![]() |
NIT श्रीनगर में हिन्दू छात्र पर ईशनिंदा के आरोप के बाद प्रदर्शन (चित्र साभार- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट) |
पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान को लेकर श्रीनगर के NIT में बवाल और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपित छात्र के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपित को इंस्टिट्यूट से सस्पेंड करते हुए आने वाले सेमेस्टर के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह पूरी घटना मंगलवार (28 नवंबर 2023) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोप है कि यहाँ पढ़ने वाले एक छात्र (जो हिंदू है) ने इस्लाम के नबी पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेस्ट्स और इंस्टाग्राम पर डाला था। इसके उलट हालाँकि सोशल मीडिया पर कई लोग उस वीडियो का स्क्रीनशॉट लगा कर यह दावा कर रहे हैं कि वो वीडियो हमास के संस्थापक के बेटे का है, खुद आरोपित लड़के ने अपनी ओर से कोई बात नहीं कही है।
सोशल मीडिया में आरोपित लड़के से संबंधित जिस स्क्रीनशॉट को शेयर किया जा रहा है, उसके अनुसार इस वीडियो में हमास संस्थापक का बेटा इस्लाम के बारे में कुछ बता रहा है। कट्टर मुस्लिमों ने इसे पैगंबर मोहम्मद की आपत्ति से जोड़ दिया, ईशनिंदा का आरोप लगा दिया। ऊपर के सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपित लड़के और उसकी मुस्लिम गर्लफ्रेंड के बारे में भी लिखा गया है। नेटिजन्स इस पर भी बात कर रहे हैं कि स्थानीय कट्टर मुस्लिम भीड़ को इस बात से दिक्कत है कि एक हिंदू लड़के की गर्लफ्रेंड मुस्लिम क्यों?
So this is the video over which blasphemy drama in Kashmir is happening 😂
— PowerStar (@powerstar_dtr) November 29, 2023
Prathamesh Shinde of NIT Srinagar just shared a viral video on Instagram
I doubt he even knows Islamic Mo properly
The locals are hurt that his GF is Kashmiri 🤣
That’s the main reason for this drama pic.twitter.com/jBsHg8l9xV
So this is the video over which blasphemy drama in Kashmir is happening 😂
— PowerStar (@powerstar_dtr) November 29, 2023
Prathamesh Shinde of NIT Srinagar just shared a viral video on Instagram
I doubt he even knows Islamic Mo properly
The locals are hurt that his GF is Kashmiri 🤣
That’s the main reason for this drama pic.twitter.com/jBsHg8l9xV
Kashmiri Islamist Accounts started playing victim card and asking for kicking out of Non Kashmiri “Settlers” and called his Kashmiri GF blood dirty pic.twitter.com/RyecLWagH4
— PowerStar (@powerstar_dtr) November 29, 2023
ईशनिंदा की बात सुन कट्टर मुस्लिमों की भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में इस वीडियो को ईशनिंदा बताते हुए श्रीनगर NIT के तमाम मुस्लिम छात्र ‘लब्बैक या रसूल अल्लाह’ (रसूल अल्लाह हम तेरे लिए हाजिर हैं) का नारा लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे।
A Hindu boy studying in NIT-Kashmir is being accused of blasphemy & getting death threats.
— Mr Sinha (@MrSinha_) November 29, 2023
Local sources tell me that IsIamists are upset with him because his girlfriend is a Kashmiri Muslim. They're calling it a Bhagwa trap.
They pressurized College to suspend him &… pic.twitter.com/at86kLyH5o
Same nupur case
— THE INTREPID 🇮🇳 (@Theintrepid_) November 29, 2023
He is uploading reel of Hamas leader son - a Muslim statement reel
Not cooking up any story just quoting the facts
ये सभी प्रदर्शनकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस से आरोपित छात्र पर कड़ा एक्शन लेने की माँग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी ‘NIT चलो’ का ट्रेंड चलाया जाने लगा। इस ट्रेंड को चलाने में कुछ ऐसे वेरिफाइड हैंडल भी शामिल हैं, जो खुल कर आतंकी समूह हमास का समर्थन कर रहे हैं और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाडियों की प्रोफ़ाइल फोटो लगा रखी है।
ऊपर के सोशल मीडिया पोस्ट में आप देख सकते हैं कि लोग आरोपित हिंदू लड़के को फाँसी देने का ट्रेंड भी सोशल मीडिया पर चला रहे। NIT श्रीनगर कैम्पस में माहौल गर्म होता देख कर पुलिस ने हालात को संभाला और प्रदर्शनकरियों को समझा-बुझा कर शाँत करवाया।
BREAKING: After Nupur Sharma, radical Islamists now issue a fatwa against an NIT Srinagar student for allegedly putting up an Instagram status on Prophet Muhammad.
— Treeni (@_treeni) November 29, 2023
His personal details have been leaked; sister's photos are being morphed and posted, and he has been suspended from… pic.twitter.com/814EPym6OR
The video that the student posted has been viral since the Israel-Palestine conflict began, and almost everyone seems to have seen it.
— Treeni (@_treeni) November 29, 2023
Some also claim that the main reason for this outrage was his relationship with a Kashmiri girl, which triggered the Islamists. pic.twitter.com/f6Ev1oQ67X
मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि आरोपित छात्र के खिलाफ केस दर्ज करके जाँच की जा रही है। कार्रवाई के लिए पत्र NIT के रजिस्ट्रार की तरफ से पुलिस को दिया गया है। वहीं NIT ने आरोपित छात्र को बाकी सेमेस्टरों से अयोग्य घोषित करते हुए संस्थान से निकाल दिया है।
साल 2016 में भी NIT श्रीनगर में क्रिकेट में वेस्टइंडीज से भारत की हार पर जश्न मनाया गया था। तब कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था।
No comments:
Post a Comment