![]() |
बीजेपी के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के मेयर बने (फोटो साभार: HT) |
BJP wins Chandigarh Mayor polls as it got total 15 votes while the AAP got 14 votes. BJP's Anup Gupta to become Chandigarh's new mayor.
— ANI (@ANI) January 17, 2023
15th vote: Chandigarh MP Kirron Kher. pic.twitter.com/P3uM0os0VK
— زماں (@Delhiite_) January 17, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुल 29 वोट पड़े हैं। यहाँ बीजेपी और ‘आप’ पार्टी के पास 14-14 पार्षद हैं, लेकिन भाजपा के पक्ष में चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का भी एक वोट गया। वहीं, कॉन्ग्रेस के 6 और शिरोमणि अकाली दल के 1 पार्षद ने इस चुनाव से दूरी बना ली थी। पिछली बार मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तीनों पदों पर बीजेपी पार्टी ने ही कब्जा किया था।
मेयर पद जीतने के बाद अनूप गुप्ता ने कहा, “मैं अपनी पार्टी लीडरशिप को धन्यवाद देता हूँ, जिसने मुझ पर अपना भरोसा जताया। मैं सदन को उसी गरिमा के साथ चलाऊँगा जैसे सरबजीत कौर ने चलाया था।”
चंडीगढ़ में मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी ने किया क़ब्ज़ा; बीजेपी के अनूप गुप्ता ने जीता मेयर पद का चुनाव @BJP4India #Chandigarh #MayorElection @AamAadmiParty pic.twitter.com/wz2745Ku8t
— AVNEESH 🇮🇳 (@AvniPandit2) January 17, 2023
चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात की गई थी। मेयर चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार अनूप गुप्ता 38 साल के हैं। वह पेशे से कारोबारी हैं। उनका मेयर बनना इसलिए अहम बताया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने बीते साल भी चुनाव जीता था। उस वक्त उन्हें डिप्टी मेयर चुना गया था। उन्हें बीजेपी सांसद किरण खेर और कई दिग्गज नेताओं का करीबी भी माना जाता है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार और बीजेपी की जीत के पीछे एक बड़ी वजह कॉन्ग्रेस के 6 और अकाली दल के 1 पार्षद का दूरी बनाना माना जा रहा है। इसकी वजह से बीजेपी की जीत की राह आसान हो गई।
No comments:
Post a Comment