भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की ओर से दायर मानहानि मामले में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने आतिशी से कहा है कि वो 29 जून से पहले कोर्ट में हाजिर हों। इस समन को देख AAP मंत्री ने कहा है कि उन्होंने तो पहले ही कहा था कि उनकी गिरफ्तारी के लिए प्लानिंग की जा रही है। वहीं अरविन्द केजरीवाल ने भी आतिशी के खिलाफ समन जारी देख कहा है कि अब आतिशी को गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है।
जहाँ तक गिरफ़्तारी की बात है आतिशी और सौरभ का नाम तो तिहाड़ जाते समय केजरीवाल ने लिया। उस हिसाब से शराब घोटाले में इन दोनों से भी पूछताछ होनी चाहिए। राघव चड्ढा भी पीछे नहीं। कहते हैं कि राघव के बाहर जाने का असली कारण आँखों का इलाज नहीं बल्कि पैसे को ठिकाने लगाने की शंका व्यक्त की जा रही है, सच तो पूछताछ पर ही सामने आएगा।
दूसरे, योगी के राज्य में विधायक अमानतुल्ला खान द्वारा पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कार्यवाही करने पर फरार हो गया। पेट्रोल पंप स्टाफ को मारने की धमकी देने पर पुलिस स्टाफ के साथ खड़ी है, जबकि दिल्ली विधायक फरार, मुख्यमंत्री भी बचाव में नहीं खड़ा हो रहा। आखिर योगी की पुलिस से कब तक भागेगा?
केजरीवाल पार्टी ने hit and run पालिसी पर चलते आरोप पर आरोप लगा अपने आपको कट्टर ईमानदार और कमर्ठ साबित करते रहते हैं। जबकि हकीकत एकदम उलट होती है। अक्सर ये लोग कहते रहते हैं कि बीजेपी वाले हमारी सरकार को गिराने हमारे विधायकों को इतने करोड़ दे रहे हैं, लेकिन हमारे विधायक टूटने वाले नहीं। अब जो बीजेपी नेता ने केस दर्ज किया है, इसकी माफ़ी कोर्ट की चार दीवारी तक नहीं रहनी चाहिए, आरोपित नेता के खर्चे पर किसी भी दैनिक में प्रकाशित होनी चाहिए, ताकि जनता को भी मालूम हो कि केजरीवाल पार्टी किस तरह जनता को पागल बनाती है। वैसे बीजेपी को केजरीवाल पार्टी के किसी भी नेता को पार्टी में नहीं लेना चाहिए, वरना बीजेपी का भी पतन निश्चित है।
Defamation case by BJP: Delhi Court issues summons to Atishi, says no case against Arvind Kejriwal
— Bar and Bench (@barandbench) May 28, 2024
report by @prashantjha996 #DelhiHighCourt @ArvindKejriwal @AtishiAAP https://t.co/67hJYcSTo9
ये मानहानि केस दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने उस बयान के खिलाफ किया है जिसमें आतिशी ने आरोप लगाया था कि भाजपा आम के विधायकों को पैसों का लालच दे रही है। कपूर ने ये मामला 30 अप्रैल को दायर करवाया था। इसमें कहा था आतिशी के बयान से उनकी पार्टी की छवि खराब होती है।
अपनी शिकायत में उन्होंने केजरीवाल के उस पोस्ट का भी जिक्र किया था जिसमें आप सुप्रीमो ने दावा किया था भाजपा आप के विधायकों को कॉन्टैक्ट करके 25 करोड़ के ऑफर दे रही है। वहीं आतिशी ने भी कहा था कि भाजपा ने उन्हें किसी बहुत करीबी के जरिए संपर्क किया। उस करीबी ने उनसे कहा था कि अगर राजनैतिक करियर बचाना है तो फिर भाजपा को ज्वाइन कर लो। वरना ईडी एक महीने में गिरफ्तार कर लेगी।
I had said earlier that they will arrest Atishi next. They are planning to do so now. Complete dictatorship. In completely flimsy, frivolous and false cases, they are arresting ALL leaders of AAP one by one. Every single opposition leader will be arrested if Modi ji comes back to… https://t.co/qDqV0wg03n
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 28, 2024
Kejriwal Ji, Your post shows your fear, frustration and lie. You are known for making false statements and for creating drama.
— Nishant🇮🇳 (@iNishant4) May 28, 2024
Those, who looted public money, have to go jail for sure, whether it's you, me or anyone. Coz people are choosing चौकीदार to take action on भ्रष्टाचार pic.twitter.com/4jOSbLPGwx
इसी बयान के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ। अब अरविंद केजरीवाल का इस मामले पर कहना है- “मैंने पहले कहा था कि वे अगली बार आतिशी को गिरफ्तार करेंगे। वे अब ऐसा करने इसी की तैयारी में है। पूरी तरह से तानाशाही है। पूरी तरह से तुच्छ और झूठे मामलों में, वे AAP के सभी नेताओं को एक-एक करके गिरफ्तार कर रहे हैं। अगर मोदी जी सत्ता में वापस आते हैं तो हर एक विपक्षी नेता को गिरफ्तार किया जाएगा। AAP महत्वपूर्ण नहीं है। हमारे प्यारे देश को तानाशाही से बचाना महत्वपूर्ण है।
No comments:
Post a Comment