पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने 3 दिसंबर 2024 को बताया कि पूछताछ में राम बाबू राय ने बताया कि पप्पू यादव के सहयोगियों ने उससे संपर्क किया था। उसे 2 हजार रुपए एडवांस दिए थे और काम होने पर 2 लाख रुपए देने का वादा किया था।
धमकी देने वाला पप्पू यादव का करीबी, धमकी देने के लिए दिए गए थे दो हजार, पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया, सुरक्षा बढ़ने के लिए सांसद ने खुद रची साजिश.@PurneaSp #PappuYadav #PURNEA #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/616sDS4LtY
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 3, 2024
यह कोई नेता वेता नहीं है बल्कि मक्कार है और मक्कारी इसके अंदर कूट कूट कर भरा है।हमेशा हिंदुओं को गाली देना इसका काम रह गया है और खुद को सेकुलर बोलता है।भारत में सेकुलर का मतलब ही ऐसे लोगों ने बदल दिया है।जो जितना हिंदू को गाली देगा वह उतना बड़ा सेकुलर नेता कहलाएगा।
— Ranjit Kumar (@ranjitbrahmarsi) December 3, 2024
उसे भोजपुर जिले में पार्टी का पदाधिकारी बनाने का प्रलोभन भी दिया गया था। इसके बाद राम बाबू ने धमकी के 2 वीडियो शूट किए थे। दूसरे वीडियो को कुछ दिन बाद वायरल करने का प्लान था, लेकिन उससे पहले ही बिहार पुलिस ने उसे पकड़ लिया। राम बाबू को इन दावों की पुलिस गहराई से जाँच कर रही है।
No comments:
Post a Comment