती है❓ pic.twitter.com/854dtwFXaQ
— Arun Yadav (@beingarun28) February 11, 2022
स्वदेशी जागरण मंच के अश्वनी महाजन ने लिखा, “बिलकुल सत्य। कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में साफ़ आदेश दे दिया है। इसलिए इस मामले को अब विराम देना चाहिए।”
Absolutely right. Anyways, Karnataka HC has given a clear and right verdict and honouring court’s verdict, matter should rest. https://t.co/pSAuoF2DIw
— ASHWANI MAHAJAN (@ashwani_mahajan) February 11, 2022
उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP व रिटायर्ड सीनियर IPS अधिकारी प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि कोई यह नहीं जानता की वह क्या कर रहा है तो उस पर कार्रवाई करना मूर्खता है।
Fools rush where angels fear to tread! https://t.co/ORSF7nPQzp
— Prakash Singh (@singh_prakash) February 11, 2022
दरअसल सुपिर्म को था , यही कहना चाहता था इसे अंतर राष्ट्रीय मुद्दा बनाए 🤣🤣🤣
— निशांत (@lovenishant10) February 11, 2022
मोदी पुरुष है ही नही ...
महा पुरुष है महा पुरुष
मोदी मित्रो , मोदी मैक्रो .... pic.twitter.com/wY3aBDKEx9
इसी के साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कई नेटीजेन्स सोनम कपूर को ट्रोल कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment