डोनाल्ड ट्रंप की गोद में बैठ असीम मुनीर ने भारत को दी ‘न्यूक्लियर हमले’ की गीदड़भभकी, कहा- आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएँगे: सिंधु पर बाँध बना तो 10 मिसाइल मारेंगे

भूखे-प्यासे पाकिस्तान में जनता रोटी को तरस रही और हुक्मरान परमाणु बम का ख्वाब देख रहे हैं। कुछ दिनों पहले भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान बीच बचाव के लिए अमेरिका से भीख माँग रहा था। अब पाकिस्तानी का सेना प्रमुख डोनाल्ड ट्रंप की गोद में बैठकर भारत को गीदड़भभकी दे रहा है। वो भी न्यूक्लियर हमले की।

जिस तरह ट्रम्प और मुनीर की बीच खिचड़ी पक रही है, देखना यह है कि कौन किसको लेकर डूबेगा? एक का डूबना पक्का है। एक भी वर्षों से एक कहावत चलती आ रही है कि गरीब की जोरू को हर कोई भाभी बनाता आया है।   

पाकिस्तान और अमेरिका के हुक्ममारों को नहीं मालूम कि भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खतरों का खिलाडी है। मोदी को दी जाने वाली धमकी उग्र बनाती है। हर धमकी मोदी के लिए सफलता की सीढ़ी का काम करती है। अभी हाल में दुनिया ने देख भी लिया। आतंकी हमला का पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। दूसरे, जिस अमेरिका के आगे दुनियां झुकती है लेकिन मोदी एक चट्टान बन खड़े हैं। मुनीर तो बिन बुलाए पाकिस्तान पहुँच गया लेकिन मोदी को डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा से भारत वापस जाते हुए अमेरिका होकर जाने को कहा था। मोदी ने डिप्लोमेटिक तरीके से मना कर दिया। टैरिफ की धमकी भी मोदी पर बेअसर हो रही है। पाकिस्तान को नहीं मालूम कि उसके नुक्लिएर भारत के मुकाबले बहुत हलके हैं। पाकिस्तान के नुक्लिएर भारत में ज्यादा नुकसान नहीं कर पाएंगे लेकिन भारत के नुक्लिएर दुनियां के नक़्शे से पाकिस्तान का नाम गायब कर देगा। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी यही बात कह चुके हैं। जब कारगिल युद्ध के दौरान के जब अमेरिका द्वारा पाकिस्तान की नुक्लिएर धमकी के जवाब में कहा था कि "पाकिस्तान सवेरे का सूरज नहीं देखेगा।"     

मुनीर ने क्या कहा?

द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी दौरे पर पहुँचे मुनीर ने एक डिनर पार्टी में गीदड़भभकी देते हुए कहा कि भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान के अस्तित्व को खतरा हुआ तो वो इस क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देगा। मुनीर ने कहा, “हम एक परमाणु राष्ट्र हैं, अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएँगे।” माना जा रहा है कि यह अमेरिकी धरती से किसी तीसरे देश को पहली परमाणु धमकी है।

पाकिस्तान द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। मुनीर ने इस पर भी जहर उगला है। मुनीर ने इस फैसले से 25 करोड़ लोगों को भुखमरी का खतरा बताया है। मुनीर ने कहा, “हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइलों से तबाह कर देंगे।” मुनीर ने कहा, “सिंधु नदी भारत की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमें मिसाइलों की कमी नहीं है, अल्हम्दुलिल्लाह।”

मुनीर ने खुद ही कर दी पाकिस्तान की बेइज्जती

मदरसे में पढ़े और कट्टर इस्लामिक विचारधारा को मानने वाले मुनीर ने खुद ही पाकिस्तान की बेइज्जती भी कर दी है। पाकिस्तान की भूखी-नंगी हालात को मुनीर से बेहतर कौन जानता होगा। उसके उदाहरण भी वैसे ही है।

मुनीर ने कहा, “भारत एक चमचमाती हुई मर्सिडीज़ है जो फेरारी की तरह हाईवे पर आ रही है। हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?”

पाकिस्तान खुद को सड़क छाप, टक्कर मारने वाले गुंडे से ज्यादा क्या ही समझेगा। दुनिया जानती है कि पाकिस्तान का ‘डंप ट्रक’ अब बिना पेट्रोल, बिना ड्राइवर और बिना ब्रेक के खाई में गिर चुका है। मुनीर ये मत भूलना कि भारत की मर्सिडीज दौड़ती रहेगी और पाकिस्तान का ट्रक कबाड़ में ही बिकेगा।

यह बात भी साफ है कि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल को ना सुनने का भी मन बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि अब कोई न्यूक्लियर धमकी नहीं सुनी जाएगी।

मुनीर ने अपने दौरे के दौरान अमेरिकी राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय से भी मुलाकात की। इस दौरान मुनीर ने अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के निवर्तमान कमांडर जनरल माइकल कुरीला के सेवानिवृत्ति समारोह और एडमिरल ब्रैड कूपर के कार्यभार ग्रहण समारोह में भी हिस्सा लिया है।

No comments: