विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार (9 मई 2023) को अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा: “मैंने, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के साथ मिलकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने हमें और हमारी फिल्मों ‘द कश्मीर फाइल्स’ और अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को बदनाम करने के इरादे से झूठे और अपमानजनक बयान दिए हैं।”
BREAKING:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 9, 2023
I have, alongwith @AbhishekOfficl & Pallavi Joshi, sent a LEGAL NOTICE to the Chief Minister, Bengal @MamataOfficial for her false & highly defamatory statements made with malafide intention to defame us & our films #TheKashmirFiles & upcoming 2024 film #TheDelhiFiles. pic.twitter.com/G2SjX67UOB
समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “पिछले कई वक्त से मैं खामोश था। कोई भी मुख्यमंत्री, चाहे वो दिल्ली के चीफ मिनिस्टर हों, या बड़े-बड़े जर्नलिस्ट हों, नेता हों, ये कभी भी उठ कर कह देते थे कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। अब मुझे लगा कि बहुत हो चुका है। जिसे भी लगता है कि यह प्रोपेंगेडा फिल्म है, वह आकर यह साबित करे कि इसमें कौन सा डायलॉग, कौन सा सीन, कौन सा फैक्ट है, जो प्रोपेगेंडा है। मैं, फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी जी अपनी तरफ से एक बहुत ही सख्त और लीगल कार्रवाई करेंगे।”
#WATCH | Yesterday Mamata Banerjee said that 'The Kashmir Files' and my upcoming film which is based on the genocide in Bengal, are propaganda. She said that BJP funds me for the films I make. We have sent a legal notice to CM Mamata Banerjee against the statements she made:… pic.twitter.com/JXGFVRoytT
— ANI (@ANI) May 9, 2023
Rather than showing what pain kashmiri pandit went through they are most concerned about ruling and giving helping hand to violence...
— Shweta Gupta🌸 (@ShwetaGup001) May 9, 2023
Be Mamata Banerjee, Mehbooba Mufti or PDP .... pic.twitter.com/qW6sPr9Ukn
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “कल (8 मई 2023) को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ और मेरी अगली फिल्म, जो बंगाल के नरसंहार पर आधारित है, उस पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुझको ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने के लिए या अगली फिल्म बनाने के लिए बीजेपी स्पॉन्सर करती है। फंड करती है। यह मेरे मन को आहत करने वाली, मेरे रोजगार को प्रभावित करने वाली और पूरी तरह से झूठ व बेबुनियाद बात है, जो पॉलिटिकल एजेंडा के तहत अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ममता जी ने कही है।”
लीगल नोटिस क्यों भेजा, इस पर बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा: “मैंने, मेरे प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल जी ने, पल्लवी जोशी जी ने तय किया है कि हम उनके (ममता बनर्जी) खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमने उनको लीगल नोटिस भेजा है। वह इस बात का जवाब दें कि उन्होंने जो बातें कहीं है, उसका तथ्य क्या है। अन्यथा यह मानहानि है। मेरी नजर में यह एक आदमी की रोजी-रोटी को प्रभावित करने के लिए गलत इरादे से दिया गया बयान है।”
विवेक अग्रिहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की सराहना की है।
No comments:
Post a Comment