मोहम्मद जुबैर को नाबालिग से रेप और धर्मांतरण मामले में किया गिरफ्तार (साभार: Dainik Bhaskar)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में तमंचे की नोक पर रेप और धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है। मोहम्मद जुबैर ने 16 साल की नाबालिग लड़की को फँसाया और डेढ़ साल तक लगातार रेप किया। साथ ही मस्जिद के चंदे से 20 लाख रूपए का लालच देकर पीड़िता के पूरे परिवार पर धर्मांतरण का दबाव भी बनाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मझौला थाना क्षेत्र स्थित ढक्का निवासी नाबालिग युवती ने रेप और धर्म परिवर्तन मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया कि पीड़िता के घर के सामने रहने वाले जुबैर ने अपनी बहनों की मदद से नाबालिग को फँसाया।
पीड़िता के पिता की गैर मौजूदगी में जुबैर घर पर आया करता था। तब नाबालिग और उसके परिवार को धर्मांतरण का दबाव बनाया करता था। पीड़िता का आरोप है कि जुबैर ने नाबालिग को कमरे में बंद करके रेप भी किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।
जुबैर ने तमंचे के नोक पर बार-बार नाबालिग से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि वह पूरे परिवार को मस्जिद के चंदे से 20 लाख रूपए और मकान देने का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था।
दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन करने तथा जान से मारने की धमकी देने का 01 आरोपी गिरफ्तारः-#MoradabadPolice#UPPInNews#UPPolice pic.twitter.com/AMgpq7m25L
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) January 12, 2026
जुबैर ने पीड़िता की माँ को भी अपनी तरफ कर लिया। पीड़िता की माँ की मदद से पूरे परिवार को डरा-धमकाकार रखता था। पीड़िता के भाई-बहनों और पिता को भी धर्म परिवर्तन करवाना चाहता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित जुबैर और पीड़िता की माँ को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी चार आरोपितों की तलाश जारी है।
No comments:
Post a Comment