क्या इकरा-मुलायम (बाएँ) की कहानी जैसा होगा सचिन-सीमा हैदर की कहानी का अंत (फोटो साभार: NBT, HT)
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का कहना है कि पबजी खेलते हुए वह नोएडा के रबूपुरा के सचिन के करीब आई। प्यार हुआ तो अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गई। अब उत्तर प्रदेश एटीएस ने उसे पूछताछ के लिए उठाया है। कहा जा रहा है कि वह गिरफ्तार की जा सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सीमा हैदर का हाल इकरा जैसा होगा? क्या सचिन के इस कथित प्रेम कहानी का अंतिम पड़ाव जेल है, जैसा मुलायम सिंह यादव के साथ हुआ था?
समाचार यह भी है कि कथित प्रेम दीवानी सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार है और भाई भी आर्मी है, जिस कारण उसके भारत आने में ISI जासूस होने की शंका को लेकर सरकार सख्ती से पूछताछ कर सच्चाई को सामने लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। दूसरे, 5 पासपोर्ट का होना, पाकिस्तानी सिम को तोडना आदि से शक की सुई घूमेगी ही। संभव है, सरकार सचिन के बैंक खाते और घर की वित्तीय स्थिति की भी जाँच कर सकती है।
सीमा एक वकील से मिलने गई थी, वकील ने ही पुलिस को टिप दी। गैरकानूनी तरीके से भारत आने के जुर्म में सीमा को गिरफ़्तार किया गया। सीमा के पास से 4 मोबाइल फोन और कई सिम भी मिले हैं। लोग कह रहे हैं कि सीमा पाकिस्तान की जासूस है।
सीमा, सचिन और सचिन के पिता से उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (Uttar Pradesh Police ATS) ने पूछताछ की। सचिन और सीमा की PUBG गेम खेलते हुए दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। मई 2023 में सीमा, दुबई और नेपाल होते हुए गैरकानूनी तरीके से भारत पहुंची। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा हैदर के भारत आने के बाद पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
#सीमा_हैदर के बच्चे "भारत माता की जय" "हिन्दुस्तान जिंदाबाद " और "जय श्रीराम" बोल रहे हैं तो सोचो उन्हें किस तरीके से Trained किया गया होगा?🤔#SeemaHaider #SachinMeena#UPPolice #Noida #NIA #UP pic.twitter.com/3CFiMam45g okk bhai a 5th pass women took flight from pakistan to nepal and made aadhar card and all the things then again goes to pakistan selling her property and came to India illegally through nepal . and also with a perfect UP accent hindi . wow what a coincident
सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर भी यही गुज़ारिश कर रहा है कि उसकी पत्नी और बच्चों को पाकिस्तान भेजा जाए। इस मामले पर दोनों देशों की जनता ने भी कई तरह की टिप्पणियां की। सीमा ने हिन्दू धर्म अपना लिया है, वो मीडिया के सामने इंटरव्यूज़ देती हैं और यही गुज़ारिश करती है कि उसे भारत में रहने दिया जाए। उन्हें पाकिस्तान दोबारा नहीं जाना है वह भारत की नागरिकता चाहती हैं और भारत में ही रहना चाहती हैं।
‘कहीं आईएसआई अपने मंसूबों में कामयाब न हो जाए’
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की बात कही है।उनका मानना है कि सीमा पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी की एजेंट हो सकती हैं। इस एजेंसी की अधितकर चालें भारत के खिलाफ रहती हैं। उसकी ये नई फितरत हो सकती है, जिसके जरिए उसने पाकिस्तानी महिलाओं का धर्मांतरण कराकर भारत भेजा हो। इसे साजिश के तहत ही देखा जाना चाहिए।
उनका कहना है कि जिस तरह से सीमा हैदर भारत आने के लिए नेपाल गई, वहां के मंदिर में शादी की और फिर धर्म परिवर्तन करके उसका प्रचार कर रही है, जिससे उससे ऊपर शक गहरा रहा है।अगर उसे पाकिस्तान वापस नहीं भेजा गया तो आईएसआई अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएगी।भारत सरकार को चाहिए कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करे।बड़ी बात ये है कि इस महिला के जाल में फंसकर सचिन भी मोहरा न बन गया हो।
सीमा हैदर की ज़ुबान में कहीं से भी पाकिस्तानी एक्सेंट नही मिलता सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि पबजी भारत में बैन है इसके बावजूद भी किस तरीके से यह लोग खेल कर ले खेला कर रहे हैं।
रमजान में नमाज पढ़ती है लेकिन उसको कोई सूरे नही याद है
गुलाम हैदर से सीमा की लव मैरिज हुई थी
हिंदी बेहतरीन बोलती है,
इश्क़ मोहब्बत की कहानी बताने से बेहतर है इस औरत की गहन जांच होनी चाहिए.. pic.twitter.com/aJHzmwq2dh
आगे चलकर कोई बड़ा खेला ना हो जाए खैर मुझे उम्मीद है कि जांच एजेंसी नजर बनाए रखेंगे
दरअसल इकरा और मुलायम सिंह यादव की कथित प्रेम कहानी भी इसी साल जनवरी में सामने आई थी। हालाँकि इस कहानी को मीडिया में उतनी फुटेज नहीं मिली, जितनी सीमा और सचिन ने खाई है। लेकिन दोनों कहानी में कई समानता है। जैसे सीमा पबजी से सचिन के प्यार में आने के दावे कर रही है, वैसे ही पाकिस्तान की इकरा जिवानी को ऑनलाइन लूडो खेलते हुए मुलायम सिंह यादव से प्यार हो गया था। वह भी नेपाल के रास्ते ही भारत में दाखिल हुई थी। जब भेद खुला तो गिरफ्तारी हुई और बाद में वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।
पाकिस्तान के हैदराबाद में रहने वाली इकरा जिवानी का कहना था कि ऑनलाइन लूडो खेलते हुए वह 2019 में बेंगलुरु में रहने वाले मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आई। दोनों लूडो गेम खेलते और बातें करते। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। 10वीं पास मुलायम सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह बेंगलुरु में एक प्राइवेट फर्म में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। वहीं इकरा अंडर ग्रेजुएट है और पाकिस्तान में कोचिंग में पढ़ाती थी। प्यार परवान चढ़ा तो मुलायम सिंह ने इकरा को नेपाल के रास्ते भारत लाने की योजना बनाई।
मुलायम इकरा को भारत लाना चाहता था। लेकिन इकरा के पास न तो पैसे थे और न ही भारत आने का वीजा। इसलिए उसने पहले तो अपने गहने बेचे फिर दोस्तों से पैसे उधार लिए। इसके बाद 19 सितंबर 2022 को इकरा अपने घर से कॉलेज के लिए निकली, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। वह पाकिस्तान से फ्लाइट पकड़कर दुबई गई और फिर वहाँ से नेपाल के काठमांडू पहुँची। यहाँ मुलायम सिंह यादव पहले ही उसका इंतजार कर रहा था। दोनों ने नेपाल में ही शादी कर ली। इसके बाद मुलायम उसे लेकर बेंगलुरु चला आया। इकरा की पहचान छिपाने के लिए मुलायम ने उसका नाम बदलकर रवा रख दिया। यही नहीं, इसी नाम से उसका आधार कार्ड बनवाकर भारतीय पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर दिया।


No comments:
Post a Comment