प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभार : Grok)
ट्रंप ने इन खबरों को ‘फेक न्यूज‘ बताते हुए CNN और The New York Times पर निशाना साधा है।
सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि ईरान ने जो अमेरिका पर हमला किया वह पहले से ही सुनियोजित था। अगर सुनियोजित नहीं होता अमेरिका ईरान को उन हमलों का जवाब देता। शंका है कि अमेरिका ने इजराइल को धोखा दिया है जिसे इजराइल समझ नहीं पाया। परमाणु बनाने का सामान तो ईरान पहले ही कहीं दूसरी जगह पहुंचा चुका था। शायद इसी वजह से कल तक ईरान में सत्ता परिवर्तन की बात बोलने वाला क्यों बोल रहा है कि सत्ता परिवर्तन नहीं करना था। दरअसल चर्चा है कि Operation Sindoor पर cease fire पर कई ट्रम्प ने यू टर्न लिया।
खुफिया रिपोर्ट का दावा – ठिकानों को पूरी तरह नहीं उड़ाया गया
ट्रंप का जवाब – ‘फेक न्यूज फैलाई जा रही है’
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 25, 2025
रिपोर्ट में सामने आई नई जानकारियाँ
- ईरान ने हमलों से पहले 400 किलो यूरेनियम कहीं और भेज दिया था।
- सैटेलाइट तस्वीरों में ‘फ़ोर्डो’ के बाहर 16 ट्रक देखे गए, जो कदाचित यूरेनियम को गुप्त जगहों पर ले गए।
- फ़ोर्डो’ ठिकाना पहाड़ों के नीचे बना है, जिसे बंकर बस्टर बम से भी पूरी तरह नष्ट करना मुश्किल है।
हमले में इस्तेमाल हुआ भारी हथियारों का जखीरा
वहीं, जनरल डैन केन इस मिशन के मेन लीडर थे। जनरल ने कहा कि ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुँचाया गया है, लेकिन आखिरी हिसाब लगाना अभी बाकी है।
No comments:
Post a Comment