गुजरात एटीएस ने संदिग्ध साइबर आतंकी जसीम अंसारी को पकड़ा। (साभार - नवभारतटाइम्स.कॉम)
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ में हैं। वे तमाम संदिग्धों की जांच में जुटी हैं। इस बीच गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुजरात एटीएस ने नाडियाद से दो युवकों को अरेस्ट किया है। एटीएस के अनुसार पकड़े गए युवकों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आधार कार्ड की वेबसाइट पर साइबर अटैक किया था। ऐसा करके उन्होंने इस अहम वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की थी। एटीएस का इनपुट मिला है कि इन युवकों ने भारत सरकार की कई वेबसाइट को टार्गेट किया था।
ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद से देशभर में छिपकर रह रहे जासूसों और जिहादियों को पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में गुजरात ATS को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात ATS ने दो साइबर आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक का नाम जसीम अंसारी बताया जा रहा है, जबकि उसके साथी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार (20 मई 2025) को जसीम अंसारी और उसके साथी को आतंकी जिहाद के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों अहमदाबाद के नडियाद क्षेत्र में रहते थे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, तब इन दोनों ने देशविरोधी ताकतों से मिलकर साइबर आतंक फैलाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही इन्होंने कई सरकारी वेबसाइटों को भी निशाना बनाया।
ગુજરાત ATSએ ઝડપ્યા બે સાયબર ટેરરિસ્ટ.
— NewsCapital Gujarat (@NewsCapitalGJ) May 20, 2025
જેહાદી માનસિકતા ધરાવતા આ બે આતંકીઓએ ભારતીય વેબસાઈટને નિશાન બનાવી.#GujaratATS | #CyberTerrorist | #Website pic.twitter.com/Opuvo6m4Ei
यूट्यूब से सीखी हैकिंग
एटीएस की गिरफ्त में आए शख्स की पहचा जसीम अंसारी के तौर पर हुई। एटीएस ने अंसारी और उसके भाई को अरेस्ट किया है। एटीएस के मुताबिक इन पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत विरोधी ग्रुप में जुड़कर सरकारी वेबसाइट टार्गेट करने का आरोप है। एटीएस के अनुसार यूट्यूब और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मैट्रिक पास दोनों साइबर आतंकी ने हैकिंग सीखी थी। एटीएस अब यह पता लगाएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का कोई डेटा पाकिस्तान से साझा किया गया है या फिर नहीं। दोनों आरोपी गुजरात के नडियाद के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, दोनों आतंकी सिर्फ 10वीं पास हैं, लेकिन उनकी सोच जिहादी है और वे भारत विरोधी संगठनों से जुड़े हुए हैं। यह भी पता चला है कि इन दोनों ने यूट्यूब और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से हैकिंग सीखी थी और फिर भारत में रहकर ही साइबर अपराधों को अंजाम देने लगे थे।
देश विरोधी कृत्य का आरोप
एटीएस के अनुसार जसीम अंसारी को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। उसने और अपने दोस्त के साथ मिलकर देश विरोधी कृत्य को अंजाम दिया है। एटीएस के अनुसार तमाम गैजेट्स और तकनीकी जांच भी की जा रही हैं। इसमें पता किया जा रहा है अंसारी किस प्रकार के लोगों के संपर्क में था। गुजरात एटीएस की यह भी पता कर रही है कि इस गतिविधि में कितने लोग शामिल थे। क्या कोई बड़ा रैकेट देश विरोध गतिविधियों को संचालित कर रहा था?
No comments:
Post a Comment