कन्हैयालाल की हत्या के बाद अब भरतपुर में भी 2 लोगों को जान से मारने की धमकी

     '10 दिन में सर तन से जुदा': उदयपुर के बाद अब भरतपुर में भी 2 लोगों को धमकी (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)
भाजपा से निलंबित चल रहीं नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में उदयपुर में कट्टरपंथियों द्वारा दर्जी कन्हैयालाल का सर कलम किए जाने की घटना के बाद अब भरतपुर (राजस्थान) में 2 और लोगों को 10 दिन में ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।
'जिसके भड़काने यानि शिवलिंग पर अभद्र टिप्पणी का जवाब इस्लामिक किताब में लिखी जिस बात को नूपुर द्वारा बोले जाने को पैगम्बर का अपमान बता देश में उपद्रव मचाया हुआ है, जुलाई 7 को News18 पर आये अपनी भोली शक्ल लिए तस्लीम रहमानी को एंकर अमिश देवगन और सुश्री सुभिहि खान द्वारा घेरे जाने पर सफ़ेद झूठ बोल अपने आपको बेगुनाह साबित करते रहे, सुभिहि ने स्पष्ट कहा "क्यों नहीं आपकी गिरफ़्तारी की मांग हो रही, नूपुर से बड़े दोषी आप हो। आपने हिन्दुओं के भगवान शिव का अपमान किया है।"(देखिए नीचे ट्वीट)  लेकिन धन के लालच में हत्या में लिप्त होने वाले सच्चाई से गुमराह हो रहे हैं कि हत्या कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, जबकि हत्या के लिए उकसाने और धन का लालच देने वाले उकसाने के बाद छुपे-छुपे फिरते हैं, इतने जीवट हो तो लोगों को उकसाकर क्यों भागते हो? सरकार को ऐसे लोगों पर किसी तरह का कोई रहम नहीं दिखाना चाहिए। इनसे कोई यह पूछे क्या दंगे-फसाद करवाकर मोदी को हटाओगे? इस तरह मोदी को और मजबूत कर रहे हो। जिन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरना चाहिए, किसी एक पर भी कोई नहीं बोलता, क्यों? किस बात के नेता हो? इनकी हिन्दू विरोधी हरकतें सदियों से सोये हिन्दुओं को जगा रहा है। देखिए ऊपर वीडियो।   

ताजा मामला भरतपुर के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमकी वाला पत्र 104 नंबर एंबुलेंस के ड्राइवर को थमाया गया था। इसमें एक किराना व्यापारी और एक सरकारी शिक्षक का नाम लिखा था। इसके साथ ही लिखा था ‘सर तन से जुदा 10 दिन के अंदर।’ दोनों ही नामों के आगे क्रॉस का मार्क बनाया गया था। ड्राइवर ने इस लेटर को पहाड़ी पुलिस को दिया, जिसके बाद दोनों ही व्यक्तियों को सुरक्षा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले में ड्राइवर मुकेश शर्मा ने पहाड़ी थाने में इस मामले में एक केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में मुकेश ने बताया है कि ये घटना 6 जुलाई 2022 की है, जब वो एंबुलेंस लेकर पहाड़ी की ओर आ रहा था। उसी दौरान अपाचे बाइक से दो लोग आए और खंजर दिखाकर कहा कि ये पर्ची ले जाकर अपने गाँव में दे दे। पुलिस को कुछ बताया तो तुझे मार देंगे। खास बात ये कि बाइक भी बिना नंबरों के थी।

अवलोकन करें:-

फिर लगी नूपुर की जीभ की कीमत 2 करोड़ रूपए : सुप्रीम कोर्ट जजों की टिप्पणी के बाद मेवात से हुआ ऐलान

NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
फिर लगी नूपुर की जीभ की कीमत 2 करोड़ रूपए : सुप्रीम कोर्ट जजों की टिप्पणी के बाद मेवात से हुआ ऐलान

क्या कहती है पुलिस

इस घटना को लेकर पहाड़ी थाने के एसएचओ शिव लहरी ने ड्राइवर मुकेश द्वारा शिकायत किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा मुकेश कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राव गाँव का रहने वाला है। पर्चियों में जिन दो व्यक्तियों के नाम हैं, उनमें एक सतीश सेठ का है और दूसरा प्रमोद मास्टर का है। ये दोनों भी राव गाँव के ही रहने वाले हैं। खास बात ये है कि दोनों ही व्यक्तियों ने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है।

No comments: