Showing posts with label #increase security. Show all posts
Showing posts with label #increase security. Show all posts

पप्पू यादव की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए अपने ही करीबियों राम बाबू से दिलवाई गई धमकी का रचा था ड्रामा: बिहार पुलिस का खुलासा

जिस तरह अपने ही लोगों से कभी स्याही, जूता फेंकवाना, थप्पड़ मारना और पानी फेंकना आदि हरकते कर चुनावों में जनता की सहानुभूति बटोरने अरविन्द केजरीवाल की घिनौनी हरकतों को अन्य नेताओं ने भी अपनाना शुरू कर दिया है। जिसका नया उदाहरण पप्पू यादव का सामने आया है।     
लॉरेंस बिश्नोई के नाम से पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले राम बाबू राय ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बि​हार पुलिस के अनुसार उसने पूछताछ में बताया है कि अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिए पप्पू यादव ने खुद यह साजिश रची थी।

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने 3 दिसंबर 2024 को बताया कि पूछताछ में राम बाबू राय ने बताया कि पप्पू यादव के सहयोगियों ने उससे संपर्क किया था। उसे 2 हजार रुपए एडवांस दिए थे और काम होने पर 2 लाख रुपए देने का वादा किया था।

उसे भोजपुर जिले में पार्टी का पदाधिकारी बनाने का प्रलोभन भी दिया गया था। इसके बाद राम बाबू ने धमकी के 2 वीडियो शूट किए थे। दूसरे वीडियो को कुछ दिन बाद वायरल करने का प्लान था, लेकिन उससे पहले ही बिहार पुलिस ने उसे पकड़ लिया। राम बाबू को इन दावों की पुलिस गहराई से जाँच कर रही है।