ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि अमेरिकी Democrats कांग्रेस पार्टी के पदचिन्हों पर चल रही है जैसे उसकी ही replica हो। कांग्रेस भारत के विरोध में खड़ी है, अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने का भाजपा और मोदी पर आरोप लगाती है, हर समय मुसलमानों का साथ देती है। वैसे ही Democrats राजनीतिक दृष्टि से भारत का विरोध ही करते हैं और मुसलमानों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ अनाप शनाप आरोप लगाते हैं। कांग्रेस और अमेरिका पाकिस्तान पर फ़िदा रहते हैं। कांग्रेस की तरह Democrats की निगाहें भी मुस्लिम वोटर पर हैं जबकि भारतीय समुदाय के Democrats को समर्थन में 19% की कमी आई है।
![]() |
लेखक चर्चित YouTuber |
उधर अमेरिका में Democrat कमला हैरिस ऐसा ही नेरेटिव डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध गढ़ रही है कि “अगर ट्रंप राष्ट्रपति बना तो संविधान ख़त्म करा देगा (abolish); ट्रंप Dictator बन जाएगा और हम सभी जेल भेज दिए जाएंगे; Oppressed classes (भारत में दलित) के अधिकार छीन लिए जाएंगे। यह हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है और हमें किसी भी हाल में ट्रंप को आने से रोकना है”।
लगता है कांग्रेस और Democrats के लिए script लिखने वाले एक ही हैं George Soros और Jinping क्योंकि इन दोनों ने पिछले चुनाव में ट्रंप को हटाने में बहुत योगदान दिया था और भारत में तो मोदी को हटाने के लिए हर चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाते हैं।
लेकिन Democrats को यह समझना होगा कि अभी अमेरिका में इतने मुस्लिम नहीं हैं कि चुनाव का रुख पलट दें जैसे भारत में 100 लोकसभा सीटों पर मुसलमान असर डालते हैं। और वैसे भी Democrats अपनी हार दीवारों पर लिखी देख रहे है। ट्रंप की जीत की संभावना 63% हैं और बिडेन की 37% थी लेकिन बिडेन के चुनाव से हटने के बाद भी कोई ऐसा नहीं है जो जीत की संभावना को ट्रंप के बराबर ले जा सके।
No comments:
Post a Comment