भगवान के मिशन पर हैं मोदी और उनका कार्य पूर्ण होने तक मोदी जी नहीं हटेंगे; यह मोदी जी ने खुद कहा - विपक्ष इस खतरे की घंटी को सुन ले

सुभाष चन्द्र

भारत मंडपम में India TV के Editor रजत शर्मा के साथ इंटरव्यू के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐसा कहा जो विपक्ष के लिए एक इशारा है कि मेरे हटने की प्रतीक्षा मत करो। रजत शर्मा से जब वे 4 जून की बात कर रहे थे कि विपक्ष के लोग इसके बाद बेहाल होंगे, तब रजत शर्मा ने कहा - “आपने तो 2047 की जो बात कर दी उससे विपक्ष को लग रहा है कि मोदी जी ने तो लंबा कार्यक्रम बना दिया, क्या ये 2047 तक रहेंगे”? इस बात का जवाब जो मोदी जी ने दिया, उसे बड़े ध्यान से पढ़िए उन्होंने कहा :- 

“मेरा मानना है कि ईश्वर ने मुझे किसी विशिष्ट काम करने के लिए भेजा है; परमात्मा ने मुझे किसी purpose के लिए भेजा हुआ है, वरना मैं जिस जिंदगी से निकला हुआ हूं, मेरे यहां आने का कोई logic ही नहीं बैठा जी, कोई रास्ता ही नहीं बनता जो मुझे यहां ले आए; ईश्वर ने मुझे इस काम के लिए कहा है मुझे भेजा है, मेरा मार्गदर्शन भी वे स्वयं करते हैं, मुझे रास्ता भी वो स्वयं दिखा रहे हैं; परिश्रम, पुरुषार्थ और पराक्रम का जो जज्बा है वो भी मुझे परमात्मा की कृपा से मिलता रहता है और उसी को लेकर मैं काम करता हूं और मुझे पक्का लगता है कि विकसित भारत का 2047 का टारगेट भी ईश्वर ने ही मुझसे करवाया है और जब तक वह पूरा नहीं होगा, वो मुझे वापस नहीं बुलाएंगे और मेरे लिए दुनिया में कोई और जगह नहीं है”

लेखक 
चर्चित youtuber 

अंतिम पंक्ति में यह कहने का क्या मतलब है कि 2047 का टारगेट मुझसे भगवान ने ही करवाया है और जब तक वह पूरा नहीं होगा वो मुझे नहीं बुलाएंगे - मतलब मैं कहीं नहीं जाने वाला

क्या विशिष्ट कार्य है जिसके लिए भगवान ने उन्हें भेजा है, ये वही जानते हैं लेकिन यह विपक्ष के लिए खतरे की घंटी जरूर है

मेरे ख्याल में 4 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें मोदी के लिए दुःख पहुंचाने वाले अपशब्द बोलते हुए, उन्हें बात बात पर बेइज़्ज़त करते हुए, उनका मजाक उड़ाते हुए उस भगवान से डरना चाहिए जिसकी मोदी भक्ति करते हैं कोई ऐसे व्यक्ति को हर समय प्रताड़ित करेगा जो हर बात को सहन करता है तो निश्चित ही उसके दिल को पीड़ा तो होगी ही, लेकिन वह व्यक्ति कहेगा कुछ नहीं परंतु इतना समझ लेना चाहिए ऐसे लोगों को कि उस व्यक्ति से वे हर दिन “श्रापित” होते हैं और उसकी सजा ईश्वर उन्हें अवश्य देगा कब देगा, कहां देगा और कैसे देगा, वह ईश्वर अपने भक्त की पीड़ा समझ कर निश्चित करेगा

अब आप सोच रहे होंगे ऐसे 4 व्यक्ति कौन हैं मेरी नज़र में जिन्हें दंड मिलेगा वो है राहुल गांधी, केजरीवाल, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव इन लोगो को कालचक्र से डरना चाहिए 

कोई शक? 

“वक्त ने कभी भी उन्हें नहीं माफ़ किया, 

जिन्होंने दुखियों के अश्कों से दिल्लगी की है” 

No comments: