स्वाती मालीवाल (बाएँ), केजरीवाल (बीच में), मुहम्मद जुबैर (दाएँ), (साभार : livetrends, lallantop, Timesnow)
अपनी छोटी सी कार और छोटा सा घर दिखाकर कि मैं इसी कार में चलूंगा, मैं इसी घर में रहूंगा अब वह शीशमहल से कम की बात ही नहीं करता, क्योंकि अब उसे हराम का खाने की आदत पड़ गई है, उसे भी पता है ऐसा कोई कानून नहीं है कि इस पर कोई कानूनी कार्यवाही हो सके, पहले दिल्ली को लूटा अब पंजाब को यह सब आपिये मिल कर लूट रहे है, दिल्ली में यमुना सफाई के नाम पर अरबों रुपए खा गया उससे हर राज्य में चुनाव लड़ प्रधानमंत्री बनने के सपने पहले दिन से देख रहा हैं। लेकिन इसी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल जिसकी दिल्ली के शीश महल में पिटाई की थी, तभी से वह केजरीवाल के लिए सिर दर्द बन बेनकाब कर इसी का नहीं बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी का राजनीतिक जीवन समाप्त करने में पीछे नहीं हट रही। केजरीवाल और इसकी पार्टी भूल गयी कि औरत का इन्तेक़ाम बहुत खतरनाक होता है।
राजनीति और सोशल मीडिया का रिश्ता हमेशा दिलचस्प रहा है। यहाँ बहसें मिनटों में ट्रेंड बन जाती हैं। कुछ ऐसा ही इन दिनों देखने को मिला राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल और Alt News के सह-संस्थापक मुहम्मद जुबैर के बीच, जब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित ‘शीशमहल 2.0’ को लेकर दोनों के बीच X (पहले ट्विटर) पर जुबानी जंग छिड़ गई। यह विवाद दिल्ली से लेकर पंजाब और चंडीगढ़ की सियासत तक चर्चा का विषय बन गया है।
‘दिल्ली से भी शानदार शीशमहल 2.0’: स्वाति मालीवाल
विवाद की शुरुआत 31 अक्टूबर को हुई, जब स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि दिल्ली का ‘शीशमहल’ खाली करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अब पंजाब में ‘दिल्ली से भी शानदार शीशमहल’ तैयार करवा लिया है। मालीवाल ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में मुख्यमंत्री कोटे की 2 एकड़ जमीन पर बनी एक आलीशान 7-स्टार सरकारी कोठी केजरीवाल को मिल गई है।
दिल्ली का शीश महल ख़ाली होने के बाद अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीश महल तैयार करवा लिया है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 31, 2025
चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में CM कोटे की 2 Acre की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी अरविंद केजरीवाल जी को मिल गई है।
कल अंबाला के लिए घर के सामने से सरकारी हेलीकॉप्टर में… pic.twitter.com/Vy1MfMGkt1
स्वाती मालीवाल ने सीधे तौर पर पंजाब सरकार पर एक व्यक्ति (केजरीवाल) की सेवा में लगने का आरोप लगाया। स्वाती मालीवाल ने यह भी कहा कि केजरीवाल अंबाला जाने के लिए इसी घर के सामने से सरकारी हेलीकॉप्टर में बैठे और फिर पंजाब सरकार का प्राइवेट जेट उन्हें पार्टी के काम से गुजरात ले गया। मालीवाल के इन दावों ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया।
दावे झूठे और तस्वीर पुरानी: जुबैर का पलटवार
Hello @SwatiJaiHind, The Google map screenshot you are showing is of a building next to the Haryana Agricultural Minister office. Also, The building wasn't built now but has been there for years. Here are Google images of that building from 2013-2024.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 31, 2025
Also, Not sure How you got… pic.twitter.com/l2Xv9kHpKV
‘झूठा प्रचार’ और ‘सच का पर्दाफाश’: मालीवाल का जवाबी हमला
Hello @SwatiJaiHind, The Google map screenshot you are showing is of a building next to the Haryana Agricultural Minister office. Also, The building wasn't built now but has been there for years. Here are Google images of that building from 2013-2024.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 31, 2025
Also, Not sure How you got… pic.twitter.com/l2Xv9kHpKV
So called fact checker @zoo_bear worked overtime trying to prove that the Chandigarh’s lavish bungalow being used by Kejriwal ji is some random building.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 1, 2025
Do read this Indian Express report that exposes his FAKE PROPAGANDA!
He should now delete his tweet and apologise for… pic.twitter.com/SPZ110yEyp
स्वाती मालिवाल के और आरोप
Sheeshmahal 2.0 #Expose
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 1, 2025
चंडीगढ़ में SheeshMahal सिर्फ़ केजरीवाल जी का नहीं है…
मनीष सिसोदिया जी - बंगला नंबर 960, सेक्टर 39
सत्येन्द्र जैन - बंगला नंबर 926, सेक्टर 39
ये सेक्टर 39 की वो बड़ी बड़ी आलीशान कोठियाँ हैं जहां सरकार के मंत्री रहते हैं।
इसके अलावा चंडीगढ़ में…
बिना विधायक कैसे मिला केजरीवाल को ‘शीशमहल 2.0’: स्वाती मालीवाल
#WATCH | Delhi: Rajya Sabha MP Swati Maliwal says, "Arvind Kejriwal had to vacate his Sheesh Mahal in Delhi on public orders. So now he has had the Punjab government build him a Sheesh Mahal 2.0 in Chandigarh. In Sector 2, Chandigarh, there's a huge, luxurious palace built on two… pic.twitter.com/bvbjqRoYVX
— ANI (@ANI) November 1, 2025
No comments:
Post a Comment