दिल्ली : मथुरा-काशी के लिए चाहिए 400 पार सीटें: हिमंता बिस्वा सरमा, असम के मुख्यमंत्री, कहा- बनेंगे भव्य मंदिर, PoK में भी दिखने लगा है तिरंगा; जिसका लाभ हिन्दुओं से अधिक मुसलमानों के पक्ष में होगा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा किया है। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि लोकसभा में एनडीए के 400 पार सीटों के लक्ष्य को प्राप्त करने का मतलब है कि अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा में भव्य मंदिरों का निर्माण किया जाएगा। हिमंता बिस्वा सरमा पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के लिए लक्ष्मी नगर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने ये बातें कही।
मोदी के 400+ सीटें मांगने की मंशा विपक्ष अच्छी तरह समझ चुका है कि 400 सीटों का क्या महत्व होता है। 400 सीटें या उसके आसपास होने से अधिकतर विपक्षियों की दुकानें और देश-विरोधियों की दुकानें बंद होने के कगार होंगी। हिन्दुओं से ज्यादा यह मुसलमानों के पक्ष में होंगी। अब तक जितनी भी योजनाएं शुरू हुई समस्त भारतवासियों के हुई है, केवल एक धर्म के लिए नहीं। मुसलमानों को मालूम होगा कि इन नेताओं ने हमें केवल वोटबैंक तक ही सीमित रखा, कभी मुख्य धारा से नहीं जुड़ने दिया। भारतीय जनसंघ से लेकर बीजेपी तक मुसलमानों को इसका डर दिखाया गया।
हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में जब भाजपा 400 के पार जाएगी तो मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनेगा और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद की जगह पर बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि मुगलों ने जो-जो कारनामे किए थे, उसमें से अभी बहुत कुछ साफ करना बाकी है। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का अपना वादा पूरा कर दिया है, इसलिए इस बार जीत भी बड़ी होनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि PoK में भी भारत का झंडा दिख रहा है, जबकि कांग्रेस के शासन में अपने जम्मू-कश्मीर में भी पाकिस्तानी झंडा दिखता था। हिमंता ने कहा कि संसद में पहले कश्मीर की चर्चा नहीं होती थी, लेकिन अब PoK में भी लोग भारत का झंडा थामे दिख रहे हैं।
दिल्ली के विकास को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा
हिमंता बिस्वा सरमा ने दिल्ली में विकास को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा। हिमंता ने कहा, “पहले दिल्ली आने पर लालकिला और कुतुबमीनार देखने के लिए बोला जाता था और अब मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए कहा जाता है, लेकिन आज जब मोहल्ला क्लीनिक देखने गया तो आश्चर्य हुआ कि अगर दिल्ली की पहचान मोहल्ला क्लीनिक है तो फिर देश का सम्मान कहाँ है? असम में हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है और दिल्ली में जब भाजपा की सरकार आएगी तो मोहल्ला क्लीनिक की बजाय यहां सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज बनाएँगे।
कांग्रेस की गोद में बैठ गए केजरीवाल
लक्ष्मी नगर में जनसभा के बाद हिमंता ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, “कभी कांग्रेस के साथ हाथ नहीं मिलाने की बात कहने वाले केजरीवाल अब कांग्रेस की गोद मे जाकर बैठ गए हैं और कांग्रेस के साथ इलू-इलू कर रहे हैं।” केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि परिवारवाद का विरोध करने वाले अरविंद केजरीवाल अब अपनी पत्नी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। केजरीवाल खुद आलीशान बँगले में रहते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो भी बोलते हैं, ठीक उसके उल्टा करते हैं और अब वह मानसिक संतुलन खो चुके हैं और जब तक वह ठीक होंगे तब तक दोबारा जेल जाने का समय हो जाएगा।
स्वाति मालीवाल को क्यों पीटा गया? उपराष्ट्रपति से कार्रवाई की माँग
इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मार-पीट के लिए केजरीवाल को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी को स्वतः संज्ञान लेकर दिल्ली के सीएम के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुनीता केजरीवाल को भी यह बताना चाहिए कि स्वाति मालीवाल की पिटाई क्यों की गई?
जब मुख्यमंत्री आवास में महिला सुरक्षित नहीं, फिर कहाँ होगी?
माना अपने वकील को राज्य सभा भेजने के लिए इस्तीफा चाहिए था, इसका ये मतलब नहीं कि घसीट-घसीट कर मारोगे या मरवाओगे। वो भी उस महिला को जो तुम्हारी एक आवाज़ पर कुछ भी किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती थी। जिस पीठ ने जमानत दी उसे केजरीवाल के criminal background को भी देखना था। दिल्ली के लोगों ने ऐसे आदमी को अपना मुख्यमंत्री चुना जिसने गणतंत्र के अवसर पर सेना भवन के पास धरने पर बैठ गणतंत्र दिवस में बाधा पहुँचाने का दुस्साहस किया था। बीजेपी को आम आदमी पार्टी में हुए सारे कांडों जैसे कोली हत्याकांड को जनता के सामने लाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment