गाली गलौज का ऑडियो वायरल होने पर सब इंस्पेक्टर सस्पेंड (चित्र साभार- @NCIBHQ)
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक सब इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में पुलिसकर्मी ब्राह्मण और ठाकुर के साथ बनिया समाज को खुलेआम गालियाँ दे रहा है। ऑडियो में खास तौर पर ब्राह्मणों को निशाना बनाया गया है। आरोपित सब इंस्पेक्टर का नाम दिनेश कुमार दोहरे है जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। 8 जनवरी 2023 को ललितपुर पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि मामले में जॉंच बिठा दी गई है।
26 सेकेंड के इस ऑडियो को पत्रकार शुभम शुक्ला ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वायरल ऑडियो में एक तरफ सब इंस्पेक्टर की तस्वीर है जबकि दूसरी तरफ प्रतीकत्मक चित्र है। ऑडियो में दरोगा ने खुद को SC समुदाय से बताते हुए कहा, “ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया मा$$द होते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ब्रह्मण।” ऑडियो में दूसरी तरफ वाले व्यक्ति को रजक बताया जा रहा है जो दरोगा की बातों में हाँ में हाँ मिलाता सुनाई दे रहा है।
ब्राह्मण, ठाकुर, बनिया बहुत मादर.... हैं, खासकर ब्राह्मण. ललितपुर जनपद के मडावरा तहसील में तैनाती SI का ऑडियो वायरल. सोचिए कैसी-कैसी मानसिकता के लोग हैं, इनसे क्या न्याय मिलता होगा लोगों? pic.twitter.com/SU4q3hzfNs
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) January 8, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल ऑडियो सब इंस्पेक्टर से एक व्यक्ति की हुई बातचीत का एक अंश है। बताया जा रहा है कि इसे बात करने वाले व्यक्ति ने ही वायरल किया है। ललितपुर के पुलिस अधीक्षक ने आरोपित सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार दोहरे को सस्पेंड करते हुए मामले की जाँच पुलिस सर्किल ऑफिसर (DSP) मडावरा को सौंपी है।
सोशल मीडिया पर नाराजगी साभार – @NCIBHQ पर आए कमेंट के स्क्रीनशॉट
@Uppolice @CMOfficeUP @UPGovt @PMOIndia @myogiadityanath @narendramodi जी सुनो हम किसलिए निकम्मे #जातिगत_आरक्षण जीवी नीच #भीमटे का विरोध करते हैं! इस जाती को जातिगत आरक्षण के बल पर किसी भी आशन पर बैठा दो उसकी सोच नीच ही रहेगा! @VoiceOfBrahmins @RSSorg#चमार_की_भाषा ! pic.twitter.com/eIZDxv8dKA
— Vijay kumar Jha (@vijay240383) January 8, 2023
लास्ट में बोल रहा है, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता,कानून व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
— Voice Of Brahmins (@VoiceOfBrahmins) January 8, 2023
No comments:
Post a Comment