पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद ‘शांतिप्रिय समुदाय’ के लोगों के जिस तरीके से पूरे देश में अशान्ति फैलाई है, उसने दूसरे समुदाय के लोगों को सोचने के लिए विवश कर दिया है। नूपुर शर्मा ने वहीं कहा था जो मुस्लिम धर्मगुरू जाकिर नाइक इस शांतिप्रिय समुदाय के सामने कह चुका है और यह किताबों में भी लिखा है। इसको लेकर आम लोगों में यह संदेश जा रहा है कि अगर नूपुर शर्मा गलत तो फिर किताब या जाकिर नाइक सही कैसे?नूपुर शर्मा के बयान के बाद कई दिनों बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा की चिंगारी उठने लगी। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर नूपुर को मारने के लिए फतवा जारी कर दिए गए। पुतले जलाए गए और ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारे लगाए गए। कई जगह हिंसक प्रदर्शन कर आगजनी-तोड़फोड़ की गई। शंका भी व्यक्त की जा रही है कि उपद्रवियों को शायद ही मालूम हो कि नूपुर ने बोला क्या है? जानमाल का काफी नुकसान हुआ। भारत तेरे टुकड़े होंगे वाली मानसिकता रखने वाले इसमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने शाहीन बाग में विरोध-प्रदर्शन के नाम पर महीनों सड़क जाम रखा था। ये लोग बोलने की आजादी के नाम पर देश विरोधी नारे लगने लगाते हैं। विरोध प्रदर्शन के नाम पर देश में हिंसा फैलाते हैं।
इस्लामिक किताबों में लिखी बात को ही बोलने को लेकर नूपुर के बहाने साम्प्रदायिक दंगे करने का असली मकसद मथुरा और काशी आदि से ध्यान हटाना है। क्योकि ज्ञानवापी में हुए सर्वे में सच्चाई सामने के बाद ओवैसी और कट्टरपंथी कहते आ रहे हैं कि "एक मस्जिद खोने के बाद और मस्जिद नहीं खोएंगे।" फिर जो नूपुर ने जो बोला अगर वह गलत है, फिर ज़ाकिर नाइक ठीक क्यों? क्यों नहीं उसका सर तन से जुदा करने की मांग हुई? क्यों नहीं उसको जेल भेजने के लिए आंदोलन हुआ? अब ब्रिटेन में इसी विषय पर निर्मित फिल्म के विरोध में किसी की आवाज़ नहीं निकल रही, क्यों? टीवी पर वकील डॉ रिज़वान अहमद ऐसे वक्ता कट्टरपंथियों को मुंह तोड़ जवाब देते हैं। सुनिए:-
इसके पहली भी यूजर्स नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर उतर मुस्लिम मौलाना जाकिर नाइक का वो वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो हदीस के हवाले से मुसलमानों के बीच कहता दिख रहा है कि पैगंबर ने 6 साल की बच्ची से शादी की थी और 9 साल की उम्र में उससे शारीरिक संबंध बनाए थे। लेकिन यही बात कहने पर नूपुर शर्मा को धमकियां मिल रही हैं। यहां आप सुनिए कि जाकिर नाइक ने क्या कहा था।
When your Zakir Naik said, About Prophet Mohammad it is religious.
— Er.Arjun Tiwari🗨️ (@arjuntiwaribjp) May 28, 2022
But, when Nupur Sharma said, it is blasphemous.#ArrestZubair #IsupportNupurSharma @NupurSharmaBJP pic.twitter.com/6tFVElWLNC
Nupur Sharma said exactly what your leader Zakir Nail said. If its hate mongering then call out your leader 1st. And if he is right, time for ghar wapsi. https://t.co/e1MRA3ky4B pic.twitter.com/a1uN5tnfOF
— Facts (@BefittingFacts) May 27, 2022
No @ranaayyub, Nupur didnt accuse anything. She didnt say that Prophet had sex with a 6 year old but 9 year old. She just quoted Hadith. You should read Hadith before accusing anyone. And if you are ashamed of what's written in it then you should raise voice against it. pic.twitter.com/aKeU8lDoaL
— Facts (@BefittingFacts) May 28, 2022
हैरानी की बात तो यह है कि यह हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो इन्हें भड़काने वाले कोर्ट पहुंच जाते हैं लेकिन किसी प्रदर्शनकारी को आगजनी और तोड़फोड़ करने या पत्थरबाजी करने से मना नहीं करते। मुस्लिम धर्मगुरु हो या औवेसी जैसे मुस्लिम नेता सभी सिर्फ भड़काने का काम करते हैं। कोई भी मुस्लिम कट्टरपंथियों को समझाने का काम नहीं करते। उन्हें नहीं समझाते कि जब तुम कहते हो कि ये देश किसी के बाप का नहीं है तो फिर अपने बाप की संपत्ति का नुकसान क्यों करते हो? कोई मौलाना या नेता मुस्लिम समुदाय के आम लोगों को ये बताने की कोशिश नहीं करता कि नूपुर शर्मा ने जो कहा है वो हमारे किताब में लिखा है और हमारे धर्मगुरु भी इस बारे में बात कर चुके हैं। ऐसे में इस शांतिप्रिय समुदाय के हिंसक प्रदर्शन ने दूसरे समुदाय के लोगों को यह विचार करने के लिए विवश कर दिया है कि आखिर ये कितने दिनों तक चलेगा?
