मध्य प्रदेश : इंदौर में लव जिहाद की फंडिंग करने वाला कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी उर्फ़ ‘अनवर डकैत‘ ही नहीं, उसके दोस्त-रिश्तेदार भी फरार : हिंदू महिलाओं को फँसाकर कराता था धंधा; महिला वर्ग खामोश क्यों?

                                        अनवर कादरी प्रोफाइल फोटो (साभार : Bhaskar)
मध्य प्रदेश साबित कर रहा कांग्रेस का हिन्दू विरोधी और मुस्लिमपरस्त चेहरा। कांग्रेस नेता 
अनवर कादरी उर्फ़ ‘अनवर डकैत‘ के अलावा अन्य राज्यों में कांग्रेस खुद इन आरोपों को साबित करती रही है। वैसे तो पाकिस्तान, फिलिस्तीन और अब ईरान के लिए उपजा प्रेम मुस्लिम तुष्टिकरण का सबूत दे रहा है। इजराइल ने आम नागरिकों पर बमबारी नहीं की जबकि हमास और ईरान द्वारा आम नागरिकों पर बमबारी की जा रही है। लेकिन कादरी के इस घिनौने काम पर कांग्रेस में महिला वर्ग की चुप्पी को क्या समझा जाए?   

इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर पहले से ही 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जानलेवा हमला, डकैती, बलवा, अवैध हथियार रखना और जमीन कब्जा करना शामिल है। अनवर कादरी और उसका भाई साल 2011 में जानलेवा हमले के आरोप में एक-एक साल की सजा भी काट चुके है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘लव जिहाद’ के लिए फंडिंग करने के गंभीर आरोप के बाद से कादरी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की है और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर पुलिस को खुली छूट देते हुए कादरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और उस पर बुलडोजर कार्रवाई की भी आशंका जताई जा रही है।

आरोपों का पुलिंदा और पुलिस की दबिश

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी, जिसे ‘अनवर डकैत‘ के नाम से भी जाना जाता है, ‘लव जिहाद’ के मामले में आरोपित बनने के बाद से अपने परिवार समेत फरार है। अनवर कादरी मुस्लिम लड़कों को हिंदू युवतियों को फँसाने के लिए पैसे देता था।

पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार उसके संभावित ठिकानों, घर और ससुराल पर दबिश दे रही है, लेकिन अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कादरी के घर पर ताला लगा हुआ है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अनवर कादरी पर सिमी (Students Islamic Movement of India) से जुड़े होने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि कादरी ने कई प्लॉट और मकानों पर जबरदस्ती कब्जा किया है।

मंत्री ने दोहराया कि कादरी जैसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त सजा मिलेगी।

वहीं, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया है कि उन्होंने संभाग आयुक्त को कादरी की पार्षदी खत्म करने के लिए पत्र लिखा है, और जल्द ही उसकी पार्षदी समाप्त कर दी जाएगी।

इसके अलावा, ‘लव जिहाद’ की फंडिंग के मामले में भी उस पर गहन जाँच चल रही है। जाँच पूरी होने के बाद उस पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शहर में कई जगहों पर अनवर कादरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इंदौर के राजवाड़ा पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने अनवर कादरी का पुतला फूँका। करणी सेना ने आरोप लगाया कि कादरी ‘लव जिहाद’ को फंडिंग करता है, उसने कई हिंदू परिवारों को धमकाया है और अवैध वसूली के मामलों में उसका नाम दर्ज है।

दोस्त-रिश्तेदार भी फरार

मध्यप्रदेश के इंदौर में हिंदू युवतियों से रेप और लव जिहाद के मामले के आरोपित अनवर कादरी की तलाश अभी जारी है। इसी बीच अब पता चला है कि उसके घरवाले और दोस्त भी घर छोड़कर भाग गए हैं।

अवलोकन करें :-

‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ के लिए भारत को ‘कुर्बान’ करना चाहती हैं सोनिया गाँधी, चाहती हैं इजरायल-ईरा

महिला विरोधी कांग्रेस की काली करतूत : लव जिहाद को हो रही फंडिंग : हिंदू लड़कियों को फँसाओ, उनसे नि

कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी की खोज में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। इसी क्रम में बाणगंगा और सदर बाजार थाने की पुलिस शनिवार (21 जून 2025) को संयुक्त रूप से अनवर के दोस्त और रिश्तेदारों के घर पहुँची तो घर में ताला लगा हुआ था।

बाणगंगा पुलिस के अनुसार अनवर कादरी ने आरोपित अल्ताफ और साहिल को हिंदू लड़कियों को फँसाकर उनसे शादी करने और फिर उन्हें देह व्यापार में लगा देने के लिए फंडिंग की है। 13 जून को पुलिस ने अल्ताफ और साहिल शेख को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि अनवर कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन और देह व्यापार कराने के लिए कहा था, जिसके लिए कादरी ने अल्ताफ को एक लाख और साहिल को दो लाख रुपए भी दिए थे।

इस मामले में जब पुलिस एक-एक कर भिस्ती मोहल्ला, मूसाखेड़ी और सदर बाजार में उसके दोस्तों के घर गई तो देखा कि उनमें से एक भी घर पर नहीं थे, सभी के घरों में ताला लगा हुआ था।

No comments: