तेलंगाना में जिस प्रकार तुष्टिकरण की जहरीली गन्दी सियासत हो रही है, भाजपा और अन्य हिन्दू स्वयंसेवी संस्थाओं को शायद शर्म भी नहीं आ रही होगी। हैरानी की बात यह बिहार पर ब्लूटूथ जांचने के समाचार को चर्चा बनाने वाला हिन्दू विरोधी मीडिया भी खामोश है। हिन्दू छात्राओं की चूड़ियां, बालियां और पायल तक उतरवाई जा रही है और मुस्लिम छात्राओं के बुर्के और हिजाब की तलाशी नहीं ली जा रही है, क्या इसका नाम धर्म-निरपेक्षता है? क्या पायल, बालियों और चूड़ियों में ब्लूटूथ या नक़ल करने के लिए पर्चियां रखी जा सकती है?
कांग्रेस, टीआरएस, टीएमसी, आरजेडी जैसी तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों में मुस्लिम तुष्टिकरण की होड़ मची है। मुस्लिमों का वोट हासिल करने के लिए ये पार्टियां किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव खुद को मुस्लिम तुष्टिकरण का चैंपियन साबित करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। ताकि राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पार्टी के विस्तार को पंख लग सके। केसीआर की सरकार में मुस्लिमों को खुश करने के लिए जहां उन्हें पूरी छूट दी जा रही है और उनके निर्देशों को लागू किया जा रहा है, वहीं राजा सिंह जैसे हिन्दुओं और महिलाओं को दमन का शिकार होना पड़ा रहा है। हिन्दू विरोधी चंद्रशेखर राव हिन्दुओं को अपमानित करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं।
This happened yesterday at a Group-1 examination centre in Telangana.
— Priti Gandhi - प्रीति गांधी (@MrsGandhi) October 18, 2022
Burqa is allowed but earrings, bangles and payal must be removed. Height of appeasement. Shameful indeed. pic.twitter.com/KL10IG054M
This is how BRS & AIMIM gvt of Telangana is playing dirty appeasement politics, the price of which is being borne by the Hindus of the state! pic.twitter.com/U7kiJffpoo
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) October 18, 2022
बताया जा रहा है कि यह वीडियो तेलंगाना का है और 2 दिन पहले की है और परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों के घुसने से पहले जांच की जा रही थी!
— Ritesh Kashyap (@meriteshkashyap) October 18, 2022
खास करके सेकुलरिज्म की बात करने वाले लोग जरूर इस पर टिप्पणी करें! pic.twitter.com/ZAKgRsXyvC
पायल चूड़ी और बाली को उतारा जा रहा है, लेकिन चलता फिरता टेंट से कुछ नही होता।
— KrishnaThakur (@KrishnaSwrnkar) October 18, 2022
एक ओर सनातनी शादी शुदा महिला के सुहाग और सौभाग्य के समस्त आभूषण भी उतरवा लिए और दूसरी ओर चेहरा तक नहीं देखा। गजब का सेकुलरिज्म है।😡😡😡😡
— श्रीरामदास त्यागी 🚩🚩🇮🇳🇮🇳🙏🏻🙏🏻 (@shriramdas_551) October 18, 2022
Sistam cheng Jarurat
— Jachindra Behera (@JachindraBeher3) October 18, 2022
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेलंगाना में दो दिन पहले आयोजित Group-1 की परीक्षा के दौरान हिन्दू महिलाओं से भेदभाव करते देखा जा सकता है। परीक्षा केंद्र पर बुर्का और हिज़ाब की खुली छूट थी। सुरक्षाकर्मी बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाओं की तलाशी भी नहीं ले रही थी। उन्हें सीधे परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जा रही थी। वहीं हिन्दू महिलाओं के साथ भेदभाव किया गया। हिन्दू लड़कियों और महिलाओं की चूड़ियां,पायल और कुंडल उतरवाया गया।
तेलंगाना में Group-1 परीक्षा केंद्र में बुर्का,हिज़ाब को अनुमति मिली पर चूड़ियां,पायल तथा कुंडल उतारवा ली गईं I ऐसी तेलंगाना की जिहादी सरकार को हिन्दू विरोधी ही तो कहेंगे I
— Vijay Shankar Tiwari (@VijayVst0502) October 18, 2022
बात बात पर स्वत: संज्ञान लेने वाला सुप्रीम कोर्ट सो रहा है क्या?
— GAURAV SINGH🚩🇮🇳 (@GAURAV40200) October 18, 2022
मुझे ये बात आज तक समझ नहीं आई कि तेलंगाना में हिन्दू क्या कर रहे हैं |
— Amit Kumar (@amitkumargaur91) October 18, 2022
केसीआर के इस मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर हिन्दुओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने केसीआर को हिन्दू विरोधी बताकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि यह है भारत का तेलंगाना जहां एक ओर बुर्का में महिलाएं जा रही है। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है, दूसरी ओर हिंदू छात्राओं से चूड़ियां, कान की बालियां सारे उतरवाए जा रहे हैं। यहां तक कि महिलाओं के सुहाग के प्रतीक मंगलसूत्र को भी गले से निकलवाया गया।
तेलंगाना में Group-1 परीक्षा केंद्र में बुर्का,हिज़ाब को अनुमति मिली पर चूड़ियां,पायल तथा कुंडल उतारवा ली गईं I ऐसी तेलंगाना की जिहादी सरकार को हिन्दू विरोधी ही तो कहेंगे I
— Rohit Gupta (@Guptaofficial07) October 18, 2022
तुष्टिकरण का स्पष्ट उदाहरण ग्रुप -1 एग्जामिनेशन सेंटर तेलंगाना में जहां पर ईयरिंग, बैंगल,पायल तो निकाल दिए जा रहे है लेकिन बुर्का पहनने पे कोई रोक नहीं
— पवन गौतम (@babaganjpawan) October 18, 2022
बहुत ही शर्मनाक है ये कृत्य तेलंगाना सरकार का ।
केसीआर जी इतनी नीचे गिरकर कबतक वर्ग विशेष का तुष्टिकरण करेंगे pic.twitter.com/Uu9gyeDd01
हिंदी फिल्म का एक गाना है कि,," झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए" , और फिर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास वाली सरकार हो तो यह सब चलना ही है।
— Ravindra Kumar Tilak (@TilakRavindra) October 18, 2022
तुष्टिकरण का स्पष्ट उदाहरण ग्रुप -1 एग्जामिनेशन सेंटर तेलंगाना में जहां पर ईयरिंग, बैंगल,पायल तो निकाल दिए जा रहे है लेकिन बुर्का पहनने पे कोई रोक नहीं
— पवन गौतम (@babaganjpawan) October 18, 2022
बहुत ही शर्मनाक है ये कृत्य तेलंगाना सरकार का ।
केसीआर जी इतनी नीचे गिरकर कबतक वर्ग विशेष का तुष्टिकरण करेंगे pic.twitter.com/Uu9gyeDd01
No comments:
Post a Comment