पाँचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं। जानिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में किसको कितनी सीटें मिल रही हैं। जहाँ उत्तर प्रदेश और मणिपुर में भाजपा को स्पष्ट विजेता बताया जा रहा है, गोवा और उत्तराखंड में कॉन्ग्रेस के साथ उसकी काँटे की टक्कर बताई जा रही है। वहीं पंजाब में AAP को लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने पूर्ण बहुमत मिलते दिखाया है।
वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वापसी उत्तर प्रदेश में 35 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा उस मिथ्या को भी गलत सिद्ध करने जा रहे हैं, जो पिछली मुख्यमंत्रियों ने नोएडा जाने वाले वाले को पदमुक्त होने की बना रखी थी। योगी ने नोएडा में एक बार नहीं बल्कि 4/5 बार पदापर्ण किया। आइए, देखते हैं किस राज्य में किस पार्टी को कौन से एग्जिट पोल कितनी सीटें दे रहे हैं।
403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में भाजपा को ‘ABP News-CVoter’ ने 228-244, ‘ETG Research’ ने 230-245, ‘India News’ ने 222-260, ‘India TV -Ground Zero Research’ ने 182-220, ‘India TV-CNX’ ने 240-250, ‘India Today- Axis My India’ ने 288-326, ‘News 24- Todays Chanakya’ ने 294, ‘NewsX-Polstrat’ ने 212-225, ‘Republic-P Marq’ ने 240, ‘Times Now-VETO’ ने 225 और ‘Zee News-DESIGNBOXED’ ने 223-248 सीटें मिलते हुए दिखाया है।
वहीं 117 सीटों वाले पंजाब में ‘ABP News-CVoter’ ने AAP को 51-61, ‘ETG Research’ ने 70-75, ‘India News’ ने 39-43, ‘India TV -Ground Zero Research’ ने 27-37, ‘India Today- Axis My India’ ने 76-90, ‘News 24- Todays Chanakya’ ने 100, ‘NewsX-Polstrat’ ने 56-61, ‘Republic-P Marq’ ने 62-70, ‘Times Now-VETO’ ने 70 और ‘Zee News-DESIGNBOXED’ ने 52-61 सीटें मिलते हुए दिखाया है।
Poll of Polls, massive BJP victory pic.twitter.com/7xQW5SeBXp
— Ishkaran Singh Bhandari (@ishkarnBHANDARI) March 7, 2022
Really worried for Punjab. Why people are still failing to understand bad motive of aap.
— nature (@srp579) March 7, 2022
Also concerned for UK & Goa for neck to neck fight.
70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में भाजपा को ‘ABP News-CVoter’ ने 26-32, ‘ETG Research’ ने 37-40, ‘India News’ ने 32-41, ‘India TV -Ground Zero Research’ ने 25-29, ‘India TV-CNX’ ने 35-43, ‘India Today- Axis My India’ ने 36-46, ‘News 24- Todays Chanakya’ ने 43, ‘NewsX-Polstrat’ ने 31-33, ‘Republic-P Marq’ ने 35-39, ‘Times Now-VETO’ ने 37 तो ‘Zee News-DESIGNBOXED’ ने 26-30 सीटें दी हैं।
40 सीटों वाले गोवा में भाजपा को ‘ABP Majha-C Voter’ ने 13-17, ‘ETG Research’ ने 17-20, ‘India News’ ने 13-19, ‘India TV -Ground Zero Research’ ने 10-14, ‘India TV-CNX’ ने 16-22, ‘India Today- Axis My India’ ने 16-18, ‘NewsX-Polstrat’ ने 17-19, ‘Republic-P Marq’ ने 13-17, ‘Times Now-VETO’ ने 14 और ‘Zee News-DESIGNBOXED’ ने 13-18 सीटें मिलने का अंदाज़ा लगाया है।
वहीं 60 विधानसभा सीटों वाले उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर की बात करें तो यहाँ ‘ABP Majha-C Voter’ ने भाजपा को 23-27, ‘India News’ ने 23-28, ‘India TV -Ground Zero Research’ ने 26-31, ‘India Today- Axis My India’ ने 33-43, Republic-P Marq ने 27-31 और ‘Zee News-DESIGNBOXED’ ने 32-38 सीटें दी हैं। अब देखना है कि 10 मार्च को नतीजे आने पर किसके आँकड़े कितने सटीक बैठते हैं।
No comments:
Post a Comment