मेरा वादा है इस ज़ुबैर को हाथरस कोर्ट घसीट कर लाऊंगा
— Deepak SHarmaa (@TheDeepak2022) June 15, 2022
मैं इसके भाइयों की तरह न पत्थर फेंक सकता
न ही देश का माहौल खराब कर सकता, लेकिन हाँ इसे जेल भिजवाऊंगा ये बात ज़ुबैर नोट कर ले✍️ pic.twitter.com/Y666SF4tGZ
"1947 में बंटवारे के समय अगर सारे मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो आज भारत अमेरिका से भी ज्यादा ताकतवर होता।"
— Ambuj Bharadwaj (@Ambuj_IND) June 15, 2022
: मोहम्मद हसन निसार , पाकिस्तानी पत्रकार
हाँ हमने थाली पीटी क्यूँकि हमें पुलिस और डॉक्टर को पीटना नहीं आता।
— ज्योति सिंह ठाकुर🇮🇳™ (@Singhjyoti_) June 15, 2022
हाँ हमने दीये जलाए क्यूँकि हमें देश जलाना नहीं आता।
समझे देशद्रोही लोगो
जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग
— Devkinandan Thakur Ji (@DN_Thakur_Ji) June 15, 2022
आज मैंने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की है,देस कि साफ हवा, पानी, खाना, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए यह कानून जरूरी.🙏🙏@narendramodi @AmitShah @myogiadityanath @AshwiniUpadhyay pic.twitter.com/Jy577PVr5J
Have you noticed how Gyanvapi and Shivling are no longer in the news ? pic.twitter.com/Y1uk12SXEj
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) June 15, 2022
अब देश भर में लोग नूपुर शर्मा के पक्ष में सामने आने लगे हैं। मंगलवार को बिहार में आरा के रमना मैदान में नूपुर के समर्थन में विशाल सभा की गई।
इस सभा के बाद रैली भी निकाली गई और कहा गया कि हमारी चु्प्पी को कमजोरी ना समझिए। इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। आरा में नूपुर के समर्थन में हुई इस रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी देखिए-
To support Nupur Sharma, Arrah Bihar
— Lala 🇮🇳 (@FabulasGuy) June 14, 2022
🔥pic.twitter.com/gSHdQ1HUAS
भारत का हिन्दू लंबी नींद से जाग रहा है
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) June 15, 2022
ना दूसरा जिन्ना बर्दाश्त होगा ना उसकी हरकतें pic.twitter.com/jOb74tAREX
For every reaction there is an equal and opposite reaction.
— Rishi Bagree (@rishibagree) June 15, 2022
They wanted Nupur Sharma’s head but end up waking up more Hindus.
This is the precise reason why yesterday everyone from their side was talking of peace and settlement.
pic.twitter.com/WwMSXaqH2y
— Manjo (@onlymanjo) June 15, 2022
हिंदुओं की हुंकार #नुपुर_शर्मा दी के समर्थन में , एक बहन ने हिंदुओं को झकझोर दिया है ऐसी एकता देखने को तरस गये थे 🙏pic.twitter.com/s55EUGpaco
— Riniti Chatterjee Pandey (@Chatterj1Asking) June 15, 2022
नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में दिल्ली से लेकर बिहार तक हर हिंदू मैदान में।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) June 15, 2022
हर हर महादेव के नारों से गूंज गया इलाक़ा pic.twitter.com/DIFCmyg6ZC
“अगर #NupurSharama को कुछ हुआ तो 100 करोड़ हिंदुओं को तुम झेल नहीं पाओगे.”- आरा में हिंदू संगठनों की चेतावनी pic.twitter.com/t9OjbtOKiH
— GIRIK indoliya (@GirikIndoliya) June 15, 2022
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) June 15, 2022
पत्थरबाजों के लिए तालियां बजाने वालों देश नहीं बचेगा तो तुम भी नहीं बचोगे. सबसे पहले वतन से वफादारी करना सीखो.
— Meenakshi Joshi 🇮🇳 (@IMinakshiJoshi) June 15, 2022
Finally, resistance on #Bengal streets. https://t.co/nWdsUYSoBZ
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) June 14, 2022
No comments:
Post a Comment